Friday, 14 November 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

New Scorpio N Facelift: SUV लवर्स के लिए खुशखबरी! लॉन्च से पहले ही चर्चा में है ये शानदार कार (2025)

New Scorpio N Facelift: SUV लवर्स के लिए खुशखबरी!
New Scorpio N Facelift: SUV लवर्स के लिए खुशखबरी! (Photo: auto.mahindra.com)

महिंद्रा कंपनी में देश में अपनी सबसे पॉवरफुल और धांसू SUV Scorpio N का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। देश की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये SUV लॉन्च से पहले बहुत अधिक ट्रैंड में है। इस कार के ट्रैंड करने की वजह इसका अपनी ब्रांड में सबसे अधिक बिकना है।

New Scorpio N Facelift: अब New Mahindra Scorpio N Facelift जल्द ही भारत में लांच होने जा रही है हालाँकि इसकी पहली झलक सामने आ गई है जिसे देश के अंदर Big Daddy of SUVs कहा जाता है। अबू कुछ समय पहले महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय कार New Thar 3 Door Fecelift को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। स्कार्पियो N को सबसे पहले 2022 में लॉन्च किया था। इस नई पीढ़ी की कार को अब मिड-साइकिल अपडेट के लिए तैयार हो रही है। New Scorpio N Facelift में महिंद्रा कंपनी ने कुछ बड़े बदलाव किये है जिससे यह कार पहले के मुकाबले और भी अधिक प्रीमियम लगे और अपने कॉम्पटीटर्स को बाजार में कड़ी टक्कर दे सके।

यह भी पढ़ें : Upcoming 7-Seater Cars 2026: मारुति से लेकर टाटा तक कारें भारत में लॉन्च होंगी 7 शानदार 7-सीटर, जानें कीमत और फीचर्स

New Scorpio N Facelift?

नई स्कार्पियो N फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के लिए अंबाला के पास देखा गया। जिसमें गाड़ी को कवर (कैमोफ्लॉज) कर रखा था। उम्मीद की जा रही है इस कार को 2026 के शुरुआत या बीच में लॉन्च किया जा सकता है साथ इस कार को 2026 में होने वाले भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो में दिखाया जा सकता है। देश में स्कॉर्पियो N सबसे अधिक पसंद की जाने वाली SUV में से एक है। इसी वजह से नए खरीदारों और मौजूदा मालिकों को New Scorpio N Facelift का इंतजार किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्यों ट्रेंड हो रही है Scorpio N?

देश में स्कॉर्पियो एन की लॉन्चिंग से लेकर अभी तक शानदार बिक्री हो रही है। इस कार से भारतीय ऑटोमोटिव बाजार  कई तरह के बड़े बदलावों की उम्मीद कर रहा है साथ ही मौजूदा Scorpio N से अधिक आकर्षक और शानदार बन सकें। महिंद्रा ने हाल ही में New Updated Thar लॉन्च की, जिसमे कुछ खास बदलाव नहीं किये गए, लेकिन उम्मीद की जा रही है New Scorpio N Facelift में कुछ कंपनी की तरफ से बड़े बदलाव और मजबूत लुक के साथ डिज़ाइन में बदलाव की उम्मीद है। 

डिजाइन में हो सकते है खास बदलाव

उम्मीद की जा रही है इस नई स्क्रिपो की डिज़ाइन में खास तरह के बदलाव किये जा सकते है। कार के बहार की तरफ नया ग्रिल, अपडेटेड LED हेडलाइट्स और विशेष DRL डिज़ाइन मिल सकता है, जिस वजह से इसकी लुकिंग पहले से अधिक दमदार हो सकता है। साथ ही इस कार में सबसे बड़ा अपडेट पैनोरमिक सनरूफ हो सकता है, जो इस सेगमेंट की कार में सबसे अधिक मांग है। ADAS (Advanced Driver Assistance System) अभी सिर्फ टॉप मॉडल में आता है, हालाँकि उम्मीद की जा रही है ये फीचर्स अब अन्य मॉडल में मिल सकता है।

इंटीरियर में होगी पहले अधिक भी हाई-टेक

New Scorpio N का इंटीरियर पहले से अधिक हाई-टेक हो सकता है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम और पूरी तरह DIgital TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स (खासतौर पर 6-सीटर वर्जन में कैप्टन सीट्स के लिए) और प्रीमियम हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।

New Scorpio N Facelift के इंजन में सुधार

साथ ही इसके इंजन की बात करें इसमें पहले वाले इंजन जैसी ताकत हो सकती है। इस कार में एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 2.2 लीटर डीजल है। SUV के दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है जो 4WD ऑप्शन के साथ मिलते रहेंगे। महिंद्रा कंपनी New Scorpio N Facelift के इंजन को पहले से अधिक स्मूद, साइलेंट और बेहतर थ्रॉटल रिस्पॉन्स वाला बनाने के लिए ट्यून कर सकती है।

यह भी पढ़ें : RBI EMI Rule 2025: अब EMI नहीं चुकाई तो बंद हो जाएगा आपका फोन और टीवी!

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *