Monday, 1 December 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

रोज ऑफिस जाने वालों के लिए Top 5 125cc Bikes 2025, अब GST कट के बाद जबरदस्त बचत

रोज ऑफिस जाने वालों के लिए Top 5 125cc Bikes 2025
रोज ऑफिस जाने वालों के लिए Top 5 125cc Bikes 2025 (Photo: Bajaj Auto and Other Brand Official Websites)

Top 5 125cc Bikes 2025 : देश में GST 2.0 के बाद यदि आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है और आपका बजट 1 लाख से कम है।जिसमें अच्छा माइलेज मिले और कम मेंटेनेंस खर्चा आये। आप इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Top 5 Best 125cc Bikes in India 2025: यदि आप एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे है जो रोजाना ऑफिस आने जाने के लिए सही हो, जिसका शानदार माइलेज हो, कम मेंटेनेंस खर्च, कीमत कम और राइडिंग में कम्फर्ट महसूस करवाती हो तो आपके लिए 125cc सेगमेंट की बाइक्स परफेक्ट है। भारत सरकार ने हाल ही में GST 2.0 लागू करने के बाद 125cc कैटेगरी की कई पॉपुलर बाइक्स की कीमतों गिरावट आई है। कम कीमत होने से ये बाइक्स पहले से अधिक किफायती हो गई है। आइये जानते है इस लेख में Top 125cc Bikes के बारे में जो आपकी और हमारी रोजाना की जीवशैली के लिए अच्छा विकल्प है। 

Top 5 125cc Bikes 2025

TVS Raider 125

TVS Raider 125 की डिज़ाइन स्पोर्टी और अच्छी परफॉर्मेंस होने से इसे दूसरी बाइक्स से अलग बनता है। आज के समय युवाओं और रोजाना ऑफिस आने-जाने के पसंदीदा बाइक है। इसमें 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक माइलेज में भी दूसरी बाइक्स को टक्कर देती है जो करीब 71 किमी प्रति लीटर है। Speed के मामले में यह बाइक 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 5.8 सेकंड में आसानी से पकड़ लेती है।

TVS Raider 125 में ब्लूटूथ डिजिटल कंसोल, LED हेडलैंप, और तीन राइडिंग मोड (Power, Eco, Rain) जैसे फीचर्स मिलते हैं जो इसे 125cc सेगमेंट की सबसे एडवांस बाइक बनाते है। GST कट होने के बाद इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 80,500 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें : GST 2.0 का बड़ा फायदा: अब बाइक मात्र 55 हजार और कार 3.5 लाख से शुरू, देखें कौन सा मॉडल कितने सस्ते में

Bajaj Pulsar NS125

जो लोग स्टाइल और परफॉर्मेंस को पसंद करते है उनके लिए Bajaj Pulsar NS125 बाइक एक अच्छा विकल्प है। यह बाइक 124.45cc के DTS-ii इंजन के साथ आती है। इसका इंजन 11.8 bhp पावर और 11 Nm टॉर्क जेनरेट करता है साथ ही इसका माइलेज तक़रीबन 60 किमी/लीटर है। यह पल्सर सीरीज की सबसे छोटी बाइक होने के साथ बहुत अधिक पॉवरफुल मानी जाती है। इस बाइक को आप शहर और हाईवे दोनों जगह पर चलाके राइडिंग का मजा ले सकते है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 92,182 रुपये है।

Hero Xtreme 125R

जो राइडर्स  स्पोर्टी डिजाइन के साथ पावर भी चाहते हैं उसके लिए Hero Xtreme 125R एक शानदार और ताकतवर बाइक का विकल्प है। कंपनी ने इसमें 125cc BS6 इंजन दिया है जो 11.5 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Hero ने इसका माइलेज लगभग 66 किमी/लीटर बताया है। फीचर्स की कमी इस बाइक में नहीं है जैसे LED लाइटिंग, डिजिटल-एनालॉग स्पीडोमीटर, और सिंगल-चैनल ABS मौजूद है। यदि हीरो की Wide Service Network से इस बाइक का मेंटेनेंस खर्च भी काफ़ी कम हो जाता है। हीरो ने इसकी  एक्स-शोरूम कीमत 91,116 रुपये रखी है। 

Honda SP 125

Honda SP 125 कंपनी के अनुसार भरोसेमंद बाइक मानी जाती है क्योंकि इसका इंजन रिफाइंड परफॉर्मेंस और भरोसेमंद है। कंपनी ने इसमें 123.94cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है जो 10.7 bhp की पावर और 10.9 Nm टॉर्क आसानी से जनरेट करता है। इसमें बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स होने इसकी  राइडिंग बेहद स्मूद हो जाती है। कंपनी ने इसका माइलेज 65 किमी/लीटर तक क्लेम्ड किया है। Honda SP 125 में फीचर्स के मामले में  LED हेडलाइट, डिजिटल कंसोल, आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया हैं। यह बाइक उन लोगों के लिए और शानदार है जो लंबी उम्र और कम मेंटेनेंस वाली बाइक खरीदना चाहते हैं। साथ ही इसकी कीमत 85,564 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें : VE Commercial Vehicles 2025: VECV ने किया बड़ा ऐलान, GST कम होने से घटे Trucks और Buses के दाम

Hero Super Splendor XTEC

इस लिस्ट में अंतिम बाइक Hero Super Splendor XTEC है जो एक भरोसेमंद है। इसमें कंपनी ने 124.7cc का इंजन दिया है जो 10.7 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क उत्पन करता है। कंपनी ने इसका माइलेज तक़रीबन 70 किमी/लीटर बताया है। इस बाइक को रोजाना ऑफिस आने-जाने और लंबे समय तक रखने के लिए शानदार बाइक है। इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें i3S टेक्नोलॉजी (इंटेलिजेंट इंजन स्टॉप-स्टार्ट), LED हेडलैंप, डिजिटल कंसोल और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर दिए है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 81,998 रुपये से शुरू होती है।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *