Wednesday, 26 November 2025
Trending
टेक्नोलॉजी

iPhone 16 Pro Price: सातवें आसमान से गिरी कीमतें, ₹50,000 से भी ज्यादा का डिस्काउंट के साथ Flipkart BBD Sale में मचेगी लूट, जल्द जानिए डिटेल्स

flipkart diwali festiwal iPhone 16 Pro Price 50,000 से भी ज्यादा का डिस्काउंट
flipkart diwali festiwal iPhone 16 Pro Price 50,000 से भी ज्यादा का डिस्काउंट

Diwali iPhone 16 Pro Price Offer: इस दिवाली आप ला सकते है अपने घर पर iPhone 16 Pro वो भी ₹50,000 तक के भारी डिस्काउंट के साथ। यदि आप भी इस दिवाली पर Diwali iPhone 16 Pro Price को ख़रीदना चाहते है तो पहले ही खरीद ले वरना आउट ऑफ़ स्टॉक हो जायेगा।

Flipkart BBD Sale से इस फेस्टिव सीजन में आपको New फ़ोन खरीदने का शानदार मौका मिला है। देश में दिवाली से पहले स्मार्टफोन पर धांसू ऑफर चल रहा है। ये ऑफर्स स्मार्टफोन के साथ लैपटॉप और टैबलेट पर भी है। यदि आप भी अपना पुराना फ़ोन बदलना चाहते है तो आपको iPhone ख़रीदने  का शानदार मौका मिला है। दिवाली पर Flipkart आपको iPhone 16 Pro Offer के माध्यम से ख़रीदने को मौका दे रहा है।

यह भी पढ़ें : नोबेल शांति पुरस्कार 2025 विजेता मारिया कोरिना मचाडो कौन हैं? जानिए उनकी पूरी एजुकेशन डिटेल

कैसे मिलेगा iPhone 16 Pro Price ₹70,000 से कम में?

Flipkart BBD Sale में iPhone 16 Pro खरीदने वाले लोगों को शानदार मौका मिला है। iPhone 16 Pro 128GB Storage में इसकी लॉन्चिंग कीमत ₹1,09,900 है, लेकिन आप फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म से खरीदते हो तो अभी ₹94,999 में मिलेगा। अभी फेस्टिव सीजन होने से आप इसको और भी कम में खरीद सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या है iPhone 16 Pro पर ऑफर्स?

iPhone 16 Pro Offer में ख़रीदने के लिए आप Flipkart Axis Bank Credit Card का उपयोग कर सकते है इसमें ₹4,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आपको बड़ी बचत चाहिए तो एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है जिसमे आप अपने पुराने फ़ोन की स्थिति और मॉडल के आधार पर ₹61,900 तक की बड़ी छूट पा सकते है। ये सब ऑफर का इस्तेमाल करने के बाद iPhone 16 Pro की लांच कीमत पर ₹50,000 या उससे भी अधिक की बचत आसानी से हो सकती है। इन ऑफर्स के उपयोग के बाद iPhone 16 Pro की कीमत 57,999 रुपये में आपको मिल सकता है।

iPhone 16 Pro में मिलते है शानदार फीचर्स 

यह फ़ोन 5x ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ मिलता है जो पहले सिर्फ प्रो मैक्स मॉडल में ही मिलता था। इस फीचर से आपको दूर की चीजों को भी साफ और बारीक डिटेल के साथ कैप्चर करने में सहायता करता है। इसके साथ ही 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा होने से लो-लाइट परफॉर्मेंस और बेहतरीन इमेज क्वालिटी देता है जो इसे मोबाइल फोटोग्राफी में शानदार विकल्प और अच्छा अनुभव बनाता है। 

iPhone 16 Pro में A18 प्रो चिप से दमदार परफॉर्मेंस

इस फ़ोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Apple के A18 Pro चिप दिया है जो बहुत कठिन कार्य और एप्लीकेशन को भी आसानी से कंट्रोल कर लेता है। यह चिप फ़ोन को मल्टीटास्किंग के साथ स्मूथ बनता है। साथ यह तय करते है कि भविष्य में आने सॉफ्टवेयर अपडेट और अन्य कोई Apps के लिए यह डिवाइस पूरी तरह तैयार और सुरक्षित रहे।

शानदार डिज़ाइन के साथ मजबूत डिस्प्ले 

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले आती है साथ ही इसमें ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फ़ोन का स्क्रॉलिंग और टच रिस्पॉन्स बहुत स्मूथ और सॉफ्ट है। iPhone 16 Pro का डिज़ाइन भी अपने आप को प्रीमियम महसूस करवाता है। इसमें टाइटेनियम फ्रेम और मैट ग्लास दिया है जो फ़ोन को मजबूती के साथ प्रीमियम लुक देता है। 

iPhone 16 Pro Max पर भी मिलेगा डिस्काउंट

यह छूट सिर्फ iPhone 16 Pro पर ही नहीं है बल्कि iPhone 16 Pro Max के लिए भी है। फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में iPhone 16 Pro Max की कीमत भी कम की है। फेस्टिव सेल में iPhone 16 Pro Max की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होगी जो अपने लॉन्चिंग कीमत 1,44,900 रुपये से बहुत कम है। साथ ही iPhone 16 Pro Max की कीमत फ्लिपकार्ट पर 1,37,900 रुपये से शुरू होती है।

अभी के समय फ्लिपकार्ट प्रो मैक्स मॉडल पर करीब 48,000 हजार रुपये तक की छूट दे रहा है। इसके अलावा सेल में Flipkart Pro Model पर एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी दे सकता है। जिससे प्रो मैक्स मॉडल की कीमत और भी कम हो जाएगी।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *