Friday, 14 November 2025
Trending
एजुकेशन

Canada Study Cost 2025 : कनाडा में पढ़ाई करने का खर्च कितना है? जानें Bachelor और Master डिग्री की पूरी फीस डिटेल्स

Canada Study Cost
Canada Study Cost (Photo: Freepik)

Canada Study Cost: विदेश में पढ़ाई-लिखाई करने के लिए उच्च स्तर का बैंक बैलेंस होना जरूरी है। विदेश में कई तरह के खर्चे लगते है जैसे ट्यूशन और रहने-खाने का। इन सब पर बहुत अधिक पैसा खर्च होता है।

Cost of Studying in Canada for Indian Students: आज के समय हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए इंडियन स्टूडेंट्स सबसे आगे रहते है ऐसे में इनका पसंदीदा देश कनाडा है। यह एक खूबसूरत देश है जहाँ पर लाखों झीलों, घने जंगलों और टोरंटो-वैंकूवर जैसे बड़े शहर मौजूद है। कनाडा में तकरीबन चार लाख से अधिक भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।इन छात्रों की पढ़ाई के साथ अन्य दूसरे खर्चे भी होते है।

हालाँकि इन छात्रों की संख्या कोविड महामारी खत्म होने के बाद तेज़ी से बड़ी है। भारतीय छात्र कई वजहों से कनाडा में हायर एजुकेशन के लिए जाते है लेकिन इन सब में दो वजह मुख्य है, जिनमें से पहली वजह यह मौजूद टॉप यूनिवर्सिटीज और दूसरी वजह डिग्री के बाद छात्रों को मिलने वाला वर्क परमिट है।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Lite First Look: दिल जीतने वाला डिजाइन और धांसू फीचर्स, देखें फर्स्ट लुक

ApplyInsights Data के अनुसार Canada Study Cost 

हम सभी को पता होना चाहिए कि कनाडा में पढ़ने के लिए कितना खर्चा होता है? कनाडा में अभी वापस से ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी कि है जो अकेडमिक ईयर 2025-26 से लागू हुई है। कनाडा के अप्लाईबोर्ड ने फीस में बढ़ोतरी की है। ApplyInsights data के अनुसार कनाडा में बैचलर्स कोर्स की औसतन वार्षिक ट्यूशन फीस 42,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 26.50 लाख रुपये) की गई है। यह फीस अकेडमिक ईयर 2024-25 की तुलना में ये 4% बढ़ाई गई है। ऐसे में इस खूबसूरत देश में अब मास्टर्स कोर्सेज करने वालो की ट्यूशन फीस 3% बढ़ाई है, जो बैचलर्स फीस के मुकाबले कम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कितनी फीस लगाती है कनाडा में UG-PG की?

कनाडा में UG-PG कोर्स की फीस अलग-अलग है। यहां पर UG (बैचलर्स) डिग्री करने चार साल का समय लगता है और PG (मास्टर्स) डिग्री करने में दो साल का समय लगता है। यदि कोई छात्र कनाडा से चार साल के लिए UG कोर्स करता है, तो  उसको सिर्फ ट्यूशन फीस के तौर पर ही 1,77,000 कनाडाई डॉलर (1.12 करोड़ रुपये) खर्च करने होंगे। इसके यदि छात्र PG डिग्री के लिए कनाडा जा रहा है, तो आपके 50,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 32 लाख रुपये) खर्च होंगे। PG कोर्स की यह पूरी दो साल की है।

Canada Study के दौरान रहने-खाने पर कितना पैसा खर्च होगा?

कनाडा में ट्यूशन फीस के साथ अन्य करके भी लगते है। अभी के समय कनाडा में रहने का खर्च भी काफी अधिक हो गया है। कनाडाई सरकार ने यह होने वाले रहने के खर्च पर ध्यान देते होते हुए 2025 से ही स्टडी परमिट के लिए होने वाली जरूरी सेविंग लिमिट बढ़ाकर 22,895 कनाडाई डॉलर (लगभग 14.50 लाख रुपये) कर दिया।यहां के कई शहर छात्रों के रहने के मामले में काफी महंगे है।

कनाडा का वैंकूवर शहर छात्रों के रहने के लिए सबसे महंगा शहर है। यदि छात्र यहां पर वन-बेडरूम अपार्टमेंट में बैचलर्स की पढ़ाई के लिए लेता है और वह पढ़ाई के लिए चार साल रुकता है, तो उसे किराये के तौर पर करीब 70 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : कनाडा के मेडिकल कॉलेज की फीस सुनकर हैरान रह जाएंगे! भारत से कितना महंगा है? जाने फीस में कौन है नंबर 1

रहने-खाने के मामले में कनाडा के दूसरे शहर भी काफी महंगे है इसमें से टोरंटो, विक्टोरिया और ओटावा शामिल है। इसके अलावा रेजिना और सेंट जॉन जैसे शहरों में भी प्रतिवर्ष किराया 10% बढ़ रहा है। ऐसे में कनाडा में अभी के समय एक विदेशी छात्र के रहने-खाने का एक महीने का खर्च करीब 65 हजार से 1.50 लाख रुपये के बीच आता है। हालाँकि यह खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि छात्र कि लाइफस्टाइल (Lifestyle) किस तरह की है।

यदि आपका बजट 1 करोड़ से अधिक का है, तो आपको कनाडा में पढ़ाई करने का सोचना चाहिए। इसके साथ आप यदि UG डिग्री के लिए कम से कम 70 से 80 लाख रूपये का खर्च आएगा।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *