टेक्नोलॉजी

iQOO Z10 Turbo Pro+ फोन 8000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

iQOO का नया फोन 8000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च-iQOO Z10 Turbo Pro+
iQOO का नया फोन 8000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च-iQOO Z10 Turbo Pro+

iQOO जल्द ही भारत में एक और मोबाइल लांच कर सकता है यह मोबाइल इस साल के अंत तक बाजार में आ सकता है। इस मोबाइल का नाम iQOO Z10 Turbo Pro+ मॉडल हो सकता है। ये iQOO का नया फोन 8000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च हो सकता है। इस मोबाइल की डिटेल्स डिवाइस एक पॉपुलर बेंचमार्किंग वेबसाइट पर दिखाई दी है, जिससे इसके अंदर चिपसेट, RAM और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी मिली है। उम्मीद की जा रही है इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

iQOO Z10 Turbo सीरीज का मोबाइल पहले से बाजार में उपलब्ध है इसी के कुछ फीचर्स Z10 Turbo Pro+ मॉडल में मिल सकते है। ध्यान देने वाली बात है की iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro वेरिएंट चीन में पहले ही लांच किये जा चुके है, ये लॉन्चिंग अप्रैल मंथ में हुई थी।

गीकबेंच पर iQOO Z10 Turbo Pro+ की लिस्टिंग

गीकबेंच पर Vivo V2507A मॉडल नंबर वाला फोन पहले ही लिस्टिंग करवा चूका है। इसी से उम्मीद लगाई जा रही है की ये iQOO Z10 Turbo Pro+ हो सकता है। जैसे कि Anvin (@ZionsAnvin) कि एक (X पोस्ट) पोस्ट में दवा किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार इस मोबाइल में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर हो सकता है, जिसके साथ 16GB RAM तक मिल सकती है। इस फ़ोन ने 2,916 और 8,907 स्कोर किया है।उम्मीद कि जा रही है कि ये फ़ोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 15-बेस्ड OriginOS पर चले।

iQOO का नया फोन 8000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च-iQOO Z10 Turbo Pro+

iQOO का नया फोन 8000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च-iQOO Z10 Turbo Pro+

iQOO Z10 Turbo Pro+ में संभावित बैटरी और चार्जिंग फीचर्स

Anvin (@ZionsAnvin) कि X पर पोस्ट के अनुसार iQOO Z10 Turbo Pro+ में 8,000mAh की बैटरी हो सकती है। वही इसी फ़ोन की दूसरी पोस्ट में टिप्स्टर Whylab Weibo platform पर बताया की ये फ़ोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है। टिप्स्टर के अनुसार 8,000mAh बैटरी के साथ तक़रीबन 100W फास्ट चार्जिंग साल 2026 तक फ्लैगशिप फोन का स्टैंडर्ड कॉन्फिगरेशन तैयार हो सकता है। iQOO Z10 Turbo Pro+ साल के अंत तक लांच हो सकता है।

इस फ़ोन में बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग के अलावा इसमें 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले हो सकती है जो पहले से मौजूद Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro में है। इसमें 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 4,400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है। यह पर Turbo Pro मॉडल की तरह, Pro+ वर्जन में भी 50MP का Sony LYT-600 मेन रियर कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

iQOO Z10 Turbo Pro+ की संभावित लॉन्च टाइमलाइन

टिप्स्टर की पोस्ट अनुसार iQOO Z10 Turbo Pro+ और iQOO Z10 को अगस्त 2025 तक चीन में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इस फ़ोन की भारत में कब लॉन्चिंग होगी इसको जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है, इसी साल के अंत तक भारत में लांच हो जायेगा। भारत में ये अलग ब्रांड नाम और कुछ दूसरे फीचर्स के साथ लांच हो सकता है।

निष्कर्ष

iQOO Z10 Turbo Pro+ फ़ोन लांच नहीं हुआ है इस कारण इसके फीचर्स आदि के बारे बताना जल्दबाजी होगी। इस पोस्ट में हमने जो बताया है वो इसके पहले वाले मौजूद मॉडल और X पोस्ट आधार पर है। इस फ़ोन की लांच भारत में दूसरे ब्रांड के नाम से भी हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें फ़ास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। इस फ़ोन की सही जानकारी इसके लांच होने के बाद पता चलेगी।

इस पोस्ट में हमने iQOO Z10 Turbo Pro+ फ़ोन की संभावित जानकारी दी है , यदि आपको इस पोस्ट के बारे कुछ सलाह देनी हो तो कमेंट माध्यम से जरूर देवे।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *