Nothing Phone 3a Lite Launch in Global Market: स्मार्टफोन बाजार में एक और फ़ोन ने एंट्री की है जिसका नाम Nothing Phone 3a Lite है। यह फ़ोन ग्लोबल मार्किट में पेश किया है और जल्द ही यह भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। इसमें 6.77 इंच का Amoled Display होने के साथ 50 MP का मुख्य कैमरा और 5000mAh की बैटरी भी दी है। कंपनी ने इस फ़ोन को प्रीमियम डिज़ाइन दी है जिसे ब्लैक और वाइट कलर के साथ पेश किया है।
यह भी पढ़ें : ChatGPT Suicide Case: हर हफ्ते 10 लाख लोग कर रहे हैं सुसाइड की बात, जानिए पूरा मामला
कंपनी ने इस बजट फ्रेंडली Nothing Phone 3a Lite phone को ग्लोबल मार्किट में पेश करने के साथ यह भारत में भी दस्तक देगा। इसमें कंपनी ने अपनी 3 सीरीज स्मार्टफोन लाइनअप में इस फ़ोन को Nothing Phone 3a को सबसे ऊपर रखा है। यानि इस सीरीज में Nothing के कुल 4 स्मार्टफोन हो गए है जिनके नाम Phone (3a) Lite, Phone (3a), Phone (3a) Pro और Phone (3) हैं। कंपनी ने इस फ़ोन की डिज़ाइन आइकॉनिक ट्रांसपैरंट के आधार पर बनाया है।
कीमत और उपलब्धता – Nothing Phone 3a Lite की
Nothing Phone 3a Lite की कीमत की बात करें, इसे यूरोपीय बाजार में EUR 249 (करीब ₹25,600) से शुरू होती है। इसमें 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिलता है। इस स्मार्टफोन के 256 GB वैरियंट EUR 279 (करीब ₹28,700) का आता है। यदि बात करे UK में इन मॉडल्स की कीमतों के बारे में जो क्रमशः GBP 249 और GBP 279 रखी गई है। इसका 128 GB मॉडल Amazon और रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से मिलेगा और 256GB वेरिएंट सिर्फ Nothing की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो पायेगा। Nothing Phone 3a Lite को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Nothing Phone 3a Lite phone का डिजाइन
यह फ़ोन गिलास के साथ आता है साथ ही यह लाइटवेट और प्रीमियम महसूस होता है। इसको प्रीमियम महसूस करवाने की वजह इसके फ्रंट और बैक में Panda प्रोटेक्शन ग्लास की मौजूद होना और बीच में एल्युमिनियम फ्रेम का दिया होना। यह स्मार्टफोन IP54 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। इस Nothing Phone 3a Lite को 8.35mm स्लिम और वजन में 199gm है। इसको कंपनी ने वाइट और ब्लैक कलर में पेश किया है।
स्पेसिफिकेशन में क्या-क्या है?
Nothing Phone 3a Lite में 677 इंच का Full HD + AMOLED Display दिया है, जिसमें 20Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2,160Hz PWM डिमिंग जैसे शानदार खूबियां मौजूद है। यह Android 15 Based होने से Nothing OS 3.5 पर चलता है साथ ही इसमें 4nm MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट दिया है जो 8 GB रैम के साथ आता है। कंपनी ने बताया है इस फ़ोन में 3 साल के Android अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
Glyph Light की चमक के साथ 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
Nothing के इस स्मार्टफोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसके प्राइमरी कैमरा का सेंसर 50MP Samsung OIS+EIS सपोर्ट करता है और सेकेंडरी कैमरा लेंस 8MP अल्ट्रावाइड के साथ आता है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 30fps की सुविधा दी है जिससे शानदार वीडियो रिकॉर्डिंग हो पायेगी। इस फ़ोन के रियर में Glyph Light System Panel दिया है, जो नोटिफिकेशन, चार्जिंग और कॉल अलर्ट के लिए के शानदार और अनोखा विजुअल प्रभाव देता है। फ्रंट कैमरे की बात करें यह 16MP का है, जो AI ब्यूटी और नाइट मोड फीचर के साथ फ़ोन पेश हुआ है।
5,000mAh बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
कंपनी ने इस फ़ोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS, और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। IP54 रेटिंग मिलने से इसे डस्ट और वॉटर स्प्लैश से सुरक्षित बनाती है। Nothing Phone 3a Lite के सामने और पीछे की तरफ Panda Glass Protection दिया गया है, जिससे यह और भी अधिक प्रीमियम फिनिश देती है।




