
YouTube Hype Feature: यूट्यूब ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘Hype’ रखा है। यह फीचर छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को आगे बढ़ने में सहयता करेगा। आइये जानते है YouTube Hype Feature के बारे में साथ इससे क्रिएटर्स को कैसे फायदा होगा।
यूट्यूब ने छोटे क्रिएटर्स का ध्यान रखते हुए दुनिया में एक नया ‘Hype’ नाम से फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर को पेश करने का मकसद अपने छोटे और उभरते हुए कंटेंट क्रिएटर्स को आगे लाना है। क्योंकि इन छोटे और उभरते हुए कंटेंट क्रिएटर्स को अक्सर बड़े चैनलों की भीड़ में पहचान नहीं मिल पाती है। जानिए YouTube Hype Feature से जुड़ी जानकारी।
क्या है YouTube Hype Feature?
इस फीचर के माध्यम से दर्शक अपने पसंदीदा छोटे क्रिएटर्स को हाइप कर सकते हैं। यह Hype Feature जिन चैनलों के 5 लाख से कम सब्सक्राइबर हैं उनके वीडियो को हाइप किया जा सकता है। यूजर इसका का इस्तेमाल सप्ताह में तीन वीडियो तक हाइप कर सकता है।
जिस वीडियो पर हाइप मिलता है उसे पॉइंट्स दिए जाते है और हाइप वीडियो YouTube के Explore सेक्शन में बने एक खास लीडरबोर्ड पर दिखने लगते हैं।
YouTube Hype Feature से छोटे क्रिएटर्स को मिलेगा फायदा
इस फीचर के लॉंच होने से जिन छोटे चैनलों को हाइप मिलेगा उनको ज्यादा बूस्ट दिया जाएगा। जिससे वह बड़े चैनलों से मुकाबले करने के लिए तेजी से आगे आ सके। कंपनी के अनुसार जिन वीडियो को Hype मिलेगा उनको एक खास Hyped बैज भी दिखाई देगा।
दर्शकों को मिलेगा खास रिवॉर्ड
जो दर्शक लगातार वीडियो पर हाइप करते रहते है उन्हें हर महीने Hype Star Badge भी मिलेगा और कोई वीडियो लीडरबोर्ड के ऊपर दिखाई देता है तो उस दर्शक को नोटिफिकेशन भी मिलेगा।
नया टूल्स क्रिएटर्स के लिए
कंपनी के अनुसार अब YouTube Studio में क्रिएटर्स को Hype Card मिलेगा। इसमें देख पाएंगे कि उनके वीडियो को कितने हाइप पॉइंट्स मिले है साथ ही सप्ताह में वीडियो कि कितनी प्रगति हुई देख पाएंगे।
कैसे देख पाएंगे हाइप वीडियो?
YouTube के इस फीचर में एक नया फ़िल्टर भी दिया गया है, जिसमे सिर्फ व्ही वीडियो देख सकेंगे जिनको किसी ने दूसरों हाइप किया है। अलग फ़िल्टर देने से छोटे क्रिएटर्स को और ज्यादा एक्सपोज़र होने का मौका मिलेगा साथ उनके वीडियो तक अधिक मात्रा में दर्शक पहुंच पाएंगे।
YouTube की प्लानिंग
कंपनी ने बताया कि अबू शुरआत कि है साथ ही आने वाले समय में कंपनी गेमिंग, स्टाइल जैसे अलग-अलग कैटेगरी के लिए स्पेशल लीडरबोर्ड लाने की प्लानिंग है। साथ ही YouTube पेड हाइप की भी टेस्टिंग कर रही है जिससे आगे चलकर क्रिएटर्स को अतिरिक्त कमाई का मौका मिल सके।
YouTube का राजस्व बढ़ाने पर फोकस
कंपनी इस फीचर को सिर्फ दर्शकों की भागीदारी तक ही सीमित नहीं रखना चाहता। आने वेले समय में इस Hype Feature को मोनेटाइज करने की प्लानिंग है। मतलब, क्रिएटर्स भविष्य में अधिक मात्रा में हाइप खरीदना चाहते है तो पैसे देने होंगे। जिससे YouTube को कमाई करने का मौका मिलेगा।
नया मौका मिलेगा छोटे क्रिएटर्स को
YouTube Hype Feature के पेश होने से छोटे क्रिएटर्स को शानदार मौका मिलेगा। पहले छोटे क्रिएटर्स को पहचान मिलना मुश्किल हो रहा था। इस फीचर के माध्यम से YouTube अपने दर्शकों को मौका दे रहा है कि वे खुद से तय करें अगला YouTube Star कौन होगा।
YouTube Hype Feature की ग्लोबल लेवल पर एंट्री
YouTube ने इस फीचर को 2024 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इसकी टेस्टिंग तुर्की, ताइवान और ब्राजील पहले ही चुकी थी। इन देशो में मात्र 4 हफ्तों में 5 मिलियन से ज्यादा बार Hype किया गया। साथ ही कंपनी ने AI आधारित टूल्स, ऑटो डबिंग, डिजिटल गिफ्ट्स जैसे फीचर्स भी लॉन्च किए हैं। यह फ़ीचर अब तक अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, कोरिया, इंडोनेशिया और भारत सहित 39 देशों में उपलब्ध है।
निष्कर्ष
YouTube Hype Feature भारत सहित 39 देशों में लाइव हो चुका है और लाखों छोटे क्रिएटर्स को बड़े चैनलों के बराबर खड़े होने का मौका मिला है। यह फीचर पूरी तरह टेस्ट करने के बाद अघिकतर देशों पेश किया गया है। आने वाले समय में इस लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ जाएगी।