
Google Flight Deals: गूगल समय के साथ अपने सर्च इंजन को लगातार बेहतर बनता जा रहा है। इसी कड़ी में गूगल ने ‘फ्लाइट डील्स’ नाम का एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सर्च फीचर पेश किया है जो आने वाले कुछ हफ्तों में भारत, अमेरिका और कनाडा उपलब्ध हो जायेगा।
Google New Feature Flight Deals: गूगल ने ‘फ्लाइट डील्स’ नाम का एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सर्च फीचर लॉन्च किया है, जो आने वाले कुछ हप्तो में भारत, अमेरिका और कनाडा उपलब्ध हो जायेगा। गूगल ने यह टूल मुख्य रूप से उन यात्रियों के लिए बनाया है जो सस्ती उड़ानें उड़ानें पसंद करते है। इस फीचर को सीधे गूगल फ्लाइट्स के Flight Deals पेज से एक्सेस किया जा सकेगा। इसको उपयोग करने के लिए किसी तरह के साइन-अप या अतिरिक्त प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ती है।
Flight Deals से यात्रा प्लान आसान होगा
गूगल अपने ब्लॉग पोस्ट में यह फीचर उन लोगो के लिए डिज़ाइन किया है जो फ्लेक्सिबल ट्रेवलिंग करना पसंद करते है मतलब यह टूल उन लोगो की सहायता करेगा, जो हर महीने कई बार ट्रेवलिंग करते है। इसमें AI Powered Tool आपको सबकुछ जानकारियां मिलेगी जो आपको कब, कहां और कैसे जाना है।
इस फीचर के माध्यम से AI सिस्टम आपकी डिमांड समझकर संभावित गंतव्यों से मैच करवाता है और आपको रियल-टाइम डेटा के दिखते हुए शानदार ऑफ़र दिखाता है। ये फीचर्स आपको यहाँ से सैकड़ों एयरलाइंस और बुकिंग साइट्स से ली जाती है। प्रत्येक यूजर्स का बजट का अलग-अलग होता है उसी अनुसार इस टूल में कई सारे ट्रैवल डेस्टिनेशन से जुड़े विकल्प मिल जाते हैं। इस तरह से यात्री ऐसी जगहों का विकल्प देख सकता है जो उसने पहले कभी देखी या सोची नहीं होगी।
बीटा वर्ज़न और नई सुविधाओं के साथ
Google Flight Deals में फ़िलहाल बीटा वर्ज़न में लॉन्च करेगा ताकि उपयोगकर्ता का फीडबैक लिया जा सके। AI की सहायता से यूजर्स की यात्रा योजना को अच्छा बनाया जा सके। इसमें एक नया विकल्प जोड़ा जा रहा है जिसमे कनाडा और यूएस के अंदर यात्रा करते समय बेसिक इकोनॉमी किराए को बाहर रखा जा सकेगा।
क्या है Google Flight Deals का भविष्य?
गूगल के अनुसार गूगल फ्लाइट्स सर्विस ‘फ्लाइट डील्स’ के साथ आगे भी जारी रहेगी। साथ ही गूगल इसका समय-समय पर अपडेट्स लाके इसको और अच्छा बना पायेगा। इस टूल को लाने का मकसद यात्रियों को ज्यादा विकल्प और आसान यात्रा योजना का अनुभव प्रदान करना। इस फीचर से यात्रीयों के हजारों रुपये बच सकेंगे। इस फीचर्स को सोच समझ कर उपयोग करे, क्योंकि इसकी किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं है कि हर बार आपको अच्छी फ्लाइट डील्स मिल जाएं।
सस्ती टिकट कैसे बुक करें?
Google Flight Deals से सस्ती टिकट बुक निम्न तरीके से होती है।
- सबसे पहले ब्राउजर में Google Flights के वेबसाइट पर जाये।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद टॉप लेफ्ट मेन्यू में Flight Deals के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपको जिस जगह कि ट्रिप करनी है उसके बारे में लिखे जैसे “50000 रुपये से कम में सितंबर में 7 दिनों की हिल्स स्टेशन वेकेशन, नॉन-स्टॉप.”
- इसके पश्चात AI आपको कई प्रकार के विकल्प देगा , जिसके अंदर डेस्टिनेशन से लेकर कीमत और एयरलाइन विकल्प मौजूद होंगे।
- इस विकल्पों में अपनी मनपसंद फ्लाइट पर क्लिक करके ओपन करे फिर एयरलाइन या ट्रैवल पार्टनर के साइट पर जाकर ट्रिप कि बुकिंग करें।
निष्कर्ष
Google Flight Deals के माध्यम से यात्रिओं को कई तरह के फ़ायदे होंगे। जिसमे उनको मनपसंद जगह के अनुसार यात्रा करने का विकल्प मिलेगा। यह फीचर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर आपको अपने बजट के अनुसार यात्रा करने का विकल्प देगा। यह फीचर्स फ्लेक्सिबल ट्रेवलिंग का अनुभव देगा। फ़िलहाल इसका बीटा वर्ज़न लॉन्च होगा, इसके बाद समय के अनुसार इसके Updates आते रहेंगे जिससे ये टूल बेहतरीन हो जायेगा।