Sunday, 14 September 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

महिंद्रा ने पेश किए चार धांसू Concept Models SUV : SUV लवर्स के लिए खुशी का माहौल, 2027 से होगी शुरुआत!

महिंद्रा ने पेश किए चार धांसू Concept Models SUV : SUV लवर्स के लिए खुशी का माहौल
महिंद्रा ने पेश किए चार धांसू Concept Models SUV : SUV लवर्स के लिए खुशी का माहौल

Mahindra Introduced Four Amazing Concept Models SUV: हाल ही में मुंबई में आयोजित Freedom NU इवेंट में देशी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई Concept Models SUV प्लान का खुलासा किया। इसी के साथ चार कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए गए। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Freedom NU के मंच पर अपने चार मॉडल्स Vision.S, Vision.T, Vision.SXT और Vision.X  नाम से पेश किये साथ ही नए NU_IQ प्लेटफॉर्म का भी अनावरण किया। महिंद्रा का NU_IQ प्लेटफार्म देश के साथ विदेशी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने अहम जिम्मेदारी निभाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कंपनी का यह नया NU_IQ प्लेटफॉर्म पूरी तरह से मॉड्यूलर और मल्टी-एनर्जी पर आधारित है। इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत इसमें पेट्रोल, डीज़ल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक सभी तरह के पावरट्रेन को सपोर्ट करने लायक बनाया गया है। इसमें  ऑल-व्हील-ड्राइव, लेफ्ट-हैंड-ड्राइव, फ्रंट-व्हील-ड्राइव और राइट-हैंड-ड्राइव सभी कॉन्फ़िग्रेशंस में भी मौजूद रहेगा।

महिंद्रा के अनुसार यह प्लेटफार्म मोनोकोक आर्किटेक्चर पर आधारित है जिससे यह हल्का होने के बाद भी बहुत मजबूत है। मजबूत होने से यह प्लेटफार्म दमदार सेफ्टी स्टैंडर्ड प्रदान करता है। इसके अंदर  क्लास-लीडिंग बूट स्पेस, फ्लैट-फ्लोर डिज़ाइन, कमांडिंग सीटिंग पोज़िशन और विशाल इंटीरियर जैसी खासियतें दी है। कंपनी ने इस नए प्लेटफार्म को NU_UX डिजिटल आर्किटेक्चर से कनेक्ट किया है जिससे गाहको के लिए sci-fi फिल्मों से प्रोत्साहित हाई-टेक और सहज डिजिटल अनुभव देगा।

महिंद्रा की तरफ पेश गए चारों Concept Models SUV की डिज़ाइन फिलॉसफी HEARTCORE पर आधारित है इस डिज़ाइन को “Opposites Attract” की थीम पर तैयार किया गया है। कंपनी में इन मॉडल्स को Mahindra India Design Studio (MIDS), मुंबई और Mahindra Advanced Design Europe (MADE), यूके ले साथ विकसित किया है। इसमें डिज़ाइन, आधुनिक तकनीक और आकर्षण का ध्यान में रख के तैयार किया है जिससे यह विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाता है। महिंद्रा की तरह पेश किये गए चारों मॉडल्स की जानकारी निम्न है।

Vision.T Model

महिंद्रा की चार कॉन्सेप्ट्स मॉडल्स कारों में ये पहली कार है। कंपनी ने इसे Vision.T, के नाम से 2023 में पेश किया था जो Thar.e कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। इस SUV का डिज़ाइन बॉक्सी होने के साथ दमदार भी है जो भविष्य के इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर की झलक दिखती है।

Vision.S Model

कंपनी का यह दूसरा मॉडल है जिसे बॉक्सी डिज़ाइन के साथ रग्ड स्टाइलिंग के लिए आगे जाना जायेगा। इसकी डिज़ाइन में बोनट के ऊपर परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड एयर इंटेक्स दिए हैं जो इसे और ज्यादा दमदार और मस्कुलर लुक देते हैं।

Vision.SXT Model

महिंद्रा का यह तीसरा Vision.SXT मॉडल है जिसे कंपनी पॉवरफुल और मस्कुलर अप्रोच को ध्यान में रख के तैयार किया है। इस SUV के चौड़े आर्च, क्लैमशेल हुड और एक्सपोज़्ड बोनट हिंज इसे बहुत दमदार और मजबूत लुक देते हैं।

Vision.X Model

यह कंपनी का चौथा कॉन्सेप्ट SUV Vision.X मॉडल है। ये मॉडल विशेष रूप से शहरी परिवारों को ध्यान में रख बनाया गया है। यह एक कॉम्पैक्ट & सिटी के अनुसार SUV कार है। इसका डिज़ाइन मॉडर्न होने के साथ इसमें स्लीक डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए है। इस कार को XUV 3XO का हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वर्ज़न भी माना जा रहा है।

महिंद्रा ने पेश किए चार धांसू Concept Models SUV : SUV लवर्स के लिए खुशी का माहौल

महिंद्रा ने पेश किए चार धांसू Concept Models SUV : SUV लवर्स के लिए खुशी का माहौल

कंपनी के अनुसार, ये सभी SUV कांसेप्ट की डिज़ाइन कंपनी की सोच को उच्च स्तर पर लेकर जाते है। साथ ही यही सोच  भविष्य की वैश्विक रणनीति का भी हिस्सा रहेगी। महिंद्रा के R. वेलुसामी, जो कंपनी के ऑटोमोटिव बिज़नेस के प्रेसिडेंट (डिज़िगनेट) हैं, उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को “वैश्विक SUV रणनीति का ब्लूप्रिंट” बताया।

इसके आलावा कंपनी के चीफ डिज़ाइन एंड क्रिएटिव ऑफिसर प्रतीप बोस ने कहा कि ये कॉन्सेप्ट “HEARTCORE डिज़ाइन फिलॉसफी का नया अध्याय” हैं। इसके अलावा, CEO  नलिनीकांत गोलगुंटा ऑटोमोटिव डिविजन ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म के माध्यम से कंपनी  भारतीय और विश्वस्तरीय दोनों ही बाजारों में अब तक अनछुए सेगमेंट्स में कदम रखेगी।

Concept Models SUV कब तक लांच होगी?

इन कारों की लॉन्चिंग लेकर महिंद्रा ने कहा है कि 2027 में प्रोडक्शन शुरू होगा। इनमे से भी कुछ मॉडल भारत में लॉन्च किये जायेगे और कुछ मॉडल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी लॉन्च किये जाएंगे। कंपनी कि कोशिश है आने वाले समय में ये Concept Models SUV में प्रीमियम अपील और वर्सेटिलिटी, रग्डनेस और सोफिस्टिकेशन का ऐसा मिश्रण पेश किया जाये जो ग्राहकों को बिना किसी समझौते के शानदार अनुभव दे सके।

निष्कर्ष

महिंद्रा ने ये चार Concept Models SUV पेश किये है। कंपनी ने भविष्य के प्लान को ध्यान में रख के NU_IQ प्लेटफार्म का उपयोग किया है ताकि पेट्रोल, डीज़ल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सपोर्ट किया जा सके। इनकी शानदार डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और ताकवर मजबूती होने से देश -विदेश में अपनी उपस्थिति आसानी दर्ज करा पायेगी। 

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *