एजुकेशन

गूगल में जॉब कैसे मिलेगी 2025, बस ये प्रोसेस पूरा करे

गूगल में जॉब कैसे मिलेगी 2025
गूगल में जॉब कैसे मिलेगी 2025

दुनिया में बहुत बड़ी-बड़ी कम्पनीज है उनकी में से एक गूगल है जो बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। गूगल में जॉब कैसे 2025 मिलेगी में, यह सपना लाखो लोगो का होता है। इस पोस्ट में हम बात करेंगे गूगल में जॉब करने के लिए क्या स्किल्स हो , इसमें करियर का क्या स्कोप है आदि जानकारी होना जरुरी है।

मार्च 2021 में Searchenginejournal.com की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है। आज के समय गूगल हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है हम हर छोटी सूचना के लिए गूगल पर सर्च करते है। आप भी गूगल में जॉब करना चाहते है तो यह जॉब उनको योग्यता और उनकी नॉलेज के आधार पर दी जाती है। तो आइये समझते है इस पोस्ट में गूगल में जॉब कैसे लगे , सैलरी कितनी मिलेगी आदि के बारे में।

गूगल में जॉब कैसे मिलेगी?

हर साल गूगल जॉब्स निकलती है ये सब जॉब्स अलग-अलग प्रोफाइल और स्किल्स के आधार पर ऑफर की जाती है।

  1. website चेक करना: गूगल जॉब्स देखने के लिए गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है। यहां google.com/careers  पर जाके जॉब्स चेक कर सकते है।
  2. नौकरी के लिए apply करना: आवेदन करते समय देखे वहां बहुत से पद  होते है उनमे से अपना पद चुन सकते है ये पद  अलग-अलग जगह के हो सकते है। फिर पद की स्किल, एजुकेशन और अनुभव के हिसाब से सबकुछ सही होता है तो आवेदन कर सकते है।
  3. resume  अपलोड करें: आपकी प्रोफाइल की जॉब मिलने के बाद रिज्यूमे अपलोड करना होता है वहा फॉर्म में मांगी सारी डिटेल्स भरनी होगी, फॉर्म में मांगी गई सारी डिटेल्स आपकी स्किल, एजुकेशन और अनुभव के हिसाब से होती है उसके बाद आप apply कर सकते है।
  4. इंटरव्यू: आवेदन के बाद पद के लिए भरी गई जानकारी और आपके रिज्यूमे के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है या नहीं। कुछ यूनिवर्सिटीज़ में गूगल सीधे प्लेसमेंट के माध्यम से छात्रों को नौकरी के लिए हायर करती है।

गूगल के ऑफिसियल ऍप्लिकेशन्स कोनसे है?

गूगल में जॉब के साथ इसके दूसरे एप्लीकेशन भी है जिनके बारे में हमे पता होना चाहिए। गूगल की अन्य ऑफिसियल ऍप्लिकेशन्स का हम किसी न किसी रूप रोजाना उपयोग करते है। गूगल की अन्य ऍप्लिकेशन्स जैसे जीमेल, क्रोम, गूगल मैप, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, आदि है ये सब बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। गूगल हर साल कई कम्पनीज खरीदता रहता है जिससे इनका कार्य बढ़ने के साथ-साथ नई जॉब्स भी निकलती है। 

गूगल जॉब्स कितने प्रकार की होती है?

गूगल में जॉब्स का स्कोप बहुत है इसके साथ यह कार्य करने के प्रकार भी बहुत है।  नीचे कुछ प्रकार गूगल में जॉब्स के लिए।

बिज़नेस

यदि आप गूगल की बिज़नेस केटेगरी में जॉब करना कहते है तो इसमें नॉन टेक्निकल जॉब जैसे बिज़नेस मैनेजर, क्वांटिटेटिव बिज़नेस, एनालिस्ट, सेल्स स्ट्रेटेजी मैनेजर आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग

यदि हम तकनीकी नौकरी की बथ करे तो इसमें बहुत तरह के कार्य है जैसे google में तकनीकी नौकरी भूमिकाओं के लिए इंजीनियरिंग केटेगरी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एप्लिकेशन डेवलपर, प्रोडक्ट मैनेजर, स्टैटिक टाइमिंग एनालिस्ट आदि प्रोफाइल में जा सकते है।

