
भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटर को अपने एक लंबे समय के इंतजार के बाद 1 जुलाई को अपने VIDA ब्रांड के अंदर एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया। यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। तो जानते है VIDA VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार परफॉर्मेंस, कीमत 60,000 se km और लंबी रेंज का नया अनुभव किस तरह का है। इस स्कूटर के पहले ग्राहक बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर बने।
यह स्कूटर भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में क्रांति ला सकता है क्योंकि इसकी कीमत 60,000 रुपए से भी काम है इतनी कम कीमत होने के कारण दूसरी स्वदेशी TVS और Bajaj कंपनियां को मार्केट में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है यह स्कूटर मात्र 96 पैसे प्रति किलोमीटर बैटरी रेंटल चार्ज पर उपलब्ध है।
क्या कीमत है Vida VX2 ?
इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 99,490 रुपए है और साथ में स्कूटर को कंपनी ने बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी पेश किया है और सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत स्कूटर की कीमत 59490 रुपए हो जाती है। वही VX2 Plus की बैटरी BaaS के साथ एक्स शोरूम कीमत 64,990 रुपए हो जाती है साथ ही VX2 Plus की बैटरी बिना Baa मॉडल के एक्स शोरूम कीमत 99,490 रुपये है। VIDA कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वॉरंटी दे रही है।
Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट
Vida ने इस स्कूटर को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में उतरे हैं जिनके नाम VX2 Go और VX2 Plus है। दोनों ही वेरिएंट BaaS सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका VX2 Go Base वेरिएंट है, इसमें सबसे छोटा बैट्री पैक दिया हुआ ह। वही VX2 Plus में बड़ा बैट्री पैक मिलता है जिसके अंदर ड्राइविंग रेंज ज्यादा होती है।
वेरिएंट | कीमत | सब्सक्रिप्शन प्लान |
VX2 Go | 99,490 रुपये | 59 490 रुपये |
VX2 Plus | 109,990 रुपये | 64,990 रुपये |
Vida VX2 की बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज
कंपनी इसके Base वेरिएंट VX2 Go में 2.2kWh क्षमता वाला बैट्री पैक दिया है, जिसमें कंपनी का दावा करती है कि यह स्कूटर 92 किलोमीटर तक की रेंज ड्राइविंग देग। वहीं इसका टॉप वैरियंट VX2 Plus में कंपनी ने 3.4 kWh की क्षमता वाला बैट्री पैक दिया है जो एक बार चार्ज करने पर 142 किलोमीटर तक की रेंज देगा। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे बाहर निकाल कर घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिर्फ 60 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है।
सिर्फ 96 पैसे रनिंग कॉस्ट
Vida कंपनी का कहना है यदि कोई ग्राहक VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन प्लान के अंदर खरीदता है तो स्कूटर कीमत कम होने के साथ-साथ, केवल 96 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से रनिंग कॉस्ट देनी होगी, मतलब यदि आप प्रतिदिन 100 किलोमीटर स्कूटर चलाते हैं तो उसकी रनिंग कॉस्ट 96 पैसे प्रति किलोमीटर होगी वही 50 किलोमीटर रोजाना ड्राइविंग करने पर यह कॉस्ट 48 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से गिनती होगी।
यहां पर बेस प्लान लेने पर 50 किलोमीटर ड्राइविंग के अनुसार ग्राहक को हर महीने करीब 1500 रुपये का खर्च आएगा, आमतौर पर स्कूटर से लोगों को ड्राइविंग करने पर प्रतिदिन का अधिकतम 50-80 किलोमीटर की होती है, कंपनी ने इसी बात का ध्यान रखते हुए प्रति किलोमीटर ड्राइविंग रेंज पर सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार किया है। इस प्लान को पे-पर-किलोमीटर (Pay Per KM) नाम दिया है।
डिजाइन, लुक और आराम
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन को काफी आकर्षक बनाने की कोशिश की है इसका डिजाइन Vida जैसा ही है इसके अंदर सात कलर मिलते हैं, इसकी सीट लंबी व आरामदायक होने से दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इस व्हीकल में एलईडी लाइट्स, स्पॉट लुक और कई खूबियां है जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसके अंदर 12 इंच के पहिए है जो चलाते समय अच्छी पकड़ देते हैं। इसका बूट स्पेस 33.2 लीटर का है जिसके अंदर हेलमेट और दूसरे कुछ सामान भी रख सकते हैं।
Vida VX2 में मिलने वाले फीचर्स
हीरो कंपनी में VX2 मॉडल में बहुत सी खूबियां आती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिमोट इमोबिलाइजेशन और क्लाउड कनेक्टिविटी के साथ आते हैं जिससे यह और ज्यादा सुरक्षित हो जाता है। रिमोट के द्वारा आप दूर से ही इस स्कूटर को बंद कर सकते हैं। क्लाउड कनेक्टिविटी का मतलब यह है कि स्कूटर इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। इस स्कूटर को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और राइड के आंकड़े देख सकते हैं। इस स्कूटर में आपको Firmware Over-The-Air (FOTA) का अपडेट भी मिलेगा। VX2 Plus में4 .3 इंच की टीएफटी स्क्रीन और VX2 Go में 4.3 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है यह दोनों ही स्क्रीन आपको नेविगेशन में मिलेगी।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने बताने की कोशिश की है VIDA VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार परफॉर्मेंस, कीमत 60000 से काम और लंबी रेंज का नया अनुभव देता है। इसकी रेंज अच्छी है। सीट आरामदायक है होने के साथ-साथ इसके दो वेरिएंट उपलब्ध है इसका बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन प्लान लेने पर कीमत 60000 रुपए से भी कम हो जाती है। इस स्कूटर की ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। कोई भी विकल्प खरीदते समय उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर करें।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी के बारे में आपका कुछ राय हो तो हमें कमेंट के माध्यम की जरूर बताये।