Monday, 1 December 2025
Trending
एजुकेशन

PM Vidyalakshmi Yojana क्या है? स्टूडेंट्स को मिलेगा 10 लाख रूपये का लोन वो भी बिना गारंटर के, विदेश तक कर पाएंगे पढ़ाई !

PM Vidyalakshmi Yojana क्या है? स्टूडेंट्स को मिलेगा 10 लाख रूपये का लोन वो भी बिना गारंटर के, विदेश तक कर पाएंगे पढ़ाई !
PM Vidyalakshmi Yojana क्या है? स्टूडेंट्स को मिलेगा 10 लाख रूपये का लोन वो भी बिना गारंटर के, विदेश तक कर पाएंगे पढ़ाई! (Photo: Freepik)

PM Vidyalakshmi Yojana: जिन स्टूडेंट्स के पास कम पैसे होने के कारण उच्च शिक्षा (higher education) नहीं कर पाते थे, उनका सपना अब होगा साकार, क्योंकि भारत सरकार ने बिना किसी के गारंटर के 10 लाख रूपये का एजुकेशन लोन (higher education) देने की योजना बनाई है। इस योजना का नाम ‘प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी’ योजना है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में फैसला लिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जो स्टूडेंट्स अच्छे उच्च शिक्षण संस्थान में अध्यन करना चाहते है, उन्हें बैंक या अन्य किसी वित्तीय संस्थान की ओर से 10 लाख रूपये तक का लोन बिना किसी गारंटर के मिल सकेगा। भारत सरकार का उद्देश्य है की कोई भी स्टूडेंट्स पैसो की कमी के कारण अपना उच्च शिक्षा (higher education) करने का सपना नहीं छोड़ पाये। भारत में जो स्टूडेंट्स NIRF रैंकिंग वाली Quality Higher Education Institutions (QHEIs) में एडमिशन पाने में कामयाब हुए है, उन्हें ये लोन बिना किसी कोलेटरल या गारंटर के एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया जाता है। इससे भारत में शिक्षा क्षेत्र में inclusivity और समान अवसर आसानी से मिल सकेंगे।

कितने लाख का लोन मिलेगा PM Vidyalakshmi Yojana में?

केंद्र सरकार की इस योजना में 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जायेगा। अच्छी बात इस लोन की गारंटी शिक्षा मंत्रालय देगा। इस लोन की 7.5 लाख रुपये तक की रकम पर 75 प्रतिशत क्रेडिट गारंटी शिक्षा मत्रांलय देगा, जिससे बैंक को कवरेज बढ़ाने में मदद मिलेगी।

जिन स्टूडेंट्स के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये या उससे कम है, साथ वह किसी अन्य सरकारी स्कॉलरशिप का लाभ नहीं ले रहा हो उनको 10 लाख रूपये तक एजुकेशन लोन पर 3 प्रतिशत तक की ब्याज छूट मिलेगी।

कैसे आवेदन करे प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना में?

इस योजना में Students ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने बताया की डीजीलॉकर (digilocker) के माध्यम से लोन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस योजना में अभी 1 लाख स्टूडेंट्स लाभ ले पाएंगे, इसके लिए pmvidyalaxmi.co.in पर आवेदन करना होगा। यह सरकार की तरफ से लॉन्च पोर्टल सरल, पारदर्शी और पूरी तरह डिजिटल है। यह स्कीम सभी तरह के प्रमुख बैंको में है जैसे: सरकारी, निजी, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक के साथ इंटीग्रेटेड है। इस लोन पर ब्याज सब्सिडी की राशि E-voucher या CBDC वॉलेट के माध्यम से सीधे लाभार्थी को भेजी जाती है। इससे ट्रांजैक्शंस में ट्रांसपेरेंसी बनी रहती है।

PM Vidyalakshmi Yojana की योग्यता

  • QHEIs में एडमिशन हासिल करना जरूरी है वो भी मेरिट के आधार पर। 
  • परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये तक होनी चाहिए। 
  • स्टूडेंट्स अन्य किसी सरकारी स्कॉलरशिप या ब्याज सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए।

इस योजना के एरिया में 22 लाख स्टूडेंट्स आएंगे

भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना में 860 हायर इंस्टीट्यूट के 22 लाख से ज्यादा स्टूडेंटस आएंगे, जिन स्टूडेंट्स की सालाना 4.5 लाख रूपये आय है, उनके परिवार के छात्रों को पूर्ण ब्याज अनुदान भी मिले। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का ही विस्तार है। इस योजना का लाभ हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स ले पाएंगे। इसका मुख्य रूप से सरकारी संस्थानों के स्टूडेंट्स और तकनीकी या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्यन्न करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। केंद्र सरकार की इस योजना के अनुसार 2024-25 से 2030-31 तक के लिए 3,600 करोड़ रुपयों का बजट रखा है। इस माध्यम से प्रतिवर्ष 7 लाख नए स्टूडेंट्स को सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

PM Vidyalakshmi Yojana क्या है? स्टूडेंट्स को मिलेगा 10 लाख रूपये का लोन वो भी बिना गारंटर के, विदेश तक कर पाएंगे पढ़ाई !

PM Vidyalakshmi Yojana क्या है? स्टूडेंट्स को मिलेगा 10 लाख रूपये का लोन वो भी बिना गारंटर के, विदेश तक कर पाएंगे पढ़ाई! (Photo: Freepik)

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

इस योजना में एजुकेशन लोन लेने के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जमा करवाने होते है जो निम्न है..

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट)
  • पता प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड / बिजली बिल / पासपोर्ट)
  • स्वघोषणा पत्र (आप किसी अन्य ब्याज सब्सिडी या शिक्षा ऋण सब्सिडी योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं)
  • शैक्षणिक दस्तावेज – 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, स्नातक / डिप्लोमा की मार्कशीट (यदि लागू), प्रवेश पत्र / एडमिशन लेटर (किसी मान्यता प्राप्त Quality Higher Education Institution में)
  • जन्मतिथि प्रमाण (10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र (राज्य सरकार या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी)  
  • बैंक पासबुक / खाता विवरण (छात्र का नाम और IFSC कोड हो)
  • फीस स्ट्रक्चर / कोर्स डिटेल्स (कॉलेज / यूनिवर्सिटी द्वारा जारी)

इस योजना में शामिल कॉलेज के नाम

इस योजना में बहुत कॉलेज शामिल है। यह योजना भारत के उन उच्च शिक्षण संस्थानों (HEIs) के लिए है, जिनकी रैंकिंग NIRF में बहुत अच्छी है। इसमें सभी सरकारी और निजी HEIs शामिल हैं, जिनकी रैंकिंग NIRF में टॉप 100 में आती है। चाहे वो रैंकिंग ओवरऑल हो, किसी महत्पूर्ण विषय में हो या फिर किसी विशेष क्षेत्र में हो। केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी संस्थान भी इसमें शामिल हैं।

निष्कर्ष

PM Vidyalakshmi Yojana में 10 लाख रूपये का लोन बिना किसी गारंटर के मिलेगा। इस योजना का फायदा कम आय वाले परिवार के छात्रों को होगा, जिससे वह वह अपने सपने साकार कर पाएंगे। इसमें हर साल 1 लाख छात्रों को लोन मिलेंगे।

विद्यालक्ष्मी योजना के बारे में इस पोस्ट में हमारे माध्यम से दी गई जानकारी है, यदि आपको किसी भी का सवाल या संदेह हो तो हमे कमेंट अवश्य करे।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *