Monday, 1 December 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

GST 2.0 का बड़ा फायदा: अब बाइक मात्र 55 हजार और कार 3.5 लाख से शुरू, देखें कौन सा मॉडल कितने सस्ते में

GST 2.0 का बड़ा फायदा
GST 2.0 का बड़ा फायदा (Photo: Freepik)

GST 2.0 Auto Price:  भारत में आज से गाड़ियों की खरीदारी और बिक्री करने में बड़ा परिवर्तन आया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त को लाल किले से नए GST स्ट्रक्चर बनाने की बात कही थी जो आज से देश लागू हो गया है। GST 2.0 में बदलाव से कई सेक्टर को बड़ा फायदा मिला है। देश के ऑटो सेक्टर को इस नए बदलाव बहुत बड़ा फायदा मिला है, इसके बदलाव के कारण कार और बाइक की कीमतों भरी कमी आई है। इस कमी के कारण आम आदमी का भी गाड़ी खरीदने का सपना पूरा होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देश में नया GST 2.0 नियम लागू होने से अब सिर्फ दो GST स्लैब होंगे जो 5% और 18% है। साथ ही कोई भी लक्जरी और हानिकारक चीजों पर 40% GST लगेगा। सरकार की तरफ से किये गए इस बदलाव का सबसे अधिक फ़ायदा उन लोगों को हुई है जो नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे है। नई GST  आने बाद सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हीरो, बजाज और होंडा तक, सभी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतें कम कर दी है। अब कार 3.50 लाख रुपये और बाइक कीमत 55,000 रुपये में मिल रही है। 

नए GST को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “जीएसटी बचत उत्सव” है, इसका सीधा फ़ायदा लोगों को मिलेगा। इसके लागू होने से लोगों की बचत बढ़ेगी और देश के लोग आसानी से अपनी इच्छा अनुसार चीजें खरीद पाएंगे। अब आइये जानते है नई GST 2.0 स्लैब के आने के बाद कार-बाइक कितनी सस्ती हुई है।  

GST 2.0 में किस गाड़ी पर कितनी छूट मिलेगी?

इस नए नियम के आने से 28% की जगह सिर्फ 18% GST लगेगा, जो 4 मीटर से छोटी और 1200 cc से कम पेट्रोल इंजन कार और 1500 cc से कम डीजल इंजन पर लागू होगा। साथ ही लक्जरी कारों पर पहले 28% GST और 22% सेस (Cess) लगता था जो कुल 50% तक लगता था लेकिन अब GST कम होने से घटकर 40% ही लगेगा, इस तरह से गाड़ियों की कीमत कम हो जाएगी। 

भारत में मुख्य कंपनियों ने कीमत कम की 

मारुति सुजुकी

GST कम होने से मारुती ने अपनी कारों में 129 लाख रूपये तक छूट दी है। कंपनी की लोकप्रिय कारें जैसे ब्रेजा, ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट की कीमत कम हो गई। मारुती सबसे सस्ती कार S-Presso मात्र 3,49,900 रुपये में मिल रही है।

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कार टिएगो आती है, जिसकी 4.57 लाख रुपये से कीमत शुरू हो रही है और 75,000 की बचत हो सकती है। नेक्सॉन पर 1.55 लाख रुपये की छूट है जो सबसे अधिक है, अब इसकी शुरुआती कीमत 7.31 लाख रुपये है। साथ ही टाटा कंपनी अब कुल 2 लाख रुपये तक के अतिरिक्त फ़ायदे भी दे रही है। टाटा की हैरियर और सफारी भी 1.48 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं।

GST 2.0 का बड़ा फायदा

GST 2.0 का बड़ा फायदा (Photo: Freepik)

हुंडई

नये GST से कंपनी ने अपनी कारों पर 2.4 लाख रुपये तक की छूट देने की घोषणा की है। इसकी सबसे अधिक छूट प्रीमियम एसयूवी टक्सन पर दी है जो 2,40,303 रुपये तक है। क्रेटा पर 38,311 रुपये और ग्रैंड i10 पर 51,022 रुपये की छूट मिली है।

महिंद्रा

महिंद्रा कंपनी XUV3XO की कीमत में 1.56 लाख रुपये की कटौती की है, जिससे अब इस कार कीमत 7.28 लाख रूपये से शुरू होती है। थार गाड़ी की बात इसकी कीमत 1.35 लाख रूपये कम की गई है और अब इसकी कीमत 10.32 लाख रूपये से शुरू होती है। महिंद्रा कंपनी 10.32 लाख रूपये तक छूट दे रही है। 

GST 2.0 में दोपहिया वाहन भी हुए सस्ते

सरकार ने बाइक्स और स्कूटर पर भी GST 2.0 की दर 28% से कम करके 18% कर दी है, लेकिन नियम के अनुसार यह छूट सिर्फ 350 cc से कम इंजन वाली गाड़ियों मिलेगी। 350 cc से ऊपर वाली बाइक्स पर अब 40% GST लगेगा, जिससे यह गाड़ियां महंगी हो जाएंगी।

हीरो मोटोकॉर्प

GST की दर कम होने पर हीरो ने अपनी गाड़ियों की कीमत 15,743 रुपये तक कम की है। हीरो की सबसे सस्ती बाइक HF Deluxe अब 54,933 रुपये में मिल रही है, जो पहले 60,738 रुपये की आती थी। सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस भी अब 6,820 रुपये तक सस्ती हो गई है, जिसकी शुरुआती कीमत 73,346 रुपये है।

यामाहा

इसने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स पर 17,581 रुपये की छूट दी है। इसकी लोकप्रिय Bike R15 की कीमत 15,761 रुपये कम की गई है , जिससे इसकी नई शुरुआती कीमत 1,74,019 रुपये है।

बजाज ऑटो

अन्य कंपनी की तरह बजाज ने भी बाइक्स पर 20,000 रूपये तक की छूट दी है इसकी सबसे सस्ती बाइक CT 110X अब 61,061 रूपये में मिल रही है, इस पर 6,500 की कटौती हुई है।

GST 2.0 का बड़ा फायदा

GST 2.0 का बड़ा फायदा (Photo: Freepik)

निष्कर्ष

भारत सरकार की तरफ से दी गई छूट से ग्राहकों और कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। पिछले कुछ समय में गाड़ियों की बिक्री में लगातार कमी आ रही थी, लेकिन अब इस नये नियम से गाड़ियों की बिक्री बढ़ने के साथ-साथ बाजार ने फिर से रौनक आ जाएगी।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *