IT Job Cloud Architect with High Salary: यदि आप भी IT Field की जब करना चाहते है साथ IT में कोनसी जॉब करनी है, अधिक पैसा कोनसी जॉब में है, साथ अच्छा मान सम्मान भी मिले, तो ऐसे में आपके लिए आईटी क्लाउड आर्किटेक्ट जॉब (IT Cloud Architect Job) शानदार हो सकती है। इस डिजिटल ज़माने में प्रत्येक कंपनी क्लाउड टेक्नोलॉजी की तरफ जा रही है और ऐसे में Cloud Architect में जॉब करने वालो मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। देश और दुनिया की आईटी कंपनियां क्लाउड आर्किटेक्ट को सालाना अच्छा पैकेज मिल रह है जिससे उनका करियर ग्रोथ और वित्तीय स्थिति मजबूत हो रही है।
Cloud Architect Roadmap: इस डिजिटल दुनिया में सभी आईटी कंपनियों में डेटा और सर्वर की तरफ शिफ्ट हो रही है। Cloud Architect में काम करने वाले कर्मचारियों की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस टेक्नोलॉजी में काम करने वाले कर्मचारी, कंपनियों के लिए क्लाउड सिस्टम डिज़ाइन, मैनेज और सिक्योर करना होता है।
यह भी पढ़ें : 5 Tips For Electric Car Battery Maintenance: ठंड में ऐसे बढ़ाएं इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ और रेंज
क्या काम होता है IT Job Cloud Architect?
आईटी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों का काम डेटा को क्लाउड में रखने के साथ पूरी क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर की डिज़ाइन करना भी होता है। कंपनियां कई तरह के क्लाउड प्लेटफॉर्म पर काम करती है जैसे AWS, Azure, Google Cloud। इनमें से कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार सही प्लेटफॉर्म चुनती है। इसमें सर्वर, नेटवर्क और सिक्योरिटी सेटअप करने के साथ, क्लाउड पर काम करने वाले एप्लीकेशन को ऑप्टिमाइज करना होता है। क्लाउड सिस्टम में खर्च कम करना और क्लाउड परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम क्लाउड आर्किटेक्ट का ही होता है। आईटी में क्लाउड आर्किटेक्ट टेक्नोलॉजी टीम का सबसे जरुरी हिस्सा होता है क्योंकि वही कंपनी की डिजिटल रीढ़ को संभालता है।
कौन सा कोर्स करें Cloud Architect बनने के लिए?
यदि कोई भी आईटी फील्ड में जाना चाहता है और उसमे भी क्लाउड आर्किटेक्ट बनना चाहता है तो सबसे पहले स्टूडेंट्स को कंप्यूटर साइंस, आईटी या इंजीनियरिंग जैसे विषय में ग्रेजुएशन करनी ज़रूरी है। ग्रेजुएशन करने के बाद इसके AWS Certified Solutions Architect, Microsoft Azure Architect या Google Cloud Professional Architect जैसे सर्टिफिकेशन कोर्स करके आप इस सेक्टर में एक्सपर्ट बन सकते है और अनुभव बढ़ने के साथ अच्छा सालाना पैकेज ले सकते है।
इसके अलावा आपको नेटवर्किंग, सिक्योरिटी, डेटाबेस और लिनक्स सिस्टम की समझ और कार्य करने की जानकारी भी होनी चाहिए। आपको Python या Java जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं की जानकारी होना ज़रूरी होता है। इन प्रोग्रामिंग भाषाओं के कोर्स करने के लिए कई इंस्टीट्यूट शॉर्ट टर्म कोर्स भी ऑफर देते है।
Cloud Architect को लाखों में सैलरी
भारत और दुनिया में Cloud Architect को शुरूआती सैलरी अलग-अलग मिलती है। भारत में इनको शुरूआती सैलरी तक़रीबन 10 से 15 लाख रुपये सालाना हो सकती है। हालाँकि इनको अनुभव बढ़ने के साथ सालाना सैलरी 40 लाख या उससे ज्यादा तक पहुंच सकती है। MNC कंपनियों में इनकी आय डॉलर में होती है। यदि आप भी नई टेक्नोलॉजी, लॉजिक और इनोवेशन के शौकीन है, तो इसमें करियर बनाना आपके लिए सुनहरा मौका है।
क्या क्लाउड आर्किटेक्ट कोडिंग कर सकता है?
जी हाँ, क्लाउड आर्किटेक्ट से कोडिंग हो सकती है लेकिन यह सीमित मात्रा में है। इसके लिए आपको Python, Java, या Shell Scripting जैसी भाषाओं जानकारी होना ज़रूरी है ताकि क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को सही से डिज़ाइन और ऑटोमेट कर सकें। हालाँकि क्लाउड आर्किटेक्ट का मुख्य काम डिज़ाइन और आर्किटेक्चर बनाना होता है।
क्या-क्या चाहिए क्लाउड आर्किटेक्ट बनने के लिए?
क्लाउड आर्किटेक्ट की जॉब करने के लिए कंप्यूटर साइंस या आईटी में डिग्री, नेटवर्किंग और सिक्योरिटी की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा AWS, Azure या Google Cloud जैसे प्लेटफॉर्म की ट्रेनिंग भी जरुरी है। इसमें जॉब करने के लिए सर्टिफिकेशन और प्रैक्टिकल नॉलेज आपके करियर के लिए जरुरी है जिससे आपकी ग्रोथ मजबूती के साथ होगी।
यह भी पढ़ें : Made In India Ulaa Browser क्यों है खास? जानिए इसके 5 धांसू फीचर्स जो Chrome को पीछे छोड़ते हैं
TCS में कितनी सैलरी मिलती है क्लाउड आर्किटेक्ट को?
देश की TCS कंपनी क्लाउड आर्किटेक्ट को सालाना अच्छा पैकेज देती है। इनका पैकेज तक़रीबन 5 से 30 लाख रुपये सालाना होता है। साथ अनुभव बढ़ने के साथ पर प्रोजेक्ट के अनुसार यह पैकेज 40 लाख से अधिक हो जाता है जिसमें कर्मचारी के सर्टिफिकेशन और स्किल्स की अहम भूमिका होती है।
क्या AI क्लाउड आर्किटेक्ट की जगह लेगा?
जी नहीं, AI क्लाउड आर्किटेक्ट की जगह पूरी तरह नहीं ले सकता है। AI क्लाउड आर्किटेक्ट के कुछ काम को ऑटोमेटिक कर सकता है, लेकिन डिज़ाइन, प्लानिंग, सुरक्षा से संबंधी जरुरी कार्य या फैसले इंसान को ही लेने पड़ेंगे। हालाँकि भविष्य में AI क्लाउड आर्किटेक्ट के साथ एक सहयोगी के रूप काम कर सकता है, रिप्लेसमेंट नहीं कर सकता। कुल मिलकर दोनों साथ काम करना होगा।