डिज़ाइन

गूगल में डिज़ाइन का कार्य भी बहुत है जैसे की यूजर एक्सपीरियंस राइटर, यूजर एक्सपीरियंस डिज़ाइनर, यूजर इंटरफ़ेस डिज़ाइनर, विसुअल डिज़ाइनर, यूजर एक्सपीरियंस रिसर्चर आदि में जॉब रहती है।

गूगल में जॉब कैसे मिलेगी 2025

गूगल में जॉब कैसे मिलेगी 2025

भारत में गूगल के ऑफिस

भारत गूगल के ऑफिस भी है जिनके नाम नीचे बताये गए है।

  • गुरुग्राम
  • बेंगलुरु
  • हैदराबाद
  • पुणे
  • मुंबई।

करियर स्कोप क्या है?

गूगल में करियर का स्कोप बहुत है इसके अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर सकते है जिनमे से कुछ निम्न हैं

  • सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग 
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • डेटा साइंस और मशीन लर्निंग विशेषज्ञ
  • गूगल क्लाउड इंजीनियरिंग
  • ग्राहक समाधान विशेषज्ञ

गूगल के कर्मचारियों को मिलने वाली फ्री सुविधाएं

  • स्विमिंग पूल
  • मुफ्त भोजन
  • रिलैक्स हाउस
  • फ्री जिम क्लासेस
  • ऑनलाइन गूगल नौकरियां
  • पितृत्व/मातृत्व
  • मृत्यु लाभ
  • ऑनसाइट मेडिकल स्टाफ
  • हॉबी 
  • महान संस्कृति

गूगल में नौकरी पाने के अच्छे तरीके

गूगल में नौकरी पाने के कुछ तरीके होते है ये तरीके अपनाके हम गूगल मे आसानी से जॉब्स ले सकते है। ये तरीके निम्न है

  • हमेशा नई-नई प्रौद्योगिकी और ट्रेंड्स पर नजर रखे। 
  • प्रोफाइल को अपडेट रखे जिससे जब भी vacancy  निकले रिज्यूमे लगा सके। 
  • हमेशा टीम वर्क पर ध्यान दे , जिससे नई चीजों को सीकने की कोशिश करे। 
  • किसी कार्य मे असफलता मिले तो उससे सीखें और उसमे सुधार जरूर करे।

गूगल मे कितनी मिलेगी सैलरी

सभी कम्पनी की तरह गूगल में पद के अनुसार सैलरी मिलती है।  IIT कैंपस में google ने 1 करोड़ 60 लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज दिया जो अभी तक का सबसे अधिक सैलरी मानी जाती है। गूगल में कार्य करने वालो कर्मचारी की सैलरी अनुभव बढ़ने के साथ बढ़ती रहती है।

12वीं के बाद नौकरी कैसे पाएं?

  • 12वीं के बाद भी गूगल मे नौकरी कर सकते है इसके लिए नीचे दिए गए बिंदुओं पर ध्यान देना होगा। 
  • 12वीं  के बाद इंटर्नशिप प्रोग्राम्स के माध्यम से भी गूगल मे जॉब लेने की कोशिश कर सकते है। 
  • यदि आप एंट्री-लेवल जॉब्स के माध्यम से गूगल मे जॉब्स कर्नचाते है तो ये भी एक अच्छा तरीका है। 
  • गूगल का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी होता है इसके माध्यम से जॉब ले सकते है। 
  • व्यक्ति को अपनी स्किल्स को मजबूत करना होगा साथ ही गूगल की लैटेस्ट अपडेट का ध्यान रखना होगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट मे बताया की गूगल में जॉब कैसे मिलेगी, सैलरी कितनी मिलेगी, स्कोप कितना , ऑफिस कहां है , आदि के बारे मे बताया है।  गूगल मे जॉब लग्न सभी का सपना होता है इसी को ध्यान मे रकते हुए ये पोस्ट लिखा गया है।  हमसे गूगल के ट्रेंड्स को लेके अपडेट रहना चाहिए साथ स्किल्स को मजबूत करनी किये जिससे गूगल मे जब जॉब्स निकले तब उसके लिए पहले से तैयार रहे।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *