Sunday, 14 September 2025
Trending
एजुकेशन

एयर होस्टेस कैसे बने 12th के बाद, लाखो में मिलेगा वेतन !

एयर होस्टेस कैसे बने 12th के बाद, लाखो में मिलेगा वेतन !
एयर होस्टेस कैसे बने 12th के बाद, लाखो में मिलेगा वेतन ! (Photo: Freepik)

12th के बाद काफी students ऐसे होते है, जिनको तुरंत नौकरी करने की इच्छा होती है। Air Hostess रोमांचक नौकरी जो हमे आसमान उड़ने का मौका देती है। इस नौकरी  में हमें देश विदेश घूमने का मौका मिलता है। हर साल लड़कियां एयर होस्टेस बनने के लिए बहुत आवेदन करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप भी आसमान में उड़ने का सपना देखते हो तो आपको बताते है, एयर होस्टेस कैसे बने 12th के बाद। यह आपका करियर बनाने के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

योग्यता

  • शैक्षणिक योग्यता: 12वीं कक्षा पास के साथ-साथ इंग्लिश बोलने और समजने की योग्यता होनी चाहिए।
  • आयु सीमा: अधिकांश एयरलाइन कंपनियां 18-27 साल के उम्मीदवारों को अधिक महत्व देती है।
  • लंबाई: लड़कियों के लिए कम से कम 155-157 सेमी और लड़कों के लिए 170 सेमी लम्बाई होनी चाहिए, लेकिन एयरलाइन कंपनियों के नियम के अनुसार लम्बाई अलग भी हो सकती है।

Air Hostess बनाने के लिए कोनसा कोर्स करे

एयर होस्टेस में करियर बनाने के लिए विज्ञापन के माध्यम से हमे नौकरी का पता चलता है फिर एग्जाम लगती है जिसे पास करना जरूरी होता है तो आइये समझते है एयर होस्टेस बनने के लिए क्या क्या steps होते है…

  • 12th class की पढ़ाई के बाद आप आपको किसी एविएशन ट्रेनिंग संस्थानों में प्रवेश लेना होगा।
  • एयर होस्टेस बनने के किये स्टूडेंट्स को BBA इन एविएशन, B.Sc. इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग, BBA इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट, BA इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, BA इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट जैसे कोर्स कर सकते हैं।
  • साथ ही एयर होस्टेस का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से 1 साल का और डिग्री कोर्स 3 से 4 साल का होता है।

किस कॉलेजों  से कोर्स करे

इंडिया में एयर होस्टेस का कोर्स करने के लिए बहुत से कॉलेजों है आज हम यहां 10 संसथान के बारे में बता रहे है।

  • फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग (दिल्ली, मुंबई),
  • एवलॉन अकेडमी (देहरादून),
  • यूनिवर्सल एयर होस्टेस एकेडमी (चेन्नई),
  • बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन (मुंबई),
  • सिविल एविएशन ट्रेनिंग सेंटर (दिल्ली),
  • इंदिरा गांधी एयरोनॉटिकल इंस्टीट्यूट (चंडीगढ़),
  • एयर होस्टेस एकेडमी (बैंगलोर),
  • इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर (गुडगांव),
  • जेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी (मुंबई),
  • विंग्स एयर होस्टेस एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग (गुजरात),
एयर होस्टेस कैसे बने 12th के बाद, लाखो में मिलेगा वेतन !

एयर होस्टेस कैसे बने 12th के बाद, लाखो में मिलेगा वेतन ! (Photo: Freepik)

Air hostess बनने के लिए आवेदन कैसे करे

एविएशन ट्रेनिंग पूरा होने के बाद अलग-अलग एयरलाइंस कंपनियों की वेकैंसी निकलती है उन वेकैंसी के लिए आवेदन करे।  उम्मीदवारों के चुनाव में लिखित परीक्षा, सामूहिक चर्चा(group discussion) और व्यक्तिगत साक्षात्कार(personal interview) होता है। इसके बाद ग्रूमिंग, सीनियर HR साक्षात्कार(senior HR interview), मेडिकल टेस्ट(medical test), ज्वाइनिंग लेटर(joining letter), एयर होस्टेस/केबिन क्रू/फ्लाइट अटेंडेंट ट्रेनिंग होती है।

वेतन कितना मिलता है एयर होस्टेस को

एयर होस्टेस का कोर्स पूरा होने के बाद, नौकरी के लिए इंटरव्यू पास करना होता है, इंटरव्यू पास करने के बाद सैलरी निर्धारित की जाती है. एयर होस्टेस की शुरआती सैलरी 45-50 हजार होती है फिर जैसे-जैसे काम करने के साथ अनुभव बढ़ता है वैसे सैलरी भी बढ़ती जाती है फिर अच्छा अनुभव होने पर दो-ढाई लाख रुपये की सैलरी आसानी से मिलने लग जाती है । कुछ कंपनियां अपने एयर होस्टेस कर्मचारी को अलग से इंसेंटिव व बोनस भी देती है।

निष्कर्ष

एयर होस्टेस बनना एक रोमाँचकारी और सम्मानपूर्वक नौकरी है जो हमे अच्छा वेतन, यात्रा के मोके और देश-विदेश में घूमने के मोके मिलते है  जिससे हमे अलग-अलग देशो की संस्कारतीयो का अनुभव मिलता है 12th के बाद एयर होस्टेस का कोर्स पूरा करके और सभी तरह की शारीरिक और मानसिक योग्यता है, तो एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स और सही स्किल्स डेवलप कर आप इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं। इसके बाद एयरलाइन कम्पनीज में इंटरव्यू पास करके एयर होस्टेस में करियर बना सकते है।  हमने इस पोस्ट में 12th के बाद एयर होस्टेस कैसे बने, इस बारे में जानकारी दी है। यदि अपने मन में कुछ संदेह और सवाल हो तो हमे कमेंट करके बता सकते है।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *