ऑटोमोबाइल

MG Motors M9 इलेक्ट्रिक MPV भारत में – रेंज, चार्जिंग टाइम और कीमत

MG Motors M9 इलेक्ट्रिक MPV भारत में – रेंज, चार्जिंग टाइम और कीमत
MG Motors M9 इलेक्ट्रिक MPV भारत में – रेंज, चार्जिंग टाइम और कीमत

एमजी मोटर्स में भारतीय बाजार में 21 जुलाई को पहली ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल) कार लांच की है, जिसका नाम MG M9 रखा गया है। ये MG Motors M9 इलेक्ट्रिक MPV भारत में कंपनी की तरफ से अब तक की सबसे महंगी कार है और इसे सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी इसको प्रीमियम MG आउटलेट से बेचेगी। इस MG Motors M9 इलेक्ट्रिक ko JSWMG इंडिया ने इसे 8 मसाज मोड वाली लग्जरी लॉउंज सीट्स के साथ मार्केट में उतारा है।

ये लग्जरी MPV एक बार में फुल चार्ज करने पर 548km तक चलेगी। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 ए़डवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) दिए गए हैं। यूरो और ऑस्ट्रेलियन NCAP में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

डिलीवरी से शुरू होगी?

इस कार की डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी। इसकी बुकिंग के लिए 1 लाख रूपये  देकर इसकी ऑफिशल वेबसाइट या फिर सिलेक्टेड आउटलेट से बुक किया जाएगी।

परफॉर्मेंस और रेंज

इस कार के अंदर के की बैटरी दी गई है, जो एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। इसकी मोटर का पावर 241bhp और 350Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। यह एक इलेक्ट्रिक MPV कार है जो एक बार चार्ज होने पर 548 किलोमीटर तक चल सकती है। इस कार की परफॉर्मेंस और रेंज किआ कार्निवल और टोयोटा वेलफायर जैसी लग्जरी MPVs को टक्कर देती है।

किस तरह की है नई MG M9?

यह कार किआ कर्निवाल और टोयोटो वेलफायर जैसी कारों के टक्कर की है। इसका लुक और डिज़ाइन बॉक्सी स्टाइल का है। इसकी फ्रंट LED हेडलाइट्स और टेललैंप शार्प कनेक्टेड है। इसके 19 इंच के अलॉय-व्हील पर दौड़ने वाली इस एमपीवी में सलाइडिंग डोर्स दिए गए हैं जो इसके एंट्री और एग्जिट को आसान बनाते है। इस लग्ज़री एमपीवी की लंबाई 5 मीटर से भी ज्यादा होने से यह 7 सीटों में आती है।

किस तरह का है लुक और डिज़ाइन?

इस कार फ्रंट में नोज पर पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार दी गई है, जो हर कोने पर टर्न सिग्नल लगे हैं। इसके हेडलैम्प्स को बम्पर पर लगाया गया है जो क्रोम आउटलाइन से घिरा हुआ दिखाई देता है। MG ने कार के बम्पर के निचले वाले हिस्से में फॉक्स एयर डैम में लाइसेंस प्लेट और सेंसर लगाए हैं।इसके  पीछे की तरफ, इसमें ज़्यादा क्रोम बिट्स और वर्टिकल टेल-लाइट्स देखने को मिलते हैं जो ड्रॉप-डाउन लुक देते हैं। इन्हें भी एक LED लाइट बार के ज़रिए जोड़ा गया है। इस कार का एक्सटीरियर पूरी तरह से प्रीमियम है जो एक अच्छा एहसास करवाता है।

किस तरह का है कार का केबिन?

कंपनी ने इस कार को लग्जरी व आरामदायक बनाने की पूरी कोशिश की है। इसके सेकंड रो में कंपनी ने रिक्लाइनिंग ऑटमन सीट्स दिए है जो की अलग-अलग तरह के 8 के मसाज फंक्शन के साथ आते हैं जिससे लंबी दुरी की यात्राओं के दौरान आपको कम्फर्टेबल राइड देने में पूरी कोशिश की गई है। इसके तीन जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी सीट पर यात्रियों के लिए पर्सनल टचस्क्रीन पैनल, सीट वेंटिलेशन, डुअल-सनरूफ, पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर और पिछली सीट के लिए इंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स इसे और भी ख़ास बनाते हैं।

इस कार के दूसरे लाइन में 6 सीटर कार लेआउट किया गया है जो सभी सीटों को लैदर और कॉन्यैक ब्राउन कलर किया गया है।  साथ में आगे की तरफ लेआउट कंपनी काफी ज्यादा सिंपल रखा है जिसमें 12.23 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल दिया गया है। फंट-रो की सीटों को 12 तरीकों से एडजेस्ट किया जा सकता है।

MG Motors M9 इलेक्ट्रिक MPV भारत में – रेंज, चार्जिंग टाइम और कीमत

MG Motors M9 इलेक्ट्रिक MPV भारत में – रेंज, चार्जिंग टाइम और कीमत

कोनसे-कोनसे मिलते है फीचर्स?

इस MG M9 लग्ज़री एमपीवी कार के फ्रंट में सिंगल-पैन सनरूफ, पिछले हिस्से में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल आईआरवीएम,  13-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर एंटरटेनमेंट टचस्क्रीन, केबिन एयर फिल्टर, हीटिंग, पावर्ड बॉस मोड, मसाज, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट और रियर सीटें, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कितने देर में बैटरी चार्ज होगी?

इस इलेक्ट्रिक कार में बैटरी को चार्ज करने के कई ऑप्शन दिए गए हैं जैसे कंपनी कार के साथ एक पोर्टेबल चार्जिंग केबल पोर्ट दे रही है जो सामान्य तौर पर घरेलू पावर सॉकेट(16A) से कनेक्ट करके बैटरी को चार्ज किया जा सकता है लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता है।

इस कार में 160 kW की बैटरी दी गई है जो डीसी सुपर फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि इस चार्जर से कार की बैटरी 90 मिनट में चार्ज हो सकती है। और 11kW की क्षमता के AC फास्ट चार्जर, जिसे घर या ऑफिस में इंस्टाल कराया जा सकता है जिसकी मदद से  बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 9.5 घंटे का समय लगेगा।

सेफ्टी है लाजवाब 

इस कार को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है, लेकिन ग्लोबल मॉडल को यूरो NCAP द्वारा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और यह कार अपने प्राइस सेग्मेंट के अनुसार से कंपनी ने इस लग्ज़री एमपीवी में एक से बढ़कर एक शानदार सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इस कार में 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ़्टी फीचर्स मिलते हैं।

निष्कर्ष

MG Motors M9 इलेक्ट्रिक MPV भारत में कंपनी की तरफ से अब तक की सबसे महंगी कार है और इसे सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है। यह कार  इंटीरियर और एक्सटीरियर के अंदर शानदार है।

इस कार की डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी। इसकी बुकिंग के लिए 1 लाख रूपये  देकर इसकी ऑफिशल वेबसाइट या फिर सिलेक्टेड आउटलेट से बुक किया जायेगा।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *