High Paying Jobs in India: ऐसी कोनसी नौकरियां है जो देती है 1 करोड़ तक की सैलरी? शायद ही ऐसा कोई होगा जो करोड़ों की सैलेरी लेना नहीं चाहता होगा। जानिए हाईएस्ट पेइंग प्रोफेशंस के बारे जो देते है आपको वित्तीय आज़ादी साथ ही आपको बना सकते है करोड़पति।
Highest Paying Professions: इस आधुनिक युग में करोड़ों की सैलेरी पाना हर किसी इंसान का सपना होता है। भारत में 1 करोड़ रूपये या उससे अधिक सालाना सैलेरी पाने वाले लोग बहुत कम है या फिर ऐसे लोग किसी खास और अधिक मांग वाले क्षेत्र में कार्य करते है। यह सैलेरी इन लोगों को अधिक मेहनत करने के साथ खास एक्सपर्टीज, लंबा अनुभव और नेतृत्व क्षमता होने पर मिलता है। ऐसे कर्मचारी बड़ी कंपनियों मे काम करते है जैसे मल्टीनेशनल कंपनी, प्राइवेट सेक्टर्स या बड़े स्टार्टअप्स में। जहां पर इंसान के साथ उसके टैलेंट को भी अधिक महत्व दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: 3 करोड़ कारें बेचकर ऑटो कंपनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कौन सी रहीं गेमचेंजर
यदि किसी को 1 करोड़ सालाना पैकेज मिलता है तो इसका यह मूल वेतन नहीं होता है। इसलिए हमेशा नई नौकरी देखने से पहले सालाना वेतन को समझाना जरूरी होता है। इस 1 करोड़ के पैकेज में कई हिस्से होते है जैसे बोनस, स्टॉक विकल्प (ESOPs) अन्य दूसरे लाभ भी शामिल होते है। यह वेतन पाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी और अपने कार्य क्षेत्र में टॉप रहना होगा। समय के साथ अपडेट रहते हुए नई स्किल्स सीखने की क्षमता होनी चाहिए। कार्य को समय करना और कार्य जोखिम को मैनेज करना आना चाहिए। कोई भी कार्य मजबूत प्लानिंग के साथ करने की काबिलियत होनी चाहिए।
1 करोड़ सैलरी वाली नौकरियां – High Paying Jobs in India
यदि किसी लाइफस्टाइल अधिक मोडरें तरह की हो तो उसके लिए 1 करोड़ की सैलेरी भी कम पड़ जाती है। स्वयं को लगातार अपग्रेड करते रहो उसके बाद 1 करोड़ की सैलेरी लेना कोई बड़ी बात नहीं है। आइये जानते है 1 करोड़ सैलेरी वाली नौकरियां कोनसे सेक्टर्स में मिल सकती है।
सी-लेवल कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव्स (C Level Corporate Executive)
आज के समय किसी भी बड़ी कंपनी या बहुराष्ट्रीय कंपनी में सबसे अधिक सैलरी सी-लेवल (CXO) पदों पर होती है। इसमें कई तरह के पद होते है जैसे चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO), चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO), चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं।
ये लोग कंपनी के टॉप लीडर्स होते है, जिनका कार्य कंपनी को लेकर बड़े और स्ट्रैटेजिक फैसले लेना होता है। यह कंपनी का फ्यूचर प्लान बनाते है और शेयरहोल्डर्स के प्रति जवाबदेही होते है। इन टॉप कंपनियों में सालाना सैलेरी करोड़ों रुपयों में होता है जो आसानी से मिल जाता है। यह तक़रीबन 1 करोड़ से 5 करोड़ रूपये या इससे अधिक भी हो सकता है। इन कंपनियों में काम करने के लिए आपकी योग्यता उच्च स्तर की होनी चाहिए जिसमे आपको 15 से 20 साल अनुभव, किसी टॉप टियर संस्थान से MBA और टीम लीडरशिप का अच्छा ज्ञान होना जरुरी है।
एक्सपर्ट टेक्नोलॉजी और AI रोल्स
आज के समय AI ने दुनिया को पहले से अधिक आधुनिक दौर लेके जा रहा है और यह सबसे अधिक सैलेरी देने वाला क्षेत्र भी है। इस क्षेत्र में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO), वीपी-इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) / मशीन लर्निंग (ML) इंजीनियर लीड और प्रोडक्ट हेड जैसे कई तरह के पद होते है। देश और विदेश में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स, बिग टेक कंपनियां (जैसे गूगल, अमेजन) और SaaS (Software as a Service) कंपनियां AI में नौकरियां दे रही है। साथ सैलेरी भी करोड़ों में है जैसे कि अनुभवी AI इंजीनियर या डेटा साइंटिस्ट 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक का सालन पैकेज आसानी से मिल सकता है।
इनवेस्टमेंट बैंकिंग और प्राइवेट इक्विटी
बड़ी कंपनियों में फाइनेंशियल एडवाइजर सर्विसेस और बड़े लेनदेन को मैनेज करने के लिए प्रोफेशनल कर्मचारी सबसे अधिक पैसा कमाते है। इसमें मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) या पार्टनर (निवेश बैंकिंग में), प्राइवेट इक्विटी (PE) लीड्स जैसे पद होते है जिनकी जिम्मेदारियां बड़ी कंपनियों को पैसा जुटाने, विलय कराने, अधिग्रहण और इनवेस्टमेंट की सलाह देना जैसे कार्य होते है। इनकी सैलेरी भी 1 करोड़ रूपये से अधिक होती है। इसकी बेस सैलेरी, कमिशन, अधिक बोनस मिलाके सैलेरी करोड़ों रूपये तक पहुंच जाती है।


