Monday, 1 December 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

Yezdi Roadster 2025: टेस्टिंग के दौरान दिखा नया डिजाइन और नए फीचर्स, 12 अगस्त को लॉच होगी

Yezdi Roadster 2025: टेस्टिंग के दौरान दिखा नया डिजाइन और नए फीचर्स, 12 अगस्त को लॉच होगी
Yezdi Roadster 2025: टेस्टिंग के दौरान दिखा नया डिजाइन और नए फीचर्स, 12 अगस्त को लॉच होगी

Yezdi Roadster 2025: भारत में Yezdi मोटरसाइकिल्स भारत में अपनी प्रसिद्ध क्रूजर बाइक Yezdi Roadster को नए अवतार में बाजार में उतारने के लिए तैयार है। तह बाइक बाजार में 12 अगस्त 2025 को आएगी। इस बार कंपनी ने इसके डिज़ाइन और लुक्स में परिवर्तन किया है, जिससे यह पहले से अधिक अच्छे लुक में दिखेगी।

कंपनी इस बाइक को सबसे पहले 2022 की शुरुवात में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय से इस  बाइक ने अपनी परफॉरमेंस से सभी फैंस बना दिया था। अभी जो बाइक के टेस्ट  म्यूल फोटो आये है उनके अनुसार बाइक की डिज़ाइन में कर तरह के चंगेस किये गए है।

यह भी पढ़ें: अब झंझट खत्म, Gmail खुद डिलीट करेगा बेकार ईमेल

डिज़ाइन और लुक में किया खास परिवर्तन

यह बाइक लांच से पहले देश की सड़कों पर टेस्टिंग के लिए स्पॉट की गई है, जिसमें पता चला इसके डिजाइन और लुक्स में पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा परिवर्तन किया गया है। इसके कुछ परिवर्तन नीचे दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • नया टेल सेक्शन
  • शॉर्ट रियर फेंडर्स
  • रिफ्रेश्ड टर्न इंडिकेटर्स
  • नई सीट डिज़ाइन और कलर स्कीम

परफॉर्मेंस और इंजन में क्या बदलाव

Yezdi Roadster 2025 परफॉर्मेंस को पहले से अधिक अच्छा करने का प्रयास किया गया है। इस बाइक में 334cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाने की उम्मीद है। साथ इसके फ्यूल मैपिंग और गियर रेश्यो में कुछ परिवर्तन करके इसकी स्मूथ और पावर डिलीवरी को और सुधारा गया है।

  • टॉर्क: लगभग 28.2 Nm
  • इंजन पावर: करीब 29.5 bhp
  • 6-स्पीड गियरबॉक्स

बाइक का सस्पेंशन और ब्रेकिंग

इस बाइक में सस्पेंशन सेटअप पहले से अच्छा हो गया है। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स मिलते हैं। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो फ्लोटिंग कैलिपर के साथ दिया गया है।

Yezdi Roadster 2025: टेस्टिंग के दौरान दिखा नया डिजाइन और नए फीचर्स, 12 अगस्त को लॉच होगी

Yezdi Roadster 2025: टेस्टिंग के दौरान दिखा नया डिजाइन और नए फीचर्स, 12 अगस्त को लॉच होगी

Yezdi Roadster 2025 के फीचर्स पहले से अधिक स्मार्ट

इस अपडेटेड Yezdi Roadster 2025 में कंपनी ने बहुत सारी फीचर्स शामिल किये है, यह सारे फीचर्स पहले से ज्यादा स्मार्ट होंगे, जिससे बाइक पहले से अधिक अच्छा कंट्रोल होगा। नई फीचर्स जैसे:

  • USB चार्जिंग पोर्ट
  • नया LED लाइटिंग सिस्टम
  • डुअल चैनल ABS
  • नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

बाइक लवर्स का फीडबैक

भारत में Yezdi बाइक के फैंस बहुत है। इस फैंस में बाइक लेके बहुत जबरदस्त खुशी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर फैंस ने अलग-अलग तरह की स्पाई इमेज वायरल कर चुके है। सभी को अपडेटेड Yezdi Roadster 2025 बाइक की लॉन्चिंग का इंतजार है।

Yezdi New Roadster का मुकाबला

Yezdi New Roadster बाइक को भारत में 350 cc की क्षमता के साथ रोडस्टर बाइक के रूप में लॉन्च किया है। बाजार इस बाइक का मुकाबला कई बाइक्स के साथ है लेकिन सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्‍ड की मीटिऑर और होंडा सीबी 350 जैसी बाइक्‍स के सा‍थ होगा।

कितनी कीमत हो सकती है बाइक की?

इस बाइक में पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में ज्यादा फीचर्स और पावर दिया जा रहा है। इसी को ध्यान रखते हुए अपडेटेड बाइक के अंदर कीमत पहले के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। फिलहाल इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये है।

निष्कर्ष

Yezdi Roadster 2025 बाइक को कंपनी 12 अगस्त 2025 को लॉन्च करेगी। यह बाइक अपने पुराने वेरिएंट से अपडेटेड रहेगी, जिसके अंदर पहले से मौजूद डिजाइन से कई तरह के चंगेस किए गए हैं।  बाइक अपने फैंस को पहले से ज्यादा दीवाना बना सकती है। बाइक को लेकर इसके फैंस में काफी ज्यादा क्रेज है। लॉन्चिंग के बाद बाइक की कीमत में जो परिवर्तन होगा उसका पता चल पायेगा। बाइक लेने से पहले इसकी पूरी जानकारी डीलरशिप या ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त करें, और ही  साथ में टेस्ट ड्राइव जरूर लेवे।

यह भी पढ़ें: करोड़ कारें बेचकर ऑटो कंपनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *