
गूगल ने भी अपने क्लाउड स्किल बूस्ट प्लेटफॉर्म पर 8 मुक्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कोर्सेज लॉन्च किये है। यह Google Free AI Course करने के लिए कोडिंग और डाटा साइंस की जरूरत नहीं है। यह एक छोटे साइज के कोर्सेज है जो हमे फाइनेंस, मार्केटिंग, एजुकेशन और टेक जैसे कई क्षेत्रों में फायदेमंद होते है।
आज के समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया में एक चर्चा का विषय बन गया है। इस क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कई तरह के कार्य हो रहे है जैसे टेक्नोलॉजी, शिक्षा, मार्केटिंग, फाइनेंस आदि क्षेत्र में।
इस को ध्यान में रकते हुए Google Free AI Course लांच हुआ है। यह कोर्स पूरी तरह फ्री है। गूगल ने इसके अंदर 8 फ्री कोर्स लांच किये है जिसके कारण AI सीखना हुआ आसान वो बिना कोडिंग के। इन कोर्सेज की अधिक जानकारी के बारे में विस्तार से जानते है।
क्या कोर्स ऑनलाइन है?
गूगल ने इन सब कोर्स को पूरी तरह ऑनलाइन किया है। इन कोर्स को पूरा करने में अधिकतम 2 घंटे का समय लगेगा। इन कोर्स को करने के लिए आपको कोडिंग या डेटा साइंस का कोई अलग से ज्ञान होना ज़रूरी नहीं है। जिन लोगो को AI सीखनी है उनके लिए यह कोर्स बहुत फायदेमंद हो सकता है।
क्या है जेनरेटिव AI
Duration: 45 मिनट
गूगल ने इन सभी आठ कोर्स में से पहले कोर्स का नाम ‘जेनरेटिव AI का परिचय’ दिया है। इस कोर्स में जनरेटिव एआई के बारे में बताया जाता है। जनरेटिव एआई क्या होता है ,यह पारंपरिक मशीन लर्निंग से अलग कैसे है और साथ में गूगल टूल्स के माध्यम से जनरेटिव एआई ऐप्स कैसे बना सकते है। यह कोर्स उनके लिए विशेष है जो लेखन , डिजाइनिंग और रणनीति बनाने वाले पेशेवरों के लिए बनाया गया है।
लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स का परिचय
Duration: 1 घंटा
लैंग्वेज मॉडल कोर्स के अंदर गूगल LLMs जैसे Gemini और ChatGPT का बारे बताता है , इन टूल्स पर कैसे कार्य किया जाता है। ताकि इन AI टूल का उपयोग करके अच्छा आउटपुट निकाला जा सके।
रिस्पॉन्सिबल AI का परिचय
Duration: 30 मिनट
भारत में गूगल ने 7 AI सिद्धांतों और उनके वास्तविक दुनिया में उपयोग होने वाले उदाहरण दिए हैं। यदि कोई व्यक्ति पॉलिसी, एचआर, लीडरशिप या कंटेंट के क्षेत्र में काम करता है तो उस व्यक्ति को AI के पीछे की जिम्मेदारी को समझना होगा। रिस्पॉन्सिबल AI एक शब्द नहीं है यह एक विश्वास पर टिकी हुई नींव है।
इमेज जनरेशन का इंट्रोडक्शन
Duration: 30 मिनट
इस कोर्स के अंदर गूगल में डिसीजन मॉडल के बारे में बताया है कि यह कैसे काम करता है। यह कोर्स विशेष रूप से ब्रांडिंग और डिजाइनिंग प्रोफेशनल कार्य के लिए अधिक उपयोगी है। यदि किसी व्यक्ति का कार्य ब्रांडिंग, सोशल मीडिया और डिजाइन से संबंधित है तो उनके लिए यह जानना जरुरी है कि यह AI इमेज कैसे कार्य करेगा। इस स्थिति में यह कोर्स आपके लिए अच्छा सहयोगी और आपको एक क्रिएटिव बनाये रकने में मदद करेगा।
अटेंशन मैकेनिज्म
Duration: 45 मिनट
यह कोर्स अटेंशन मेकैनिज्म समझने के लिए बनाया गया है इसके अंदर ट्रांसलेशन, क्वेश्चन-आंसरिंग और समराइजेशन जैसे विषय शामिल है। जो लोग विशेष रूप से डॉक्यूमेंटेशन, रिसर्च प्रोफेशनल्स और ट्रांसलेशन का कार्य करते है उनके लिए यह कोर्स फायदेमंद है।
ट्रांसफार्मर और BERT मॉडल्स
Duration: 45 मिनट
इस कोर्स में NLP और टेक्स्ट क्लासिफिकेशन जैसे टॉपिक्स को समझने के लिए जरुरी है। इसके अंदर AI मॉडल के माध्यम से कैसे भाषाई डेटा को प्रोसेस करते हैं ये बताया जाता है।
इमेज कैप्शनिंग मॉडल बनाएं
Duration: 30 मिनट
यह इस कोर्स यह बताया जाता है कैसे एक AI इमेज देख के उसका अच्छा कैप्शन कैसे बनाये। इसके अंदर डीप लर्निंग, एनकोडर और डिकोडर का इस्तेमाल करके इमेज का कैप्शन बनाने वाले मॉडल की ट्रेनिंग प्रशिक्षित लिया जाता है।
Vertex AI Studio का इंट्रोडक्शन
Duration: 2 घंटे
Vertex AI Studio कोर्स के अंदर जनरेटिव एआई एप्लिकेशन बनाने की प्रकिर्या शामिल है। इसमें किसी भी आईडिया को AI एप्लीकेशन बदला जा सकता है। यह कोर्स इनोवेशन लीड्स, प्रोडक्ट मैनेजर्स और स्टार्टअप फाउंडर्स के लिए बहुत अच्छा है।
क्या प्रोफेशनल्स को ये कोर्स करना चाहिए?
आज के समय दुनिया के हर सेक्टर में AI का उपयोग किया जा रहा है जैसे टेक्निकल सपोर्ट, फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग और ऑपरेशन्स क्षेत्रों में। Google Free AI Course के माध्यम से आपके प्रोफाइल में एक ताकत जुड़ गई है। AI का इस्तेमाल करना आज के समय बहुत जरूरी हो गया, क्योंकि आने वाले समय में AI हर क्षेत्र में मौजूद हो जायेगा। इसके उपयोग करने से क्रिएटिविटी बढ़ती है जिससे नई तरह के विकास होने की संभावना होती है।
निष्कर्ष
Google Free AI Course से आपके अंदर एक नई क्रिएटिविटी उत्पन्न हो सकती है। गूगल की तरफ से 8 कोर्स की है यह सब फ्री और ऑनलाइन है। इनको सीखने का समय भी ज्यादा नहीं है।आपके लिए अब AI सीखना हुआ आसान वो बिना कोडिंग के जिसके कारण कम समय में अच्छे से AI का उपयोग करना सीख जायेगे। गूगल ने यह फ्री कोर्स लॉन्च करके युवाओं को शानदार मौका दिया है।