एजुकेशन

भारत में एआई इंजीनियर का काम क्या होता है? कितनी मिलती है सैलरी!

भारत में एआई इंजीनियर का काम क्या होता है? कितनी मिलती है सैलरी
भारत में एआई इंजीनियर का काम क्या होता है? कितनी मिलती है सैलरी

आज के समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) भारत समेत विश्व में बहुत ज्यादा डिमांड में है। एआई की मदद से हर देश में बड़े -बड़े बदलाव आ रहे है आज के समय में भारतीय युवा एआई में जाना चाहता है लेकिन उनको ज्यादा जानकारी नहीं है।  देश में बहुत सी सॉफ्टवेयर कम्पनीज है जो एआई इंजीनियर की वेकन्सी निकलती है। हर दिन भारतीय युवा गूगल में सर्च करते है भारत में एआई इंजीनियर का काम क्या होता है, कितनी मिलती है सैलरी, एआई इंजीनियर कैसे बने, तो आइये समझते है एआई इंजीनियर के बारे में।

किस तरह के होते हैं AI Engineer?

एआई इंजीनियर का काम मशीन लर्निंग (Machine Learning), डीप लर्निंग (Deep Learning), और अन्य एआई तकनीकों का उपयोग करना होता है जिससे वह ऐसी तकनीक विकसित करता है जिससे मानवीय जीवन सरल और सूंदर बन सके। आज के समय में एआई तकनीक का उपयोग बहुत जगह किया जाता है जैसे

  • स्वचालित वाहन
  • वर्चुअल असिस्टेंट जैसे कि एलेक्सा और सिरी
  • हेल्थकेयर सेक्टर में 
  • ई-कॉमर्स सेक्टर में 
  • वित्तीय कार्य में

एआई इंजीनियर बनने के लिए जरुरी योग्यताएं

एआई इंजीनियर बनने के लिए छात्र की कंप्यूटर साइंस, डाटा साइंस और मैथ्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ तकनिकी ज्ञान में जावा (Java), सी++ (C++), पायथन (Python) और आर (R) जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओ का ज्ञान महत्वपूर्ण होता हैं।

कितनी मिलती है सैलरी?

भारत में आज के समय एआई इंजीनियर का कार्य बहुत तेजी से बढ़ रहा रहा है जिससे यहां नोकरियां बढ़ रही है इसके साथ अच्छे कर्मचारी के साथ-साथ अच्छी सैलरी की भी जरूरत होता है। शुरुआत में  AI इंजीनियर को भारत में हर साल 6-10 लाख रूपये मिलते सकते है फिर जैसे-जैसे कार्य करने का अनुभव बढ़ेगा सैलरी भी बढ़ती रहती है मध्यम स्तर के AI Engineer की सैलरी लगभग10-20 लाख प्रति वर्ष के बीच हो सकती है। कुछ बड़ी कम्पनीज में यहां सैलरी करोड़ो रुपयों में जाती है।  एआई कार्य में सैलरी कर्मचारी के अनुभव के हिसाब से बढ़ती है। लेकिन यहां सैलरी हर शहर के हिसाब से कम ज्यादा होती है।

भारत में एआई इंजीनियर का काम क्या होता है? कितनी मिलती है सैलरी

भारत में एआई इंजीनियर का काम क्या होता है? कितनी मिलती है सैलरी

AI इंजीनियर का कोर्स कहां से करे?

सरकारी कॉलेज

  1. दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
  2. IISC बेंगलुरु – भारतीय विज्ञान संस्थान
  3. IIT हैदराबाद
  4. IIT बेंगलुरु
  5. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
  6. यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी), कानपुर
  7. IIT जोधपुर
  8. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, भरतपुर
  9. केरल डिजिटल विज्ञान नवाचार और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, तिरुवनंतपुरम
  10. IIT  दिल्ली

क्या अंतर है एआई और मशीन लर्निंग में?

बहुत से लोग मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एक समझते है लेकिन ये दोनों एक नहीं है , दोनों कार्य अलग-अलग तरह का होता है। AI का मतलब है हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर होता है जो देश-दुनिया से संपर्क बनाते है जिसमे मशीन लर्निंग सहित कई तरह के मॉडल का उपयोग किया जाता है।  मशीन लर्निंग का उपयोग किसी खास तरह के पैटर्न का डाटा पता लगाने के लिए किया जाता है उस पैटर्न में क्या-क्या है  उसकी हर तर्क डिटेल्स निकली जाती है जबकि मशीन लर्निंग का कार्य एआई के अंदर आ सकता है।  एआई में मशीन लर्निंग से अलग तरह का कार्य होता है।

AI प्रोफेशन में हायर करने वाली टॉप कंपनियां

  • Google
  • Microsoft
  • Apple
  • Amazon
  • Facebook
  • Samsung
  • Netflix
  • Intel
  • OpenAI
  • Tesla
  • Baidu
  • DeepMind
  • Salesforce
  • Uber AI
  • Adobe
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Siemens
  • IBM
  • Nvidia

निष्कर्ष

भारत में एआई इंजीनियर का काम क्या होता है इस बारे में पोस्ट लिखा है आज के समय एआई का उपयोग हर सेक्टर में होता है जिससे एआई इंजीनियर की जरूरत होने लगी है।  इस सेक्टर में अच्छी सैलरी के साथ-साथ अच्छा कौशल विकास भी होता है जिससे अनुभव बढ़ने के साथ हमारी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहती है।

हमने इस पोस्ट के माध्यम से एआई इंजीनियर के बारे में बताया है। हमे उम्मीद है आपको हमारे पोस्ट पसंद आएगा।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *