Sunday, 30 November 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

Tata Nexon EV Sales October 2025: Nexon बनी बेस्टसेलर, EV बिक्री में दिखा तगड़ा ग्रोथ

Tata Nexon EV Sales October 2025
Tata Nexon EV Sales October 2025

Tata Nexon EV Sales October 2025: टाटा मोटर्स के लिए अक्टूबर महीना रहा शानदार। इस महीने में कंपनी ने सेल्स के सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अक्टूबर महीने में दिवाली जैसा बड़ा त्योहार होने से कंपनी ने अपनी बिक्री में तगड़ी उछाल मारी है। देश में दिवाली त्योहार के समय ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए शानदार बिक्री का समय होता है। इसी का फदया उठाते हुए टाटा कंपनी ने अपनी सेल्स का नया रिकॉर्ड बनाया है। टाटा मोटर्स ने देश और विदेश के बाज़ारो में 61,295 यूनिट्स की बिक्री की है जो अब तक की सबसे अधिक फेस्टिव सीजन की सेल है। यह सेल पिछले साल की तुलना में 27 प्रतिशत  है तब कंपनी ने 48,423 यूनिट्स की बिक्री की थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

October 2025 Sales में SUV कार रहा दबदबा

हर साल की तरह इस साल भी इस शानदार बिक्री की वजह फेस्टिवल सीजन है लेकिन इस दमदार बिक्री में चार-चाँद लगने का कारण भारत सरकार के GST कम करने से गाड़ियों की कीमत बहुत कम हो गई, इसी वजह से ग्राहक इन गाड़ियों की तरफ अधिक आकर्षित हुए। इस शानदार बिक्री में SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल्स) गाड़ियों का सबसे अधिक योगदान रहा है। इस दौरान 77 प्रतिशत की हिस्सेदारी SUV सेगमेंट का है जो 47,000 से अधिक यूनिट्स के साथ टॉप पर है। 

TATA Nexon ने बाजार में दिखाया दमखम 

इस दमदार बिक्री में सबसे आगे रही टाटा मोटर्स की नेक्सॉन। फेस्टिवल सीजन होने की वजह से इस SUV कार को ग्राहकों ने हाथोंहाथ ख़रीदा। इस दौरान Tata Nexon की बिक्री में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जिस वजह से यह कार भारत में सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV में अपनी जगह बनाये रखी। इसके साथ टाटा की दूसरी गाड़ियां जैसे हैरियर और सफारी ने भी शानदार परफॉर्म किया। फेस्टिवल सीजन में हैरियर और सफारी दोनों ने मिलकर 7,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री दर्ज करवाई। बाजार में एडवेंचर एक्स और हाल ही में लॉन्च हुई हैरियर ईवी की मांग बहुत अधिक है और इनकी बिक्री ने भी बाजार में तहलका मचाया है।

Tata Nexon EV Sales October 2025 – बनाये कई रिकॉर्ड

TATA मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) डिवीजन में शनदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने EV डिवीजन का अब तक का सबसे शानदार मासिक प्रदर्शन करके कई रिकार्ड्स बनाये। कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस साल अपनी बिक्री में 73 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोतरी दर्जे करवाई है। इस साल कंपनी ने 9,286 यूनिट्स की बिक्री की है, जो दिखता है कंपनी का EV Market में दबदबा कितना है। इस EV बिक्री में सबसे अधिक यूनिट्स नेक्सॉन ईवी की है। इसके अलावा पंच ईवी और टियागो ईवी की दिन-प्रीतिदिन बढ़ती पॉपुलैरिटी ने इस बढ़त में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: नवंबर में ऑटो मार्केट में धमाल मचाने आ रही हैं ये तीन सस्ती कारें, जाने कीमत और फीचर्स

कंपनी ने 1 लाख से अधिक गाड़ियां अपने ग्राहकों को डिलीवरी की

GST दर कम होने के साथ-साथ फेस्टिवल सीजन होने की वजह से कस्टमर्स अच्छी-खासी संख्या में कार खरीदने शोरूम पहुंचे और कार खरीदी। इस दौरान नवरात्रि और दिवाली का समय होने कस्टमर्स में कार खरीदने की होड़ लगी रही और इसका फायदा कंपनी को हुआ। कंपनी ने 1 लाख से अधिक गाड़ियां अपने कस्टमर्स को डिलीवरी कर दी जो की पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है। इस तरह से कंपनी ने शानदार सेल्स करके अपने नाम कई रिकार्ड्स किये।

25 नवंबर को New Sierra Launch होगी 

TATA Motors 25 नवंबर को New Tata Sierra Launch करने जा रही है। इस कार की आधिकारिक घोषणा कंपनी ने कर दी है। यह मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च होने वाली कार है जो पहले ICE (पेट्रोल/डीजल) वेरिएंट में आएगी और इसके बाद इसको इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ बाजार में लाया जायेगा। नई सिएरा को कर्व और हैरियर एसयूवी के बीच की कार के रूप में लॉन्च किया जायेगा। इसके फीचर्स में ट्रिपल स्क्रीन लेआउट (12.3-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले), लेवल 2 ADAS, वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट्स के साथ कई अन्य बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *