Sunday, 14 September 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

E20 Petrol: क्या आपकी पुरानी गाड़ी में डल रहा है E20 पेट्रोल? बजाज कंपनी ने बताया इथेनॉल से इंजन को बचाने का धांसू तरीका!

E20 Petrol: क्या आपकी पुरानी गाड़ी में डल रहा है E20 पेट्रोल?
E20 Petrol: क्या आपकी पुरानी गाड़ी में डल रहा है E20 पेट्रोल?

E20 Petrol: भारत सरकार E20 पेट्रोल को बढ़ावा देने से इसकी चर्चा पुरे देश हो रही है। साथ जिन पुरानी गाड़ियों के इंजन पर इसके प्रभाव को लेकर लोगो मन में चिंता है। इसी चिंता को देखते होते Bajaj Auto ने BS-3 और उससे पुराने वाहन को सुरक्षित बनाये रखने के लिए आसान और कम खर्चीला उपाय बताया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2025 में भारत सरकार ने पेट्रोल में 20% तक इथेनॉल मिलाने (E20) का अपना लक्ष्य पूरा किया है। देश के तक़रीबन सभी पेट्रोल पंप पर E20 मिलना शुरू हो गया है। E20 Petrol उपयोग करने से कार्बन उत्सर्जन घटाना और पर्यावरणीय लक्ष्यों को पूरा करना है। इसके साथ ही सोशल मीडिया कई यूजर्स ने शिकायत आ रही है, ये इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल बाइक्स और कारों के इंजनों को नुकसान पहुंचा सकता है और वाहनों का माइलेज भी कम हो सकता है।

हालाँकि वाहनों के माइलेज कम होने की बात को सरकार ने माना है लेकिन कंपनियों की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। इस चर्चा को ध्यान में रखते हुए Bajaj Auto ने E20 फ्यूल पर अपनी बात रखी है। कंपनी ने पुरानी गाड़ी 20% एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल के साथ चल पाए इसका तरीका बताया है।

E20 Fuel पर भारत सरकार का कहना है कि इस फ्यूल के उपयोग करने से पुराने वाहनों के माइलेज में भारी कमी, बड़ा परफॉर्मेंस ड्रॉप और इंजन को नुकसान नहीं पहुँचता है फिर भी सरकार ने इस बाथ से मना कर दिया कि इस फ्यूल के उपयोग से माइलेज  में कमी नहीं आ सकती है।

इसके बावजूद पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया है कि पुराने वाहनों को E20 फ्यूल से चलाने पर माइलेज में 3-6% की कमी आ सकती है, इसके साथ कुछ वाहनों में 20-30 हजार किलोमीटर पर रबर पार्ट्स और इंजन गैसकेट बदलवाने कि जरूरत हो सकती है। E20 के उपयोग करने पर BS-3 और उससे पुराने वाहनों के साथ कुछ तकनिकी चुनौतियां जरूर है।

E20 Petrol: क्या आपकी पुरानी गाड़ी में डल रहा है E20 पेट्रोल?

E20 Petrol: क्या आपकी पुरानी गाड़ी में डल रहा है E20 पेट्रोल?

Bajaj Auto ने बताया समाधान E20 Petrol के बारे में

Bajaj Auto ने बताया E20 Fuel से वाहन कैसे चलाये साथ ही किन बातो का ध्यान रखे। KTM 160 Duke लांच दौरान Bajaj Auto के रिसर्च एंड डेवलपमेंट एक्सपर्ट्स ने बताया कि BS-3 और उससे पुराने इंजन भी E20 पेट्रोल पर आसानी से चल सकते हैं, लेकिन इथेनॉल की हाइग्रोस्कोपिक प्रॉपर्टी (हवा से नमी सोखने की क्षमता) के कारण इंजन चेंबर, बटरफ्लाई वाल्व और रबर पार्ट्स पर चिपचिपा पदार्थ जम जाता है जो फ्यूल इंजेक्टर जैसे कंपोनेंट्स को खराब कर सकता है और इससे वाहन कि परफॉरमेंस में कमी आ सकती है।

इसी समस्या के उपाय के रूप में कंपनी ने बताया है कि BS3 बाइक को सेफ रखने के लिए कि हर 1,000 किलोमीटर पर फुल टैंक में 40 मिलीलीटर फ्यूल क्लीनर (Fuel System Cleaner) डाला जाए। पेट्रोल पंप और सर्विस सेंटर यह फ्यूल क्लीनर से मिल जाता है। इसकी कीमत तक़रीबन 80-100 रुपये होती है। फ्यूल क्लीनर के उपयोग से इंजन के कंबशन चेंबर में इथेनॉल के हानिकारक प्रभाव काफी कम हो जाते हैं।

इसके आलावा बजाज ऑटो का कहना है कि नए दुपहिया वाहनों में E20 पेट्रोल पर चलने लायक है। इसके इंजन का टेस्ट किया हुआ है जिससे इंजन को किसी भी तरह कोई नुकसान नहीं होता है। यदि किसी वाहन में अधिक मात्रा में Ethanol E20 Petrol मिला हुआ है इससे किसी भी तरह कि परेशानी नहीं देखी गई है।

E20 Petrol की अफवाहों पर सरकार का बयान

E20 Petrol से समन्धित अफवाहों पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने बयान जारी किया, उनके अनुसार E20 Fuel काफी हद तक ड्राइविंग तरीके, मेंटेनेंस, टायर प्रेशर, अलाइनमेंट और AC लोड जैसी चीजो पर निर्भर करता है साथ ही इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल को लेकर फैलाई जा रही आफ़वाए गलत है। साथ ही  मंत्रालय ने आरोप लगाया कि कुछ लोग गलत जानकारी देंगे और इंश्योरेंस समन्धित डर फैलाकर इस योजना को गलत साबित करने की कोशिश की जा रही है। कुछ कंपनियों ने 2009 से ही E20-कम्पैटिबल गाड़ियां बना रहे हैं, जिनसे आज तक  माइलेज पर कोई खास असर नहीं पड़ा।

निष्कर्ष

भारत सरकार E20 पेट्रोल को बढ़ावा देने से कार्बन उत्सर्जन घटाना और पर्यावरणीय लक्ष्यों को पूरा करना है। Bajaj Auto ने E20 के उपयोग को लेकर  अपनी जानकारी साझा की। पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसको लेके अफवाये दूर करने की कोशिश की है। आज के समय E20 Petrol भारत के तक़रीबन सभी पंप पर मौजूद है।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *