Wednesday, 26 November 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

GST 2.0 in Maruti Suzuki: GST 2.0 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए है बड़ा अवसर

GST 2.0 in Maruti Suzuki
GST 2.0 in Maruti Suzuki

GST 2.0 in Maruti Suzuki: कार की बुकिंग पहले लगभग 10,000 में होती थी, और अब बढ़कर 18,000 प्रतिदिन हो गई है। छोटी कारों में भी बुकिंग में अच्छी वृद्धि हो रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि 100 शहरों के बाद, इस कार के बारे में प्रतिक्रिया और भी अच्छी हो जाती है। इसकी बुकिंग दोगुनी हो गई है और 100% की वृद्धि हो रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने GST 2.0 को ऑटो उद्योग के लिए सकारात्मक सुनामी करार दिया है। ANI के साथ एक साक्षात्कार में, मार्केटिंग और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा कि, डीलर पार्टनर ग्राहकों तक कार पहुंचाने के लिए शोरूम में दिन-रात काम करते है। उन्होंने कहा की हमारे वित्तीय साझेदार जल्द से जल्द ऋण स्वीकृत करने और डिलीवरी आर्डर देने में व्यस्त है, इससे हम ग्राहकों तक जल्दी कार पहुंचा सकते है। इस तेजी का कारण जीएसटी 2.0 में बहुत सुधार है, इससे हर जगह पर अच्छा और सकारात्मकता का माहौल बना हुआ है। 

जीएसटी परिषद 

सरकार जीएसटी परिषद के माध्यम से अगस्त में GST दरों में कटौती की घोषणा की। इसी समय जो लोग कार खरीदने की योजना बना रहे थे, उन ग्राहकों ने अपना फैसला बदल दिया था। वे इस समय कार खरीद रहे है, जिससे फेस्टिवल सीजन ऑटो उद्योग के लिए सबसे अच्छा साबित होगा। 

कार की बुकिंग पहले प्रतिदिन लगभग 10,000 हो जाती थी, वर्तमान में यह बढ़कर 18,000 प्रतिदिन हो गई है। छोटी कारों में भी बुकिंग के मामले बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि 100 शहरों के बाद भी इसकी प्रतिक्रिया अच्छी और सकारात्मक मिली है। इस समय बुकिंग तक़रीबन दोगुनी हो चुकी है। बुकिंग में 100% की बढ़ोतरी हुई है। छोटी कारों में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने इनकी बिक्री में 100 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल रही है। महानगरों में हम 35 से 40 प्रतिशत की वृद्धि देख रहे है। 

GST 2.0 के बाद

छोटी कारों में केंद्र सरकार ने (पेट्रोल/सीएनजी/एलपीजी के लिए 4 मीटर से कम लम्बाई और 1200 सीसी तक इंजन क्षमता और डीजल के लिए 1500 सीसी तक) पर जीएसटी के पहले 29-31 प्रतिशत से घटाकर 28% किया है, यह 22 सितंबर से प्रभावी हो गया। GST कम होने सभी तरह सेगमेंट में प्रतिक्रिया अच्छी रही है, लेकिन छोटी कारे जो अब 18 प्रतिशत जीएसटी दर के अंतर्गत आती है। 40 प्रतिशत जीएसटी की तुलना में ये बहुत अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त कर रही है, हालाँकि बड़े वाहनों में कटौती बहुत कम हुई है। 4 मीटर से अधिक लम्बाई के वाहनों में अब 40 प्रतिशत की विशेष दर से जीएसटी लगती है पहले ये दर 43-50 प्रतिशत थी। 

बनर्जी ने कहा 

जीएसटी की दर में कटौती के लाभों के अलावा, वो खरीदारों को फेस्टिवल में अधिक ऑफर दे रहे है। उन्होंने बताया की जल्द ही एक अभिनव वित्त उत्पात लॉन्च करने वाले है, जिसके अनुसार कोई नया खरीदार 1,999 रूपये प्रति माह की आसान EMI पर एंट्री लेवल कार खरीद सकते है।

देश में 1,000 में से 34 लोगों के पास ही कार है, हमारी कोशिश है कि कारों की इस पहुंच को बढ़ाना चाहते है। साथ ही एक मार्केट लीडर के तोर पर हम ऐसे ऑफर और पहल लेकर आ रहे है, जो बाइक मालिकों को एंट्री लेवल कार सेंगमेंट में जाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इससे बाइक के मालिक भी कार खरीदने के लिए उत्सुक होंगे। फेस्टिवल सीजन में हम अच्छे ऑफर्स देकर खरीदारों को अच्छा मौका देंगे, ताकि कारों में खरीदारी में वृद्धि हो सके। 

निष्कर्ष

मारुति सुज़ुकी की कोशिश है कि GST 2.0 में दर कम होने का पूरा फायदा उठाया जाये और अपनी गाड़िया अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाये, जिससे कंपनी कि सेल भी बढ़ेगी और भारत में लोगों के पास अधिक हो जाये। मारुती आने वाले सालों में कई तरह के अच्छे ऑफर्स देकर बाजार में स्वयं को मजबूत करेगी।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *