
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। अभी तक मारुति पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन को बाजार में पेश नहीं कर पाई है, लेकिन अब मारुति लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार बाजार मे। कंपनी के अनुसार आने वाले त्योहार के सीजन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी है। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री तेजी से बड़ी है इसी को मध्य नजर रखते हुए मारुति भी जल्द ही इलेक्ट्रिक e-Vitara को लॉन्च करने जा रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है, e-Vitara को 3 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस कार का मॉडल जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान e-Vitara नाम से पेश किया गया था। लेकिन अब नई रिपोर्ट अनुसार इसके नाम को लेकर कुछ जानकारियां आई है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे ज्यादा की भागीदारी Tata Motors की है।
मारुति इलेक्ट्रिक कार ‘ई एस्कुडो’ नाम से लॉच कर सकती है
मारुति इलेक्ट्रिक कार के नाम को लेकर कुछ अटकलें लगाई जा रही है की मारुती इस कार को ई विटारा की जगह ई एस्कुडो नाम से लॉन्च कर सकती है। कार के टेस्टिंग दौरान देखा गया इस मॉडल के टेलगेट पर ‘E-Escudo’ बैज साफ तौर देखा गया है। हालाँकि यह भी न्यूज़ है ये नाम केवल निर्यात बाजारों के लिए उपयोग किया जा सकता है, जबकि भारत में इसे ई विटारा नाम से ही लॉच किया जाएगा।
ट्रेडमार्क में नाम जुड़े संकेत
2024 में मारुति सुजुकी ने दो नामो को ट्रेडमार्क फाइल करवाया था, जीने नाम एस्कुडो और टॉर्कनाडो है। अभी तक टेस्टिंग के दौरान भारत में एस्कुडो नाम से पहला प्रोफेशनल उपयोग हुआ है। जिसे अब तक एक प्रोडक्शन मॉडल के रूप में देखा गया है। टॉर्कनाडो मॉडल का भारत में अबतक टेस्टिंग नहीं देखा गया है।
Maruti e-Vitara की बैटरी और रेंज की खुलासा
इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक के विकल्प होंगे जो 49 kWh और 61 kWh के होंगे। इसका 49 kWh बैटरी वाला वेरियंट 142 bhp की अधिकतम पावर और 189 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है, जबकि 61 kWh की बैटरी वाला वेरिएंट 172 bhp की पावर और 189 Nm का पीक टॉर्क उपलब्ध करा पायेगा। इस कार की डिज़ाइन विशेषतौर पर बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से की गई है।
इसकी डिज़ाइन HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर जाएगी। इस इलेक्ट्रिक SUV में 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल होगा। इसमें 49 kWh की बैटरी वाले वेरिएंट की सिंगल चार्ज में WLTP रेंज लगभग 346 किलोमीटर की होगी। इस कार के फ्रंट और रियर पर दो अलग इलेक्ट्रिक एक्सेल दिए गए हैं। इस कार का सिंगल मोटर के साथ 61 kWh की बैटरी वाला वेरिएंट लगभग 430 किलोमीटर और समान बैटरी के साथ डुअल मोटर वाला वेरिएंट लगभग 412 किलोमीटर की रेंज देगा।
Maruti e-Vitara के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक SUV कार की डिजाइन में थ्री-प्वाइंट मैट्रिक LED डेटाइम रनिंग लाइट को हेडलाइट में इंटीग्रेट दिया जायेगा है। इसके अंदर हेडलाइट के सेंटर में पिआनो ब्लैक एसेंट्स भी इसे अलग लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV में डुअल-टोन इंटीरियर डैशबोर्ड पर स्क्वेयर्ड-ऑफ एलिमेंट्स के साथ है। इसका इंटीरियर डुअल-टोन के साथ है। इसके साथ कंपनी ने इसमें सिक्योरिटी सात एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti e-Vitara का मुकाबला
इस इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara का मुकाबला देश में मौजूदा इलेक्ट्रिक कारो से होगा जैसे hundai की क्रेटा इलेक्ट्रिक, Tata Motors की Curvv EV, MG Motor की ZS EV है। कंपनी की योजना है आने वाले कुछ वर्षो में 6 EV लांच करके अपने पोर्टफोलियो बढ़ाएगी।
Maruti e-Vitara कब लांच होगी?
इस नई इलेक्ट्रिक e-Vitara SUV कार को कंपनी 3 सितंबर, 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। हालाँकि कंपनी ने यह नहीं बताया इसको किस नाम से लॉच करेंगे। इसका भारतीय बाजार में ई विटारा या ई एस्कुडो नाम से बाजार में आने की उम्मीद है।
Maruti इस इलेक्ट्रिक कार के साथ भारतीय बाजार में EV सेगमेंट प्रवेश कर रही है। इससे देश के ऑटोमोबाइल बाजार में प्रतिस्पर्धा को एक नया मोड़ देने जा रही है।
हालाँकि कंपनी ने अभी तक e-Vitara की प्राइसिंग और बुकिंग के बारे में जानकारी नहीं दी है।
निष्कर्ष
3 सितंबर को मारुति लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार, यह कार मारुति पहली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार के आने से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मार्केट में प्रतिस्पर्धा होगी, जो एक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। इस कार की अधिक जानकारी के लिए डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट का विजिट करें।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी के बारे में आपको कुछ सलाह देनी हो तो हमने कमेंट के माध्यम से जरूर करें।