Sunday, 14 September 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

Truck Driver Salary In America: क्या ट्रक ड्राइवर को लाखों में मिलती है सैलरी? साथ ही मिलती है कई तरह की सुविधाएं

Truck Driver Salary In America: क्या ट्रक ड्राइवर को लाखों में मिलती है सैलरी? साथ ही मिलती है कई तरह की सुविधाएं
Truck Driver Salary In America (फोटो : Freepik)

Truck Driver In America: अमेरिका में ट्रक ड्राइवर को अच्छी सैलरी मिलती है। यह पर ट्रक ड्राइवर को सम्मान देने के साथ कई तरह की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाता है। खासकर भारतीय लोग अमेरिका में बहुत अधिक संख्या में ट्रक चलते है। इसको सैलरी लाखों रूपये में होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हाल ही में एक न्यूज़ सामने आई जिसमे एक भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर की वजह से कार दुर्घटना उसमे सवार तीन लोगों की मौत हुई ये दुर्घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की है। इस दुर्घटना के तुरंत बाद अमेरिका की ट्रंप सरकार ने सभी तरह के अप्रवासी ट्रक ड्राइवरों को कमर्शियल ड्राविंग लाइसेंस (CDL) जारी करने पर रोक लगा दी है। ट्रंप सरकार के इस फैसले से लाखों लोगो का अमेरिका में जाकर ट्रक चलने का सपना अधूरा रह जायेगा। 

सभी Truck Driver की तरह भारत के हजारों युवाओं का अमेरिका में ट्रक चलने सपना होता है। ये सपना खासकर उत्तर भारत के राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा आदि के युवा बेहतर जीवन की तलाश में ये नौकरी करते है। अमेरिका एक विकसित देश है जहां ट्रक ड्राइवर की नौकरी में अच्छी सैलरी के साथ-साथ शानदार भविष्य के साथ जोड़ा जाता है और कुछ वहां कि नगरिकता भी ले लेते है। हालाँकि सवाल यह है की अमेरिका में ऐसा क्या है लोग अपना देश छोड़कर वहां चले जाते है?

क्या खास है अमेरिका में ट्रक ड्राइवर के लिए?

अमेरिका में Truck Driver को मोटी सैलेरी मिलती है और साथ ही कई तरह अच्छी सुविधाएं भी मिलती है। इसकी सैलेरी किसी बड़ी जॉब वालो से कम नहीं होती है। भारत की तरह कई देशो में ट्रक ड्राइवर के काम को छोटा-मोटा माना जाता है लेकिन अमेरिका में यह नौकरी करना सम्मानजनक और बेहतर जिंदगी बनाने को मौका देती है।

ड्राइवर की यह नौकरी सुरक्षित और सम्मानित महसूस करवाती है। आज के समय भारत के युवा लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी अमेरिका जाकर ट्रक चला रही है। ये युवा लोग वहां के हाईवे पर ड्राइविंग करने अपने अनुभव को यूट्यूब के साथ अन्य सोशल प्लेटफार्म पर शेयर करते है।

अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों की मिलती है अच्छी-ख़ासी सैलरी

दुनिया में ट्रक ड्राइवरों को सैलरी अलग-अलग होती है और यह भारत में सैलरी 20-25 हजार रुपये तक होती है। हालाँकि अमेरिका में यह सैलरी 60,000 से 1,00,000 यूएस डॉलर (4.50-8.50 लाख रुपये) सालाना होती है। साथ यदि किसी ड्राइवर को अधिक एक्सपीरियंस है तो उसको 2,00,000 डॉलर (लगभग 17.50 लाख रुपये) सालाना तक कमा लेते हैं।

कुछ ट्रक ड्राइवर कॉन्ट्रैक्ट, किलोमीटर, काम के घंटे या लोड के आधार पर ड्राइविंग करते है उनको उसी के हिसाब से पैसे मिलते है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये 2,00,000 डॉलर (लगभग 17.50 लाख रुपये) सालाना तक कमा लेते हैं।

ट्रक ड्राइवरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान

यहाँ पर ट्रक ड्राइवरों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाता है, इनके काम करने के घंटों का सख्ती से पालन किया जरुरी होता है। यहाँ पर Truck Driver 8 घंटे से अधिक ट्रक नहीं चला सकता है और इस 8 घंटे में उसे 30 मिनट का ब्रेक लेना जरूरी है। अमेरिका ट्रक ड्राइवर 60 घंटे ट्रक चला सकता है, मतलन यहाँ पर एक दिन में 9 घंटे तक ड्राइविंग का समय निर्धारित किया है। यदि इस समय से अधिक ड्राइविंग करवाने पर कंपनी पर कंपनी पर कार्रवाई हो सकती है।

Truck Driver Salary In America: क्या ट्रक ड्राइवर को लाखों में मिलती है सैलरी? साथ ही मिलती है कई तरह की सुविधाएं

Truck Driver Salary In America (फोटो : Freepik)

ट्रक में मिलने वाली सुविधाएं

अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की सुरक्षा के साथ-साथ ट्रक में मिलने वाली सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाता है। यहाँ के ट्रक डॉग नोज वाले होते है जो काफी लोकप्रीय हैं। इन ट्रको से लंबे रस्ते पर शिपमेंट को ट्रांसपोर्ट किया जाता है। इन ट्रको में आराम करने के लिए एक अलग एयर कंडिशंड (AC) केबिन बना होता है और कुछ बड़े ट्रको में टॉयलेट और किचन भी मौजूद होते है जिससे ट्रक ड्राइवर लंबे रुट पर आराम से ड्राइविंग कर सके। 

अमेरिका में कितने है विदेशी ट्रक ड्राइवर?

अमेरिका में Truck Driver लाखों की संख्या में है जिसमे से एक बड़ी संख्या सिख समुदाय से आती है। अमेरिका की नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी ट्रकिंग एसोसिएशन (NAPTA) के 2018 के आंकड़ों के अनुसार , US में 30,000 से ज्यादा सिख ट्रक इंडस्ट्री में कार्य कर रहे हैं। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में दावा है इसको संख्या 1,80,000 तक हो सकती है इनमे से भी अधिकतर ट्रक ड्राइवर हैं। आने वाले समय में सरकार की तरफ से विदेशी कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों को वर्क विजा नहीं देने की नीति से इस इंडस्ट्री में ट्रक ड्राइवरों की भारी कमी हो सकती है।

निष्कर्ष

अमेरिका में Truck Driver को अच्छी सैलरी मिलती है। यह पर ट्रक ड्राइवर को सम्मान देने के साथ कई तरह की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाता है। खासकर भारतीय लोग अमेरिका में बहुत अधिक संख्या में ट्रक चलते है। इसको सैलरी लाखों रूपये में होती है। हाल ही में हुई दुर्घटना से अप्रवासी ट्रक ड्राइवरों को कमर्शियल ड्राविंग लाइसेंस जारी होने इनकी संख्या में कमी आ सकती है।

इस लेख में हमने अमेरिका में Truck Driver Salary, मिलने वाली सुविधाओं, सुरक्षा पर बात की है। यदि इसके आपको कुछ सलाह देने है तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *