Monday, 1 December 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

Hyundai Venue 2025 Facelift Leak: नए इंटीरियर्स के साथ बाजार में मचाई सनसनी, Brezza और Nexon को देगी कड़ी टक्कर

Hyundai Venue 2025 Facelift Leak: नए इंटीरियर्स के साथ बाजार में मचाई सनसनी
Hyundai Venue 2025 Facelift Leak: नए इंटीरियर्स के साथ बाजार में मचाई सनसनी (Photo: CarLelo)

Hyundai Venue 2025 Facelift Leak: देश में हुंडई वेन्यू 2025 फेसलिफ्ट लांच होने वाली है। इससे पहले इस कार नया इंटीरियर्स और फीचर्स लीक हो चुके है। आने वाले समय में इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Brezza और Tata Nexon के साथ होना है। तो आइये जानते इस लेख में Hyundai Venue 2025 Facelift Leak में क्या -क्या पता चला। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत में हुंडई वेन्यू 2025 अपडेटेड एडिशन कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है। यह कार दिवाली के त्योहारी सीज़न की खरीदारी के बाद लॉन्च हो सकती है साथ ही इसकी लॉन्चिंग तारीख भी लीक हो गए है।

उम्मीद की जा रही है दिवाली के कुछ दिनों बाद 4 नवंबर को Hyundai Venue 2025 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया जायेगा। यह अपडेटेड हुंडई वेन्यू कार इसकी पुरानी कॉम्पैक्ट SUV का बड़ा फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में लॉन्च हो सकता है। इस कार के लॉन्च होने के बाद इसका कई तरह की गाड़ियों से कड़ा मुकाबला होगा। इसका मुकाबला करने के लिए किआ साइरोस, स्कोडा काइलैक, सुजुकी ब्रेज़ा और टाटा नेक्सन जैसी कार से होगा जो अपने सेगमेंट में पहले से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 

हालाँकि कंपनी ने New Venue 2025 Facelift की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक तारीख नहीं बताई है। इस कार की लीक जानकारी और कार स्पॉटर्स ने इसका सही अंदाजा दिया है। उनके अनुसार इस नए मॉडल में नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए यह एक फेसलिफ्ट मॉडल होगा। जिसने अंदर नई तकनीक और एक अधिक नई डिज़ाइन को जोडने पर काम किया जाएगा। इसका रूप क्रेटा गाड़ी जैसे हो सकता है। 

लीक में क्या कहाँ गया है Hyundai Venue 2025 Facelift के बारे में 

Venue 2025 Facelift की बाहरी डिज़ाइन 

लीक जानकारी के अनुसार वेन्यू फेसलिफ्ट का फ्रंट डिज़ाइन में नया बोल्ड लुक होगा, जिसमें वर्टीकल स्टैक्ड प्रोजेक्टर यूनिट्स है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन दिया है साथ ही अलग तरह का आयताकार इन्सर्ट के साथ एक नई तरह की डिज़ाइन वाला ग्रिल जोड़ा गया है। कार के पीछे के डिज़ाइन की बाथ करें इसमें नई एलईडी टेललाइट्स, नए बंपर और एक इंटीग्रेटेड हाई-माउंटेड स्टॉप लाइट वाला स्पॉइलर मिलेगा। साथ ही इसमें नए अलॉय व्हील डिज़ाइन और रूफ रेल भी नई वेन्यू फेसलिफ्ट कार का हिस्सा होंगे। बाहरी तोर पर दिखने में इस कार का बॉडीवर्क क्रेटा की तरह है। 

Venue 2025 Facelift की इंटीरियर डिज़ाइन-कर्व्ड डुअल डिस्प्ले के साथ 

Hyundai Venue 2025 Facelift Leak के अंदर का डिज़ाइन काफ़ी बड़ा और अपग्रेड रूप में मिलेगा। इस कार के केबिन में डैशबोर्ड पर नई तकनीक का कर्व्ड स्क्रीन क्लस्टर भी मिलेगा। कार के केबिन को पूरी तर्क आधुनिक तकनीक के साथ रंगीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद होगा। इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। सके अंदर का डिज़ाइन  क्रेटा कार की तरह लेयर्ड डैशबोर्ड लेआउट में होगा। कार में AC वेंट और नया सेंटर कंसोल भी होगा। 

इंजन और गियरबॉक्स पहले वाला ही मिलेगा 

नई हुंडई वेन्यू में पहले वाला इंजन दिए जाने की उम्मीद है, जो अच्छी तरह से उपयोग किया जा चूका है। इस कार में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, ताकतवर 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल यूनिट में इंजन दिया जायेगा। इसका इंजन बाजार में मौजूदा ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध रहेगा, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT (Dual-Clutch Transmission) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं।

New Venue 2025 Facelift में सेफ्टी एडवांस स्तर की 

New Venue 2025 Facelift में लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सिस्टम हो सकता है। यह सिस्टम सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट के लिए सुरक्षा सविधाओं में आता है। यह एक जरूरी फीचर का आजकल की गाड़ियों में। 

वेन्यू फेसलिफ्ट का भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा

वेन्यू फेसलिफ्ट के लांच होते भारतीय बाजार इस सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इस कार का सीधा मुकाबला किआ सोनेट, किआ सिरोस, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेज़ा, स्कोडा काइलैक और महिंद्रा XUV 3XO से होगा। देखते है इस कार में आधुनिक तकनीक और नई डिज़ाइन के होने से इसकी बिक्री में कोई बदलाव होगा? इसकी लॉन्चिंग के बाद पता चलेगा कि यह कार अपने सेगमेंट में कितनी बिक्री करती है।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *