Monday, 1 December 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

Tata Motors Two Wheeler Entry: क्या Tata Motors सच में लॉन्च कर रही है 125cc बाइक? जानिए वायरल न्यूज़ का सच

Tata Motors Two Wheeler Entry
Tata Motors Two Wheeler Entry (Photo: सोशल मीडिया पर वायरल टाटा बाइक )

Tata Motors Two Wheeler Entry: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आजकल एक पोस्ट बहुत अधिक तहलका मचा रही है साथ ही यह पोस्ट बहुत तेजी से हर जगह वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि TATA Motors अब टू-व्हीलर बाजार में कदम रखने जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पोस्ट में बताया गया कि कंपनी भारत में अब Tata Bike 125cc और Tata Bike 110cc नाम से नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है और इस बाइक की कीमत मात्र 55,999 रूपये होगी जो 1 लीटर पैट्रॉल में 90 किमी का माइलेज देगी। मुख्य बात यह है कि टाटा मोटर्स टू व्हीलर एंट्री (Tata Motors Two Wheeler Entry) की न्यूज़ हकीकत है या सिर्फ एक अफवाह? इस बारे में जानते है इस लेख में क्या है पूरा मामला?

Tata Motors Two Wheeler Entry का दावा सोशल मीडिया से हुआ वायरल

Tata Motors Bike Launching की पोस्ट की शुरुआत एक इंस्टाग्राम अकाउंट से हुई थी। यह अकाउंट knowledge.w0rld था, जिसने Tata Bike के नाम से Digital Photo share की। यह पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो गई और देश-विदेश के हजारों लोगों ने शेयर करने के साथ इसमें इंटरेस्ट दिखाया। साथ ही यह पोस्ट फेसबुक, इंस्टाग्राम, और लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Tata Motors Bike की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह भारत कि सबसे सस्ती 125cc बाइक होगी, जो जल्द बाजार में लॉन्च होगी और तहलका मचा देगी।

यह भी पढ़ें: 3 करोड़ कारें बेचकर ऑटो कंपनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कौन सी रहीं गेमचेंजर

कंपनी ने Tata Bike के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया 

जब से यह पोस्ट वायरल हुई तब Tata Motors की आधिकारिक वेबसाइट और प्रेस रिलीज़ को चेक किया गया, तो ऐसे टाटा की किसी आधिकारिक अकाउंट पर Tata Bike Launch के बारे कोई जानकारी नहीं मिली। टाटा मोटर्स ने अब तक टू-व्हीलर सेगमेंट में आने की घोषणा नहीं की है। इसके अलावा ऑटो इंडस्ट्री के  विश्वसनीय मीडिया प्लेटफार्म पर Tata Bike के बारे कोई जानकारी नहीं मिली है। इससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है।

Tata का फोकस इलेक्ट्रिक और पैसेंजर व्हीकल्स पर

इस समय Tata Motors का पूरा ध्यान इलेक्ट्रिक और पैसेंजर व्हीकल्स पर है। टाटा के पास Tata Nexon EV, Tiago EV, Punch EV जैसे मॉडल पहले से बाजार में है और कंपनी EV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है।

Two Wheeler बाजार में टाटा को मिलेगी कड़ी टक्कर

यदि Tata Motors दोपहिया मार्केट में आती है, तो शुरुआत में किसी बड़ी दोपहिया कंपनी के पार्टनशिप जरूर करती। हालाँकि ऐसा कुछ भी नहीं और यह खबर पूरी तरह से फर्जी है। फिर भी टाटा मोटर्स आने वाले समय में दोपहिया बाजार में उतरती है तो उससे Bajaj, TVS, Hero, Honda जैसे दिग्गजों से कड़ी टक्कर का सामना करना होगा। जिन्होंने पहले से बाजार में कब्ज़ा जमा रखा है।

कुछ बाइक कंपनियों में किया निवेश है Tata Group ने

Tata Motors ने अभी तक कोई भी बाइक नहीं बनाई है लेकिन कंपनी ने दोपहिया सेक्टर के कुछ स्टार्टअप्स में निवेश किया है। Sir Ratan Tata ने अपने  समय में Tork Motors (पुणे स्थित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी) और Ampere Vehicles (कोयंबटूर की इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी) में व्यक्तिगत रूप से निवेश किया था। इस निवेश का  “Tata Bike 125cc”  से कोई संबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें: 1 करोड़ की सैलरी पाने के बेस्ट करियर ऑप्शन, जानें पूरी जानकारी

वायरल पोस्ट की सच्चाई क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल Tata Bike की पोस्ट में तस्वीरें AI या अन्य किसी टूल्स से बनाई गई है। इनका यह सब अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म से खबर चलाई गई जिससे वेबसाइट या post पर ट्रैफिक लाया जा सके। यह खबर पूरी तरह से फर्जी है इसका Tata Motors Two Wheeler Entry से कोई संपर्क नहीं है। अभी कंपनी का 55,999 रूपये वाली 125cc बाइक का कोई प्लान नहीं है। 

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *