
E20 Petrol Car: हमारे देश की सरकार द्वारा E20 Petrol Car को बढ़ावा देने के बाद ग्राहकों के मन में E20 पेट्रोल को लेकर उनकी कार की परफॉर्मेंस और कार ख़राबी की वारंटी को लेकर कई तरह के सवाल उत्पन्न हुए है। उनकी इसी समस्या को दूर करने के लिए महिंद्रा कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है।महिंद्रा कंपनी ने बताया कि, उनकी कारों के सभी इंजन, इस समय की गैसोलीन नॉर्म्स अनुसार बने है और उनकी सभी कार E20 पेट्रोल से सुरक्षित रूप से चला सकते है। उनकी कार में अगर कोई खराबी आती है तो कंपनी द्वारा दी गई वारंटी के अनुसार सही कर दिया जायेगा।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की महिंद्रा कंपनी के इस फैसले से लोगों को राहत मिली है, क्योंकि महिंद्रा ने बताया है की E20 पेट्रोल से कार चलाने पर अगर कार में कोई समस्या आ जाती है, तो कंपनी सही कर के देगी। इससे लोगों बिना टेंशन किये E20 Petrol से कार चलाने का विश्वास मिला है।
महिंद्रा कंपनी की क्या सलाह है E20 Petrol Car पर
कंपनी ने कार ख़रीदने वालों और सेलर्स के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमे जरूरी बातें बताई गई है। आइये विस्तार से जानते है।
1 अप्रेल 2025 के बाद बने वाहनों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
महिंद्रा कंपनी के अनुसार 1 अप्रेल 2025 के बाद बने वाहनों को खास रूप से E20 Petrol Car के उपयोग के लिए कैलिब्रेटेड किया है, अर्थात् इन गाड़ियों में एक्सेलरेशन और माइलेज पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कितना सुरक्षित है पुराने वाहनों के लिए
पुराने वाहन जो अप्रेल 2025 से पहले बने वाहन भी E20 Patrol पर सुरक्षित है, लेकिन कंपनी ने बताया है की कार चालक के व्यवहार के अनुसार एक्सेलरेशन या माइलेज थोड़ा अंतर आ सकता है। यह एक साधारण बदलाव होगा और इससे कार की सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, हमेशा महिंद्रा कंपनी का सरकार के ऑप्शनल पेट्रोल, खासकर बायो पेट्रोल से संबंधित बातों का समर्थन किया है। कंपनी इस बात को मानती है कि वो ऐसे इनोवेशन के माध्यम से वे एक स्थायी भविष्य के बनाने में योगदान दे रही है।
क्या है E20 Petrol?
E20 पेट्रोल में 20% एथेनॉल को मिलाकर तैयार किया गया एक मिश्रण होता है, अर्थात् इसमें 80% पेट्रोल और 20% एथेनॉल शामिल होता है। सरकार का उद्देश्य पेट्रोल पर निर्भरता कम करना और पर्यावरण के लिए सही परिवर्तन लाना है।
ग्राहकों की कई शिकायत
ग्राहकों ने शिकायत की है कि E20 Fuel का उपयोग करने से उनकी कार में माइलेज 15-20% कम हो रहा है और इसके अलावा भी एथेनॉल के जंग लगाने वाले गुण लम्बे समय तक रहने से इंजन और उसके अंदर के हिस्से को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है।
वाहनों में E20 Fuel से कोई असर नहीं होगा
केंद्र सरकार का दावा है किया कि E20 Fuel से वाहनों में कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार की परीक्षण एजेंसियों के अनुसार से E20 Fuel Car से माइलेज में सिर्फ 1-2% की कमी हो सकती है, जो सामान्य है और इससे ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ता है। E20 Fuel Car पर्यावरण और आयातित तेल की निर्भरता को कम करने की दिशा में ले जा रहा है। लेकिन इसको लेकर ग्राहकों और सरकार की अलग-अलग सलाह समाने आई है।
लेकिन अभी महिंद्रा कंपनी के इस फैसले ने जो इस समय ग्राहक है, उनको राहत दी है और नये खरीदारों को E20 के अनुसार ख़रीदने के लिए प्रोत्साहित करेगी। महिंद्रा कंपनी अपने ग्राहको की जरूरतों और उनकी समस्या के बारे में गंभीरता से सोचती है।
निष्कर्ष
महिंद्रा की कार में E20 Fuel डलवाने में कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि महिंद्रा कंपनी ने फैसला किया है, कि E20 Petrol Car से अगर कोई कार में समस्या आ गई तो कंपनी की वारंटी के अनुसार सही किया जायेगा। इसलिए E20 पेट्रोल पर भी कार भी सुरक्षित है, इसकी फैसले की वजह से ग्राहको राहत मिली है। अब बिना टेंशन के E20 Fuel को उपयोग में ले सकते है।