New Gen Renault Duster 2026 में लांच होगी भारत में। यह बोल्ड कार की भारत में कीमत 10 लाख एक्स-शोरूम हो सकती है। इसके लॉन्च होने से SUV Segment में बढ़ेगी खलबली। जानिए पूरी खबर हमारे इस लेख में।
Renault Duster Comeback: भारतीय बाजार में अब एक और SUV कार लांच होने को तैयार है। हम बात कर रहे है, फ्रांसीसी ऑटोमेकर कंपनी रेनॉ की जो एक बार बाजार में हलचल मचने को तैयार है। रेनॉ कंपनी ने New Gen Renault Duster Launching को लेकर जानकारी साझा कर दी है। यह कार 26 जनवरी 2026 (Renault Duster launch on Republic Day) को भारतीय बाजार में पर्दा उठाया जायेगा। कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जिसमें इस SUV की झलक साफ देखी जा सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने लिखा की ‘The Icon is Back ‘ इसका मतलब है यह SUV फिर से वापसी कर रही है। New Renault Duster से जुडी जानकारी के बारे में जानते है।
यह भी पढ़ें : 5 Upcoming Car Launches in India: भारत में 5 नई SUV जल्द ही बाजार में पेश होगी, कीमत 10 लाख से कम
कैसा होगा New Gen Renault Duster का डिजाइन?
इस नई जनरेशन डस्टर में कंपनी की तरफ से कई बदलाव किये जाएंगे। इसका डिज़ाइन पहले से अधिक शानदार होने की उम्मीद है। कंपनी की तरफ जारी टीजर में SUV की मजबूत बॉडी, रूफ रेल्स, अच्छा ग्राउंड क्लियरेंस और चौड़ी क्लैडिंग दिखाई देती है। कार में मौजूद ये सब एलिमेंट्स इसे पहले से अधिक ऑफ-रोड कैरेक्टर को और मजबूत बनाते है। इसके लुक की बात करें तो इसे नई ग्लोबल डिज़ाइन के अनुसार बनाया गया है। इसका नया डिज़ाइन कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने दूसरी नई कारों के अनुसार बनाया है। इस नई SUV का डिज़ाइन पहले से अधिक मॉडर्न, एग्रेसिव और प्रीमियम होगा।
New Gen Renault Duster का प्लेटफॉर्म होगा CMF-B पर आधारित होगा
कंपनी के अनुसार इस New Duster को कंपनी ने CMF B के मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जायेगा। कंपनी की दूसरी अन्य गाड़ियां इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो यूरोप में बिकने वाली डेसिया डस्टर और बिग्स्टर एसयूवी है। यह प्लेटफॉर्म सेफ्टी के लिए जाना जाता है साथ इसे कई तरह के इंजन विकल्प और लोकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए सही माना जाता है। कंपनी अपना प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए तमिलनाडु प्लांट में ही बनाएगी जिससे बाजार में SUV को कॉम्पटेटिव कीमत में लॉन्च किया जा सकेगा।
Renault Duster Third Generation Based – थर्ड जेनरेशन पर आधारित होगी
नई डस्टर थर्ड जनरेशन बेस्ड पर आधारित होगी और इसको Renault की ग्लोबल पार्टनर ब्रांड Dacia के माध्यम से पेश किया जायेगा। Dacia को कंपनी ने 2023 में दुनिया के सामने पेश किया था। हालाँकि भारत में कभी भी Duster की सेकेंड जेनरेशन मॉडल लांच नहीं किया गया। Duster का फर्स्ट जेनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में 2022 तक बना रहा था लेकिन अब Renault Company अब पूरी तैयारी के साथ और अच्छी रणनीति के साथ बाजार में उतरेगी।
rising from the dust. ready to make a splash once again. the icon returns, bold as ever. #RenaultDuster #comingsoon pic.twitter.com/UccVSq6VdK
— Renault India (@RenaultIndia) October 28, 2025
New Renault Duster के इंटीरियर में होंगे बड़े बदलाव
कंपनी ने New Gen Renault Duster का केबिन पूरी नया होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस SUV में कंपनी ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट भी शामिल कर सकती है जिसके अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैसेंजर साइड डिस्प्ले स्क्रीन भी देखने को मिल सकते है। साथ इसके इंटीरियर में पहले से अधिक सुधार देखने को मिल सकता है जिसमें इंटीरियर मटेरियल, बटन क्वालिटी और फिट-फिनिश बड़े बदलाव मिल सकते है।
New Gen Renault Duster की होने वाली संभावित कीमत
कंपनी New Gen Renault Duster की कीमत को शेयर नहीं किया लेकिन इसकी संभावित कीमत तक़रीबन 10 लाख एक्स-शोरूम हो सकती है। इसके अलावा कंपनी ने अभी तक इसके फीचर्स और इंजन विकल्प के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालाँकि इसकी अधिक जानकारी लॉन्चिंग के पास में आ सकती है।
New Gen Renault Duster दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च होगी
कंपनी New Renault Duster को भारत में दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च करेगी, जिसमें एक 5-सीटर वर्जन और दूसरा 7-सीटर वर्जन शामिल होगा। इसके 5-सीटर का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों से होगा और 7-सीटर वर्जन का सीधा मुकाबला हुंडई अल्काजार, किआ कैरेंस और टाटा सफारी जैसी गाड़ियों से होगा। इससे भारतीय बाजार के SUV सेगमेंट में कड़ा मुकाबला होगा और ग्राहकों के पास गाड़ी खरीदने के विकल्प बढ़ेंगे।


