
भारत में जिस गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उसी तरह EV गाड़ियों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। इसी कारण भारत के टियर 2 शहरों में EV चार्जिंग स्टेशन का तेजी से विस्तार किया जा रहा है इसी दौरान भारत में 1 अप्रैल 2025 तक ऑपरेशनल ईवी चार्जिंग स्टेशनों (EV Charging Stations) की संख्या 4,625 तक पहुंच गई है।
इन ईवी चार्जिंग स्टेशनों बढ़ने की जानकारी भारत सरकार ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने दिया। उनका कहना है कि पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (PM E-DRIVE) योजना के माध्यम से टियर 2 शहरों सहित पूरे भारत में सार्वजनिक स्थानों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने के लिए सरकार ने 2,000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
PM ने e-DRIVE स्कीम अक्टूबर 2024 में लांच की
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का विस्तार करने का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार अक्टूबर 2024 को पीएम ई-ड्राइव स्कीम को लॉन्च किया था। इस स्किम में भारत सरकार चार्जिंग स्टेशनों को बढ़ाने है। ईवी को अपनाने के दर में तेजी लाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी भी दे रही है। इस सब्सिडी में सरकार ने 10,900 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है।
केंद्रीय मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने आगे कहा: इस स्किम में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाना एक तरह से एक गैर-लाइसेंस प्रकिया है और इसमें निजी उद्यमी भी चार्जिंग स्टेशन लगवा सकते हैं। इन ईवी चार्जिंग स्टेशनों को लगाना मांग पर आधारित है साथ इसका कोई लक्ष्य निर्धारित नै किया गया है। यह EV स्टेशन लगाना EV की पहुंच पर निर्भर करता है।
OMCs को 873.50 करोड़ रुपये दिए
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा: इस स्किम के माध्यम से केंद्र ने फेम-II के तहत तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी), आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल द्वारा 8,932 ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए 873.50 करोड़ रुपए दिए है।
3 साल में बड़ी ईवी चार्जिंग स्टेशन की संख्या
भारत सरकार ने बताया देश में सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या 5,151 से बढ़कर 26,000 हो गई है ये बढ़ोतरी पिछले 3 साल में हुई है। साथ ही जुलाई 2025 महीने की शुरुवात में, सरकार ने पीएम ई-ड्राइव स्किम के माध्यम से इलेक्ट्रिक ट्रकों (ई-ट्रकों) के लिए वित्तीय प्रोत्साहन देने की एक नई योजना प्रारम्भ की है। इस इलेक्ट्रिक ट्रकों योजना में अधिकतम प्रोत्साहन राशि प्रति वाहन 9.6 लाख रुपए निर्धारित की गई है। इस योजना से देश के लगभग 5,600 ई-ट्रकों की बिक्री को समर्थन मिलने की उम्मीद है।
ईवी चार्जिंग स्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी का से विस्तार कि तरफ
पिछले 3 सालो में 2022 से 2025 तक भारत में 72 प्रतिशत की साल दर साल की बढ़ोतरी (सीएजीआर) हुई है। साथ ही कहा गया है, भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विस्तार हो रहा है। देश में सार्वजनिक ईवी स्टेशन वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत तक 5 गुना से ज्यादा बढ़ रहे हैं।

भारत के टियर 2 शहरों में EV चार्जिंग स्टेशन का तेजी से विस्तार, EV चार्जिंग स्टेशनों की संख्या 4,600 के पार
235 गाड़ियों पर केवल एक स्टेशन
भारत में EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है। इस बढ़ोतरी का श्रेय केंद्र और राज्य सरकारों की मजबूत फैसलों को जाता है। भारत सरकार के पुरे देश में सार्वजनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार देने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे है। मौजूदा समय में भारत में चलने वाले हर 235 इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सिर्फ एक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन है। साथ ही कहा गया है केवल 26,367 सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन होने के कारण, भारत में वर्तमान में सड़क पर हर 235 ईवी के लिए लगभग एक चार्जर है।
निष्कर्ष
भारत के टियर 2 शहरों में EV चार्जिंग स्टेशन का तेजी से विस्तार तेजी से रहा है । यह विस्तार 4,600 EV स्टेशनों के पर पहुंच चुका है। इससे यह साबित होता है कि सरकार के मजबूत प्रयासों से टियर 2 जैसे शहरों में भी सार्वजनिक स्टेशन लग रहे हैं जो कि आने वाले समय के लिए अच्छी खबर है। EV चार्जिंग स्टेशन बढ़ने देश में EV का बाजार बढ़ेगा। इस पोस्ट में हमारे माध्यम से दी गई जानकारी के बारे में, आपकी कोई राय या कुछ सलाह हो तो हमें कमेंट से जरूर बताये।