
BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राहकों को अधिक आकर्षित करने के किये एक प्लान लांच किया है जिसका नाम ‘फ्रीडम प्लान’ दिया है। इस BSNL का मेक-इन-इंडिया प्लान में एक महीने का 4G इंटरनेट सर्विस ट्रायल दिया जा रहा है।
BSNL का मेक-इन-इंडिया प्लान लांच किया है जिसका मुख्य उदेश्य ज़्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना है। यह प्लान स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लांच हुआ है। यह प्लान के माध्यम से BSNL सिर्फ 1 रुपये में धमाका और पूरे महीने लें 4G का मजा लेने को मौका दे रही है।
भारत की सरकारी कंपनी BSNL ने शुक्रवार (31 जुलाई) को यह प्लान लांच किया, जिसका मकसद ज़्यादा ग्राहकों को जोड़ना है। यह प्लान की एक महीने की वैधता के साथ एक रुपये में 4G सेवा योजना के साथ शुरू किया है। BSNL ने अभी कुछ समय पहले पुरे देश में अपने 4G नेटवर्क का रोलआउट पूरा किया है।
फ्रीडम प्लान पर कंपनी का बयान
कंपनी का कहना है, BSNL ने आज (31 July) अपना बहुप्रतीक्षित ‘फ्रीडम प्लान’ लॉन्च किया है। यह प्लान एक सीमित समयसीमा तक है, इसकी वैधता एक महीने की है। इसमें 1 रुपये का ऑफर जो ग्रहको का उपयोग से पुरे एक महीने तक बीएसएनएल की 4G मोबाइल सेवाओं का परीक्षण करने का अवसर प्रदान करता है।
BSNL ने ये प्लान 4G नेटवर्क को ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन के तहत डिज़ाइन, विकसित और लागू किया गया है। इसमें भारत को उन कुछ देशो ने शामिल किया है जिनका अपना टेलीकॉम स्टैक तैयार किया है और ये हर भारतीय के लिए गर्व करने की बात है। हमारा यह एक महीने का फ्रीडम प्लान’ प्रत्येक भारतीय के किये, इस स्वदेशी नेटवर्क का मुफ़्त परीक्षण और अनुभव करने का मौका देता है। बीएसएनएल का आगे कहना है कि हमे पूरा विश्वास है कि ग्राहक बीएसएनएल के अंतर को देख पाएंगे।
कंपनी का मेक-इन-इंडिया (Make In India) पर फोकस!
BSNL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए रॉबर्ट जे रवि के अनुसार, BSNL भारत में मेक-इन-इंडिया तकनीक उपयोग करके पुरे देश में 1 लाख 4G साइट्स लगा कर रहा है, और साथ ही हमारी यह पहल उच्च-गुणवत्ता, सुरक्षित और किफायती मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंडिया को मजबूत बनाने की दिशा में एक प्रमुख कार्य है।
प्लान के क्या-क्या फायदे?
BSNL का मेक-इन-इंडिया प्लान अच्छे-खासे फायदों के साथ लांच हुआ है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी), प्रतिदिन 2 GB हाई-स्पीड डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और एक मुफ़्त BSNL सिम शामिल है।
BSNL ARPU बढ़ाने में
TRAI की हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में भारत में BSNL और Vi के लाखो यूजर्स दूसरे में नेटवर्क में चले गए हैं। कंपनी यूजर्स की लगातार कम होती संख्यां परेशान है , इसी गिरावट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ये ऑफर लांच किया है। भारत सरकार BSNL के ARPU (Average Revenue Per User) को आगे बढ़ाना की सोच रही है। इसके लिए अब प्रत्येक महीने में रिव्यू मीटिंग की जाएगी। इसमें टेलीकॉम ऑपरेटर को अपना एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर्स 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया है और ARPU बढ़ाने से किसी भी तरह के प्लान मंहगे नहीं किये जाने के निर्देश दिए है।
भारत में BSNL के अन्य स्पेशल प्लान
बीएसएनएल ने हल ही में 249 रूपये का प्लान लांच किया है। इस प्लान का उपयोग 45 दिनों तक कर सकते है। साथ ही इसमें रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। इस प्लान में 45 दिनों के अनुदार कुल 90 GB डाटा मिलता है जो एक तरह से अन्य ऑपरेटरों के मुकाबले अच्छा प्लान है। इसमें सभी तरह के नेटवर्क पर किसी FUP (फेयर यूज पॉलिसी) के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग उपलब्ध है। इस प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
निष्कर्ष
BSNL का मेक-इन-इंडिया प्लान जो स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राहकों को अधिक आकर्षित करने के किये एक प्लान लांच किया है जिसका नाम ‘फ्रीडम प्लान’ दिया है। इस प्लान में उच्च-गुणवत्ता, सुरक्षित और किफायती मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंडिया को मजबूत बनाने की दिशा में एक प्रमुख कार्य है।