Monday, 1 December 2025
Trending
टेक्नोलॉजी

SBI Auto Sweep 2025: SBI ने कस्टमरों को दिया तोहफा, ऑटो स्वीप के बदले नियम ,अब मिलेगा FD जैसा ब्याज सेविंग अकाउंट में

SBI Auto Sweep 2025: SBI ने कस्टमरों को दिया तोहफा, ऑटो स्वीप के बदले नियम ,अब मिलेगा FD जैसा ब्याज सेविंग अकाउंट में
SBI Auto Sweep 2025: SBI ने कस्टमरों को दिया तोहफा, ऑटो स्वीप के बदले नियम ,अब मिलेगा FD जैसा ब्याज सेविंग अकाउंट में

SBI Auto Sweep 2025: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने आपके लिए बड़ी खुशखबरी दी है, SBI ने ऑटो स्वीप के नियमों में बदलाव किये है। बैंक ने ऑटो स्वीप की लिमिट बड़ा है। पहले बैंक अकाउंट में 35,000 रूपये से अधिक पैसा जमा हो तब जाके ऑटो स्वीप की सुविधा थी। लेकिन अब बैंक ने लिमिट बढ़ाकर 50,000 रूपये तक कर दिये है, अब 15,000 रूपये बड़ा दिये है। अब 50,000 रूपये से अधिक जमा होने पर अतिरिक्त पैसे FD में जमा हो जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सभी बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर भी पोस्ट करके जानकारी दी। इस नए नियम से बैंक के ग्राहकों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। अब ग्राहकों को मल्टी डिपॉजिट ऑप्शन के लिए बैंक खाते में अधिक पैसे रखने पड़ेंगे। हालाँकि सभी बैंक एमओडी या ऑटो स्वीप के लिए अलग-अलग लिमिट रखते हैं।

SBI Auto Sweep स्कीम क्या है?

SBI बैंक ने ऑटो स्वीप की एक स्कीम निकली है, जिसका कार्य सेविंग अकाउंट को FD से जोड़ने का होता है। बैंक ने फिक्स की गई रकम से ज्यादा आपके अकाउंट में पैसे की लिमिट बढ़ती है, तो ज्यादा पैसे को FD में बदल जायेगा। आपको जब पैसों की आवश्यकता होती है, तब ये पैसा आपके सेविंग अकाउंट में वापिस आ जाते है और यह पैसों आपको अधिक ब्याज के साथ मिलते है। इस स्कीम में आपको सेविंग अकाउंट से ज्यादा FD में ब्याज अधिक मिलता है। 

Auto Sweep SBI Bank में किस तरह कार्य करता है?

SBI बैंक के अकाउंट में पैसा जमा करवाने की एक लिमिट होती है, आप अगर उस लिमिट से ज्यादा पैसा जमा करवाते हो तो आपका अतिरिक्त पैसा FD में जमा हो जाता है। लेकिन जब आपके अकाउंट में पैसा कम हो जाता है, तो SBI बैंक द्वारा रिसर्व स्वीप को चालू किया करते है। इसमें FD से बचत खाते में आवश्यक पैसे भेजे जाते है, इससे ग्राहक को अतिरिक्त पैसों में अधिक ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें जब पैसों की जरूरत होती है, तब आप काम में ले सकते हो। इसलिए SBI ने यह योजना शुरू की है।

SBI Auto Sweep के लाभ क्या है?

बैंक इस ऑटो स्वीप के कई तरह के लाभ बताये है जो निम्न है –

  1. SBI की इस स्कीम का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है, इसे सिंगल व्यक्ति, जॉइंट और नाबालिग नाम पर भी खोल सकते है। 
  2. इसमें रिटर्न भी बढ़ता है और इसमें तीन माह के बाद या कम्पाउंडिंग के हिसाब से मिलता है। 
  3. आप इमरजेंसी में FD को तोड़कर पैसे निकल सकते है, लेकिन आपको को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। 

SBI के इस स्कीम के बाद आपके अकाउंट में अतिरिक्त पैसा ऑटो स्वीप में डालेंगे, और ऑटो स्वीप की लिमिट को बड़ा दिया जायेगा।

क्या यह स्कीम नाबालिगों के लिए उपलब्ध है?

MOD Account में किसी भी व्यक्ति, सयुक्त खाते या नाबालिग के नाम पर खोले जाते है। हर एक ऑटो स्वीप खाते की काम से कम अवधि 1 साल की होती है हालाँकि किसी तरह की जरूरत होने पर इसे समय से पहले बंद किया जा सकता है। इसमें ब्याज तिमाही या चक्रवृद्धि आधार पर दिया जाता है हालाँकि समय से पहले निकलवाने पर कुछ जुर्माना लगाया जाता है। 

निष्कर्ष

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने आपके लिए बड़ी खुशखबरी दी है, SBI Auto Sweep के नियम में बदलाव किये है। इसमें  ऑटो स्वीप की लिमिट बड़ा दी गई है, जिससे अब ग्राहक को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी साथ पहले अधिक अब रिटर्न मिलेगा। बैंक की इस स्कीम का फ़ायदा सभी लोग ले सकते है। इसमें खाता जॉइंट और नाबालिग दोनों के नाम पर खुलवा सकते है और यदि आपके खाते में पैसे कम हो जाये तो SBI बैंक द्वारा रिसर्व स्वीप को चालू कर दिया जाता है। जरूरत पड़ने पर पैसे निकला भी सकते है। 

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *