
मारुती ने अगस्त महीने की अपनी सेल्स चार्ट शेयर किया है। इस चार्ट में मिड साइज सेगमेंट से अच्छी खबर आई। इसी सेगमेंट में शामिल लग्जरी कार Ciaz सेडान थी, कंपनी ने इस कार को April 2025 में बंद कर दिया था। फिर भी मारुती के कुछ Nexa डीलर्स के पास Ciaz का स्टॉक बचा हुआ था, जो अभी खत्म हो गया है।
Maruti Ciaz Out of Stock: मारुती सुजुकी ने अगस्त महीने में अपनी सेल्स रिपोर्ट पेश की। इसके अनुसार कंपनी को सालाना और मासिक आधार पर गिरावट का सामना करना पड़ा। इस गिरावट के बावजूद कंपनी के लिए एक अच्छी खबर भी आई। कंपनी की अगस्त की रिपोर्ट में मिड साइज सेगमेंट से अच्छी खबर आई।
इस सेगमेंट में मौजूद लग्जरी कार सियाज सेडान शामिल थी, जिसे कंपनी ने अप्रैल 2025 में बंद कर दिया था। फिर कुछ Nexa डीलर्स के पास CIaz का स्टॉक बचा हुआ था, जो अब खत्म हो गया है। हालाँकि मारुती ने अगस्त की रिपोर्ट में Ciaz का नाम नहीं लिया। इससे पता चलता है कि Maruti Ciaz Out of Stock हो चुकी है। कंपनी ने कार के बचे हुए स्टॉक पर 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर भी किया था। इस कार कि शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.41 लाख रुपए तक रखी गई थी।
Maruti Ciaz के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Maruti Suzuki ने फरवरी 2024 में अपनी इस सेडान कार में अंतिम नए सेफ्टी अपडेट किए थे। इस कार में कंपनी ने 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। ये डुअल टोन कलर में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर विकल्प मिलते है। इसके नए वैरियंट को कंपनी ने मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है।
मारुती ने Ciaz के नए वैरियंट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके पुराना वाला 15 लीटर का इंजन मिलेगा, जिसमे 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क बनता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। कंपनी के अनुसार इसका माइलेज मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक देता है।
Maruti Ciaz: क्यों बंद हुई
Maruti Ciaz के बंद होने का सबसे प्रमुख कारण इसकी दिन प्रतिदिन घटती मांग थी। मार्च 2025 में कंपनी ने इसकी मात्र 676 यूनिट की बिक्री हो पाई। साथ ही मार्च 2024 में इसके मात्र 590 यूनिट ही बेचे पाए थे। Ciaz को वित्तीय वर्ष 2023 24 में इसकी कुल 10,337 यूनिट बेचे गए थे और अंतिम फाइनेंशियल ईयर (FY 2024-25) में इस Ciaz कार के 8,402 यूनिट बेचे गए थे। इसकी लगातार घटती डिमांड कारण कंपनी ने इस कार को बंद कर दिया, यही इसका प्रमुख कारण है।
Maruti Ciaz में कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला
भारतीय बाजार में ऑटो सेक्टर में बहुत अधिक मुकाबला रहता है। यहां के बाजार में रोजाना कई गाड़ियां लॉन्च होती रहती है। इसी में Maruti Suzuki Ciaz को लगातार अपडेट नहीं करने के कारण इसको बाजार में संघर्ष करना पड़ा। इसके साथ की वोक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी और हुंडई वेरना जैसे प्रतिद्वंद्वी मॉडल एडवांस तकनीक और अधिक फीचर्स दिए गए है। साथ ही ये सब कारें लगातार समय के अनुसार अपडेट होती रहती है।
Maruti Suzuki ने किया था जोर-शोर से लॉन्च
इस मिड साइज सेडान को Maruti Suzuki Ciaz को साल 2014 में लॉन्च किया था। इस कार को कंपनी ने 11 सालों के बाद डिस्कॉन्टिन्यू कर दिया है। इस कार की आखिर समय में ये कार 9.41 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आती थी। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया था। साथ ही इसमें 103 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार का माइलेज 18 से 20 किमी प्रतिलीटर तक का था।
निष्कर्ष
Maruti Ciaz एक शानदार मिड साइज सेडान कार में लांच हुई थी। इस कार अपने सेगमेंट की दूसरी कारों को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन समय के अनुसार अपडेट नहीं होने से इस कार को मारुती के पोर्टफोलियो से हटाना पड़ा। यदि इस कार के अपडेट दूसरी अन्य कारों की तरह समय पर आते रहते तो यह अपने सेगमेंट टॉप कार बनी रहती।
इस लेख को हमने जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा है, यदि आपको इसके बारे अपनी कुछ सलाह देनी है तो कमेंट के माध्यम से जरुर देवें।