Monday, 1 December 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

NEXA के 10 साल होने पर मारुती सुजुकी ने Grand Vitara PHANTOM BLAQ Edition लॉन्च किया – साथ में वेंटिलेटिड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स

NEXA के 10 साल होने पर मारुती सुजुकी ने Grand Vitara PHANTOM BLAQ Edition लॉन्च किया - साथ में वेंटिलेटिड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स
NEXA के 10 साल होने पर मारुती सुजुकी ने Grand Vitara PHANTOM BLAQ Edition लॉन्च किया - साथ में वेंटिलेटिड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स

Grand Vitara PHANTOM BLAQ:  भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने NEXA प्लेटफॉर्म के 10 साल पुरे होने पर ग्रैंड विटारा का लिमिटेड एडिशन फैंटम ब्लैक लॉन्च किया है। हाल ही में कंपनी की तरफ से एसयूवी ग्रैंड विटारा का नया एडिशन पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह ब्लैक फिनिश नेक्सा की ‘रिफाइंड सोफिस्टिकेशन’ और ‘अंडरस्टेटेड एलीगेंस’ की फिलॉसफी को दिखता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कौनसे है फीचर्स?

इस Grand Vitara PHANTOM BLAQ में कंपनी की तरफ से कई तरह के फीचर्स दिए गए है। इसमें शैंपेन गोल्‍ड एसेंट, पैनोरमिक सनरूफ, मैट ब्‍लैक रंग के साथ वेंटिलेटिड सीट्स, रिमोट एक्‍सेस, 22.86 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, कनेक्‍टिड कार फीचर्स, छह एयरबैग, ईएसपी, ईबीडी, एबीएस, हिल होल्‍ड जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं

इस Grand Vitara PHANTOM BLAQ Edition के इंटीरियर में कंपनी ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इस SUV के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में पहले की तरह लेदरेट से ढका एक ऑल-ब्लैक केबिन मौजूद है जो शैंपेन गोल्ड ट्रिम के साथ आता है।

इंजन की ताकत

कंपनी की तरफ से यह स्पेशल एडिशन केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड अल्फा+ वेरिएंट में उपलब्ध हुआ है , जिसमे टोयोटा-सोर्स्ड 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है जिसे 16 बीएचपी की पावर और 141 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस कार को हाइब्रिड तकनीक से युक्त किया है साथ ही इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन को दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

क्या कहना है कंपनी का?

कंपनी के मार्केटिंग और सेल्‍स के एसईओ पार्थो बैनर्जी ने कहा कि NEXA के 10 साल पुरे होने पर Grand Vitara PHANTOM BLAQ  एडिशन लॉच करते होते कहा ये कार ग्राहकों को विशेष रूप से तैयार की गई है जो हमारी इनोवेशन के लेके निरंतर प्रतिबद्धता को दिखता है। ये कार SUV रूप में पेश की गई है जो गाहको के प्रति असाधारण प्रदर्शन दिखती है, साथ ही समझदार गाहको की जीवनशैली के साथ पूरी तरह मेल खाती है। 

Grand Vitara PHANTOM BLAQ Edition का किनसे होगा मुकाबला?

कंपनी ने ग्रैंड विटारा को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट की कार सीधा मुकाबला कई तरह की गाड़ियों से है जैसे Kia Seltos, Honda Elevate, Hyundai Creta, Tata Harrier, Mahindra Scorpio, MG Hector जैसी एसयूवी के साथ होगा।

NEXA के 10 साल होने पर मारुती सुजुकी ने Grand Vitara PHANTOM BLAQ Edition लॉन्च किया - साथ में वेंटिलेटिड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स

NEXA के 10 साल होने पर मारुती सुजुकी ने Grand Vitara PHANTOM BLAQ Edition लॉन्च किया – साथ में वेंटिलेटिड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स

सुरक्षा पर फोकस

मारुती सुजुकी ने इस कार की सुरक्षा पर ध्यान दिया जिसके तहत कंपनी ने इसमें ईएसपी, एबीएस विद ईबीडी, छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

ग्रैंड विटारा की बिक्री

मारुती सुजुकी भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी की ग्रैंड विटारा ने मात्र 32 महीनों में 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है, साथ यह कार मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में कंपनी के लिए एक मजबूत स्तंभ के साथ विश्वनीय कार बन गई है।

बुकिंग शुरू, कीमत जल्द सामने आएगी

यह New Grand Vitara PHANTOM BLAQ Edition की बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है। फ़िलहाल इस कार की सभी नेक्सा शोरूम पर बुकिंग शुरू हो गई है। यह कार Alpha+ Strong Hybrid वेरिएंट पर आधारित है, हालाँकि इस कार की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

निष्कर्ष

मारुती सुजुकी ने Grand Vitara PHANTOM BLAQ Edition एक शानदार कार लांच की है। नेक्सा प्लेटफार्म पर Grand Vitara एक स्टाइलिश और शानदार डिज़ाइन वाली कार है। यह Mid-Size-Suv सेगमेंट की कार है जो आपकी यात्रा को सुरक्षित और विश्वास के साथ पूरा करती है। यह भारतीय परिवार के लिए एक भरोसेमंद कार है।

डिस्क्लेमर: इस लेख को हमने जानकारी देने के लिए लिखा गया है। यदि आप भी कार खरीदने की सोच रहे हो तो पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलर से पूरी जानकारी प्राप्त करें और कार की कीमते और फीचर्स समय के अनुसार बदलते रहते है।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *