Sunday, 14 September 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

VE Commercial Vehicles 2025: VECV ने किया बड़ा ऐलान, GST कम होने से घटे Trucks और Buses के दाम

VECV ने किया बड़ा ऐलान, GST कम होने से घटे Trucks और Buses के दाम
VECV ने किया बड़ा ऐलान, GST कम होने से घटे Trucks और Buses के दाम (Photo: eichertrucksandbuses.com)

VECV 2025: हाल ही में भारत सरकार ने कमर्शियल वाहनों में 28% GST को घटाकर 18% कर दिया है, इससे ट्रक और बस खरीदारों को बड़ा फायदा होगा। सरकार द्वारा कमर्शियल GST को कम करने के बाद VE Commercial Vehicles ने एक बड़ी घोषणा की है, कि सरकार द्वारा कम की गई GST का लाभ पूरी तरह से ग्राहकों तक पहुँचायेगी। कंपनी ने Eicher Truck and Bus में को ख़रीदने वालो को फायदा देगी, इसके साथ ही कंपनी ने इनकी कीमतों में 6 लाख तक कम करने की घोषणा की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत सरकार GST कॉउंसिल के ऐतिहासिक फैसले का वेलकम करते हुए VECV ने कमर्शियल साधनो में कीमत करने की घोषणा की है, जो 22 सितम्बर 2025 से नई कीमत मिलना शुरू हो जायेगा। इस तारीख से नवरात्रो के साथ कम कीमत में मिलना लागू होगा, जिससे ग्राहकों को सीजन में वाहन खरीदना का बेहतर मौका मिलेगा। 

कमर्शियल वाहनों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% की 

भारत सरकार ने कमर्शियल वाहनों में जो डीजल, सीएनजी, एलएनजी से चलने वाले कमर्शियल वाहनों में GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। यह लाभ 22 सितम्बर 2025 से लागू होगा, इसी तारीख से त्योहारों का सीजन भी शुरू हो जायेगा होगा, इसके साथ ही खरीदारों को एक शानदार मौका मिल रहा है। इसके साथ ही खरीदारों को लाखों रुपयों का फायदा मिलेगा, जिससे वाहनों की कुल लागत में कमी होगी। जबकि जो इलेक्ट्रॉनिक वाहन है, उनमे वहीं GST लगेगी जो पहले लगती थी। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में 5% GST ही रहेगी।

कमर्शियल खरीदारों को लाखों का फायदा होगा  

बस और ट्रक ख़रीदने वालों को इस नई GST दरों से लाखों रूपये का फायदा होगा। आइये जानते है की Eicher Truck and Bus में कितना फायदा है –

  1. लाइट और मिडिया ड्यूटी ट्रक – इसमें 1 लाख से 2 लाख रूपये तक फायदा होगा।
  2. हेवी ड्यूटी ट्रक – इसमें GST में बड़ी कटौती की है, इसमें खरीदारों को 1.5 लाख से 6 लाख रूपये तक फायदा मिलेगा।
  3. बसों – इनमें 1.1 से 3.4 लाख रूपये तक का फायदा होगा।

इससे कमर्शियल वाहन खरीदने वालों को आसानी से खरीद सकेंगे, इस New GST की दरों से छोटे कारोबारियों को वाहन ख़रीदने में आसानी होगी।   कंपनी के अनुसार GST कम होने से ट्रक और बसों के मालिकों का टोटल कॉस्ट ऑफ़ ओनरशिप कम होगा, जिससे वह सुरक्षित और फ्यूल-एफिशिएंट वाहनों पर निवेश कर पाएंगे और भविष्य में अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए Inspire होंगे। 

लॉजिस्टिक्स सेक्टर को क्या मिलेगा फायदा?

VE Commercial Vehicles का कहना है, कि ये जो GST दरों में कमी की गई है, वो सिर्फ ग्राहकों के फायदे के लिए ही नहीं है, बल्कि पुरे लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए बड़ा बदलाव साबित हुआ है। कम GST की दरों से पीएम गति शक्ति कार्यक्रम के अनुसार देशभर में कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स में लागत घटाने सहायता होगी।  

VECV के MD और CEO का क्या कहना है?

VECV कंपनी के MD और CEO विनोद अग्रवाल ने बताया कि, “हम प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और GST काउंसिल का धन्यवाद करते हैं और सरकार के इस फैसले का स्वागत करते है। यह ऐतिहासिक निर्णय उद्योग जगत को मजबुती देगा। इसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा जिससे पूरे CV सेक्टर में सकारात्मक माहौल बनेगा।”

भारत सरकार का यह कदम वाणिज्यिक वाहन उद्योग के बढ़ाने के साथ-साथ अधिक कुशल और आधुनिक तकनीक के वाहन बनाने में सहायता करेगा। इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था को तेजी मिलेगी।

निष्कर्स

VECV ने सरकार के इस फैसले पर ख़ुशी जाहिर की है। सरकार ने GST कम करके बस और ट्रक खरीदने वाले ग्राहकों को लाखों रुपयों का फायदा किया है, इस फैसला उद्योगों को अधिक मजबूती मिलेगी। ग्राहकों को सीधा लाभ मिलने के साथ-साथ CV सेक्टर में अच्छा माहौल बनेगा।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *