Sunday, 3 August 2025
Trending
एजुकेशन

Canara Bank Education Loan: बैंक दे रहा है बिना गारंटी दे रहा 10 लाख तक का शिक्षा लोन! साथ ही टैक्स में छूट

Canara Bank Education Loan: बैंक दे रहा है बिना गारंटी दे रहा 10 लाख तक का शिक्षा लोन! साथ ही टैक्स में छूट
Canara Bank Education Loan: बैंक दे रहा है बिना गारंटी दे रहा 10 लाख तक का शिक्षा लोन! साथ ही टैक्स में छूट

Canara Bank Education Loan के माध्यम से होगी छात्रों की पूरी पढ़ाई। इस लोन में टैक्स में छूट भी मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत में शिक्षा आज के समय सभी के जरुरी है। इसी से सभी छात्रों को शिक्षा के चैत्र में आगे बढ़ना है जिससे वह अपने भविष्य का निर्माण कर सके। लेकिन जब बात आती है उच्च शिक्षा लेने की तब यह छात्रों के लिए एक परेशानी बन जाती है। देश में बहुत से होनहार छात्र है जो उच्च शिक्षा लेना चाहते है परन्तु वित्तीय समस्या के कारण आगे बढ़ने में समस्या आती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Canara Bank Education Loan दे रहा है।

यह लोन अलग-अलग श्रेणी के छात्रों को दिया जा रहा है। इसमें कैनरा बैंक मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट या विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को कम ब्याज दरों, सरल नियमों और लम्बे समय तक का एजुकेशन लोन दिया जा रहा है।

Canara Bank Education Loan की खासियत

बैंक से दिया जाने वाला यह लोन भारत या विदेशी मान्यता प्राप्त संस्थाओं से पढ़ाई के लिए छात्रों को दिया जा रहा है। जो छात्र अंडरग्रैजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, प्रोफेशनल, टेक्निकल जैसे कई तरह के कोर्स करने वालो के लिए Canara Bank से लोन दिया जा रहा है। देश में पढ़ाई करनेवाले छात्रों को 10 लाख रूपये तक लोन दिया जा रहा है साथ ही विदेश में पढ़ाई करने छात्रों को अधिकतम 20 लाख का लोन दिया जा रहा है। यदि छात्र को लोन की अधिक जरूरत होती है तो बैंक आवेदक की स्थिति के अनुसार लोन की राशि बढ़ा सकता है।

लोन लेने के लिए गारंटी

कैनरा बैंक ने लोन देने के लिए गारंटी व्यवस्था को आसान बनाया है जो निम्न है…

  • किसी छात्र के 4 लाख रूपये तक लोन पर किसी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं होगी। 
  • यदि छात्र के लोन की रकम 4 लाख से 7.5 लाख रूपये तक है तो थर्ड पार्टी गांरटी जरूरी है।
  • बैंक सामान्य वर्ग छात्रों को 9% से 10.5% की ब्याज दर लोन दे रहा है।
  • विशेष श्रेणी के छात्रों के लिए ब्याज दर 8.85% से शुरू की गई है। 
  • यदि महिला छात्रों को ब्याज दर में 0.50% की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

एजुकेशन लोन किसे मिलेगा?

इस एजुकेशन लोन लेने के लिए कुछ शर्तें है। जैसे लोन लेना वाला छात्र भारतीय होना चाहिए। यदि छात्र किसी शिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए लोन ले रहा है तो उसका प्रवेश सुनिश्चित होना जरुरी है। छात्र शिक्षा संस्थान में छात्र का प्रवेश परीक्षा टेस्ट पास किया होना चाहिए। यदि कोई छात्र विदेश में शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसके पास विदेशी शिक्षा मानकों के अंतर्गत सारे प्रमाण पत्र होने जरुरी हैं साथ ही छात्र का पिछला शैक्षिक रिकार्ड अच्छा होना जरूरी है।

Canara Bank Education Loan: बैंक दे रहा है बिना गारंटी दे रहा 10 लाख तक का शिक्षा लोन! साथ ही टैक्स में छूट

Canara Bank Education Loan: बैंक दे रहा है बिना गारंटी दे रहा 10 लाख तक का शिक्षा लोन! साथ ही टैक्स में छूट

Education Loan पर मिलने वाले फायदे

कैनरा बैंक से एजुकेशन लोन लेने पर कई तरह के फायदे मिलते है जैसे यह लोन लेने पर ब्याज दर पर 80E के अंतर्गत टैक्स छूट मिलती है और छात्र vidyalakshmi portal या CSIS से लोन लेता है तो उन्हें ब्याज में सब्सिडी मिलती है। यदि इस योजना में समय से पहले लोन जमा करवाने पर किसी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है।

कैसे आवेदन करे कैनरा बैंक एजुकेशन लोन का

Canara Bank Education Loan का आवेदन Online और Offline दोनों तरह से होता है। Online करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाके जरूरी डिटेल्स और जरूरी कागजात सबमिट करे , इसके बाद बैंक के माध्यम आपका वेरिफिकेशन होता है और बैंक की योजना के अनुसार सबकुछ सही पाया जाता है तो बैक आपके खाते में लोन की राशि बेज देगा।

यदि आप Offline तरीके से लोन लेना चाहते है तो बैंक की नजदीकी शाखा में जाके, बैंक मैनेजर या लोन अधिकारी से मिले। फिर में जरुरी डिटेल्स और कागजात जमा करवाके के बाद और सही से वेरिफिकेशन प्रकिर्या पूरी होने के बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि जमा करा दी जाएगी।

निष्कर्ष

Canara Bank Education Loan छात्रों के लिए अच्छा और किफायती है। छात्र इसमें अपनी जरूरत के अनुसार पहले ही EMI कैलकुलेटर और मासिक किस्त का पता लगाए। साथ ही पता लगाए अन्य बैंक की ब्याज दर कितनी है उसके बाद एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करे।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *