Sunday, 14 September 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

जब बात हो सुरक्षा की तो टाटा हैरियर ईवी सबसे आगे

जब बात हो सुरक्षा की, तो टाटा हैरियर ईवी सबसे आगे
जब बात हो सुरक्षा की, तो टाटा हैरियर ईवी सबसे आगे (Photo: bncap)

जब बात हो सुरक्षा की तो टाटा हैरियर ईवी सबसे आगे,  भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित गाड़ी बन चुकी है। हैरियर ईवी को इसी महीने 2 जून को लांच किया गया था और भारत-NCAP ने 24 जून को इसकी टेस्ट क्रश रिपोर्ट जारी की। टाटा मोटर्स की गाड़ियां अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है इसी को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी की सेफ्टी पर पूरा ध्यान दिया, इस गाड़ी ने भारत-NCAP में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सेफ्टी में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त की। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अलग-अलग तरह से टेस्ट की जाती है

अब आपको विस्तार से टाटा हैरियर ईवी के बारे में बताते हैं, यह एक स्वदेशी इलेक्ट्रिक SUV है जिसे 64 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से एक बैरियर से हिट किया जाता है और साइड से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से टक्कर मार जाती है, वही 29 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पोल साइड इम्पैक्ट टेस्ट किया जाता है इस टेस्ट के दौरान टाटा हैरियर टीवी को बाहरी तौर पर नुकसान दिखा लेकिन सेफ्टी फीचर्स ने ऑक्युपेंट को नुकसान होने से बचा लिया |

हैरियर ईवी को किस कैटेगरी में कितने पॉइंट्स मिले

अभी लॉन्च हुई टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक गाड़ी को भारत-NCAP में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है जिसमें यह गाड़ी एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) दोनों कैटेगरी में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। हैरियर.ev ने AOP कैटेगरी में 32 में से 32 अंक और COP कैटेगरी में 49 में से 45 अंक प्राप्त किए हैं तथा फ्रंटल और साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 16 में से 16 अंक प्राप्त किए हैं |

जब बात हो सुरक्षा की, तो टाटा हैरियर ईवी सबसे आगे

जब बात हो सुरक्षा की, तो टाटा हैरियर ईवी सबसे आगे (Photo: bncap)

20+ सेफ्टी फीचर्स हैरियर ईवी में

हम आपको बता दे यह गाड़ी टेस्ट प्रेस डबिंग में फाइव स्टार प्राप्त करने के साथ में अन्य सेफ्टी फीचर्स को भी पूरा फोकस किया गया है इस SUV में  लेवल 2 ADAS है इसमें 20 + पिक्चर शामिल है जैसे कि एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों और वाहनों के लिए ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग. हैरियर.ev में सात एयरबैग (जिसमें एक नी एयरबैग भी शामिल है), AVAS, ESP के साथ i-VBAC, ऑटो हेडलैम्प्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग,  और SOS कॉलिंग भी शामिल हैं |

प्राइस और बुकिंग डिटेल टाटा हैरियर ईवी की

फ़िलहाल अभी टाटा हैरियर ईवी  के रियल व्हील ड्राइव वैरियेंस की कीमतों का खुलासा किया गया है यह कीमत २। 49 लाख  रुपये ( Adventure 65 की एक्स शोरूम प्राइस) से लेकर 27.49 लाख रुपये (Empowered 75 वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस) तक होगी। किस टीवी के क्वॉड व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत खुलासा 27 जून को किया जाएगा और आने वाली 2 जुलाई से टाटा हैरियर ईवी की बुकिंग शुरू होगी |

हैरियर ईवी की ऑफ‑रोडिंग ताकत

हैरियर ईवी का प्रदर्शन 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में हुआ था, जिसमें इसका ऑफ रोडिंग प्रदर्शन भी दिखाया गया था, टाटा मोटर्स का कहना है इसके कठिन ट्रेन मोड (Terrain Modes) डीसेंट कंट्रोल्स और ट्रांसपेरेंट मोड (transparent mode) इत्यादि को खास ऑफ रोडिंग प्रेमियों के लिए बनाया गया है।

इसके अलावा हाल ही में केरल के एलीफेंटरॉक पर जाकर इस गाड़ी का ऑफ रोडिंग टेस्ट किया गया जिसमें यह steep climb (34° gradient) और rocky terrain आसानी से पार कर सकती है।

मुकाबला

इसका मुकाबला ईवी क्षेत्र में Mahindra XUV 9e से है। हैरियर ईवी का मुख्य फोकस भारतीय रोड टेस्ट ऑफ रोडिंग के ऊपर है जबकि दूसरी ईवी गाड़ियों का अधिकांश फोकस शहरी उपयोग पर है।

निष्कर्ष: यह पोस्ट में दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के अनुसार है। कार की असल विशेषताएं, कीमतें और वेरिएंट डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही सुनिश्चित करें। हमेशा कोई भी वाहन खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव और पूरी जानकारी लेना जरूर ले।

 

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *