
Education Loan In India: भारत में एजुकेशन सेक्टर में बहुत तेजी से महंगाई बढ़ रही है। आज के समय प्रोफेशनल कोर्सेज के साथ बच्चों के स्कूल की फीस भी बहुत अधिक है। इसी कारण पेरेंट्स के लिए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई करवाना काफी महंगा होता जा रहा है।
पेरेंट्स एजुकेशन लोन के माध्यम से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने का सहारा ले रहे है। यदि आप भी एजुकेशन लोन लेने की सोच रहे है तो जानते है भारत में कितनी तरह का होता है एजुकेशन लोन? जाने इसके फायदे और कैसे आवेदन करें।
एजुकेशन लोन कितने प्रकार के होते है?
देश में एजुकेशन लोन चार प्रकार के होते है जो बच्चों की एजुकेशन और करियर के अनुसार दिया जाता है।
1. अंडरग्रेजुएट लोन्स (Undergraduate Loans)
यह लोन्स हाई स्कूल पास के बाद दिया जाता है।
2. पोस्ट ग्रेजुएट लोन्स (Post Graduate Loans)
इस लोन को लेने के लिए अंडरग्रेजुएट की पड़े करना जरूरी होता है इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट लोन्स मिलता है।
3. प्रोफेशन एडवांसमेंट लोन्स (Profession Advancement Loans)
यह लोन्स करियर से सम्भंधित होता है जो स्किल्स, सर्टिफिकेशन और प्रोफेशन को आगे ले जाने के लिए बने कोर्सेस के लिए दिया जाता है।
4. पेरेंट्स लोन्स (Parents Loans)
पेरेंट्स लोन्स लेके अपने बच्चों की एजुकेशन करवाते है, इसे पेरेंटल लोन कहते है।
क्या फायदे है एजुकेशन लोन के
एजुकेशन लोन लेने के कई तरह के फायदे है। इसमें स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई रोकनी नहीं पड़ती है। एजुकेशन लोन के माध्यम से 1 करोड़ तक का कर्ज लिया जा सकता है। ये कर्ज आसान अवधि में वापस करना होता है जो 15 साल तक की अवधि लोन जमा करा सकते है। इस लोन से स्टूडेंट्स भारत ये विदेश में कहीं पर भी पढ़ाई कर सकते है। कुछ बैंक ऐसे है जो विदेश में पढ़ाई के लिए वीजा मिलने से पहले ही कर्ज के कुछ रूपये दे देते है।
एजुकेशन लोन में छात्राओं और बैंक कर्मचारियों के बच्चों को डिस्काउंट भी मिलता है। एजुकेशन लोन के माध्यम से कोर्स पूरा होने के 1 साल बाद तक वापस भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है।
कैसे करे एजुकेशन लोन के लिए आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करे
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप जिस बैंक में आवेदन करना चाहते है, उसकी वेबसाइट ओपन करे, फिर एजुकेशन लोन के सेक्शन पर जाये। आवेदन के लिए जरूरी सभी तरह की जानकारियां भरे, जानकारियां भरने के बाद सभी तरह के जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और शैक्षणिक दस्तावेज सबमिट करें। इसके बाद बैंक आपके आवेदन का वेरिफिकेशन करेगा, यदि सबकुछ सही होता है तो बैंक आपके खाते में लोन की राशि भेज देगा।
ऑफलाइन आवेदन करे
एजुकेशन लोन (Education Loan) लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है। इसके लिए संबंधित बैंक की आधिकारिक शाखा पर जाके, लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेके उससे जरुरी व्यक्तिगत डिटेल्स भरे। फॉर्म के साथ सभी तरह के जरूरी दस्तावेज बैंक में जमा करवाए। उसके बाद बैंक के माध्यम से आपके आवेदन का वेरिफिकेशन होगा, इस वेरिफिकेशन में बैंक आपसे संतुष्ट होता है तो बैंक आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा।
एजुकेशन लोन लेने के लिए आयु और शैक्षणिक आवश्यकताएँ
- स्टूडेंट्स भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आयु 16 वर्ष से अधिक तथा 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए।
- 12वीं कक्षा या डिप्लोमा पूरा किया होना चाहिए।
एजुकेशन लोन की ब्याज दरें
एजुकेशन लोन की ब्याज दरें अन्य किसी लोन के मुकाबले बहुत कम होती है, ये ब्याज दरें 8.05% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। कुछ बैंक/लोन संस्थान छात्राओं के विकास के लिए उनको अतिरिक्त 0.5% की छूट देते हैं। एजुकेशन लोन के दौरान छात्रायें मोरेटोरियम पीरियड में केवल ब्याज का भुगतान करती हैं तो उन्हें 1% की अतिरिक्त रियायत भी मिल सकती है।
निष्कर्ष
शिक्षा दुनियाँ सभी का मूल अधिकार है। लेकिन कुछ स्टूडेंट आर्थिक तंगी के कारण अपनी पूरी शिक्षा हासिल नहीं कर पाते और अधिकांश छात्र एजुकेशन लोन के विकल्प की जानकारी नहीं होती है। इस लोन में कम ब्याज दरों और पुनर्भुगतान में आसानी जैसे लाभों का लाभ उठाने के लिए, माता-पिता और छात्रों को एजुकेशन ऋण की सुविधाओं के बारे में बताया गया है।