Gmail New Feature 2025: Gmail आज के समय प्रमोशनल मेल, ऑफर्स और न्यूजलेटर्स जैसे कार्यो में रोजाना उपयोग होती है। हालाँकि Gmail Inbox में रोजाना इतने मेल्स भर जाते है कि जरूरी मेल को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब ऐसी समय नहीं होगी, क्योंकि Google की तरफ एक खबर आई है जिससे इस समस्या से राहत मिल सकती है। गूगल ने हल ही में एक नया ईमेल सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट फीचर लॉन्च किया है। Google का यह नया फीचर आपके Gmail इनबॉक्स को साफ-सुथरा और व्यवस्थित करने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा में पढ़ाई करने का खर्च कितना है? जानें Bachelor और Master डिग्री की पूरी फीस डिटेल्स
इस फीचर की सहायता से यूजर्स किसी भी वेबसाइट, ब्रांड या न्यूजलेटर के ईमेल अनसब्सक्राइब कर सकता है, यह अनसब्सक्राइब की प्रकिया सीधा Gmail App के माध्यम से हो पायेगी। इस फीचर से पहले किसी भी वेबसाइट या मेल को खोलकर अनसब्सक्राइब करना पड़ता था। इस तरह से समय अधिक लगता था लेकिन अब यह काम मात्र एक टैप में कर पाएंगे।
Gmail New Feature – एक क्लिक में मिलेगा अनचाहें मेल से छुटकारा
Google New Feature 2025 की सहायता से उसेर्स पहले से सब्सक्राइब्ड सभी तरह के Emails को एक ही जगह से मैनेज कर पायेगा। इस फीचर का उपयोग करते हुए यूजर्स न्यूजलेटर्स, ऑफर मेल, ब्रांड अपडेट्स या ब्लॉग्स के जितने भी Email होंगे, उन सभी को एक क्लिक में डिलीट या अनसब्सक्राइब कर सकते है। इससे User का Gmail Storage खाली रह पायेगा और जितने भी जरुरी मेल्स आपको आसानी से मिल पाएंगे। इस गूगल नई फीचर में यूजर्स अपनी इच्छा अनुसार किसी खास कंपनी के सभी मेल्स को एक साथ डिलीट करने का विकल्प चुन सकता है।
Gmail में कहां मिलेगा Manage Subscriptions Feature?
इस फीचर का उपयोग करने के लिए User को सबसे पहले अपने Gmail App को ओपन करें। फिर जीमेल के ऊपर से बाईं ओर दिए गए तीन लाइनों वाले मेन्यू पर क्लिक करें। इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको नया सेक्शन “Manage Subscriptions” दिखाई देगा। इस विकल्प में उन सभी वेबसाइट्स और ब्रांड्स की लिस्ट देख पाएंगे, जितने मेल्स सब्सक्राइब किये है सभी दिख जाएंगे। अब आप आराम से किसी भी ईमेल सर्विस को सिर्फ एक क्लिक में अनसब्सक्राइब कर सकते हैं और आप इस तरह अनचाहे ईमेल से छुटकारा पा सकते हैं।
Gmail New Feature के अलावा इन 3 तरीकों Gmail Inbox खाली करें
1. कैसे करें बड़ी अटैचमेंट वाली फाइल को डिलीट?
यदि आपके इनबॉक्स में बड़ी अटैचमेंट फाइल है तो उसे डिलीट कर सकते है। डिलीट करने से पहले चेक कर लें कि बड़ी अटैचमेंट फाइल आपके लिए जरूरी तो नहीं है। इन फाइल्स को डिलीट करने से आपका इनबॉक्स में काफी मात्रा स्पेस खाली हो जायेगा। इसके लिए आपको सर्च के एडवांस सर्च में जाना होगा, फिर आपको जितनी साइज की फाइल डिलीट करनी है वह साइज एंटर करना है और अटेचमेंट वाले मेल्स को सेलेक्ट करके डिलीट कर सकते है।
2. टैब के सभी मैसेजेज डिलीट कर दें
Gmail ने ईमेल को 3 हिस्सों प्राइमरी, सोशल और प्रमोशनल में बांटा है। इसमें अलग-अलग कैटेगरी के मेल्स आते रहते है। इसमें सोशल और प्रमोशनल मेल्स अधिकतर किसी काम के नहीं होते हैं। इनको एक साथ डिलीट कर सकते है। इसके लिए अपने इनबॉक्स में जाएं और सोशल टैब क्लिक करें।
जीमेल सर्च के नीचे दिए टैब में सभी इमेल्स को सेलेक्ट करने का बॉक्स दिया गया होगा और एक साथ सेलेक्ट (Select all conversations in Promotions/Social) करके डिलीट कर सकते है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Cars in India November 2025: नवंबर में ऑटो मार्केट में धमाल मचाने आ रही हैं ये तीन सस्ती कारें, जाने कीमत और फीचर्स
3. किसी एक तारीख के मेल्स को करें डिलीट
अगर आपको किसी एक तारीख के मेल्स को डिलीट करना है तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको एडवांस सर्च में जाना होगा। फिर आपको डेट सेलेक्ट करनी होगी। इसके बाद आपके सामने उसी तारीख के सभी मेल्स आ जाएंगे। फिर इन्हें एक साथ आप डिलीट कर सकते हैं।


