Friday, 8 August 2025
Trending
एजुकेशन

BSc में कितने सब्जेक्ट होते हैं? नौकरी के शानदार अवसर, जानिए पूरी जानकारी (2025)

BSc में कितने सब्जेक्ट होते हैं? नौकरी के शानदार अवसर, जानिए पूरी जानकारी (2025)
BSc में कितने सब्जेक्ट होते हैं? नौकरी के शानदार अवसर, जानिए पूरी जानकारी (2025)

विज्ञान, भारत में विज्ञान आज के समय के छात्रों में बहुत ज्यादा पसंद किया जाना वाला विषय है, इसी कारण विज्ञान विषय में करियर के बहुत विकल्प होने से छात्र इस तरफ बहुत आकर्षित हो रहे है। भारत में 12वीं साइंस के बाद बीएससी किया जाता है। इसमें अलग-अलग तरह के डिग्री कोर्स होते है इन सबका सेलेब्स और कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है। बीएससी के बाद मास्टर्स कोर्स किया जा सकता है, इससे पहले बीएससी करना जरूरी होता है। हम इस पोस्ट में bsc में कितने सब्जेक्ट होते है? इस बारे में जानकारी देंगे ..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बीएससी(B.Sc) क्या होती है?

12वीं कक्षा के बाद हर छात्र B.Sc करने की कोशिश करता है। यह एक विज्ञान वर्ग का डिग्री कोर्स है, यह कोर्स तीन से चार साल की अवधि में पूरा होता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए फाउंडेशन कोर्स माना जाता है जो विज्ञान वर्ग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह कोर्स विश्व में अधिकांश विश्वविद्यालय में उपलब्ध है, इसकी विशेषता अलग-अलग होती है जैसे BSc IT, BSc Microbiology, BSc Computer Science, BSc Physics आदि में पढ़ाया जाता है। बीएससी करने के बाद छात्र मास्टर डिग्री कर सकता है। BSC पूरी करने के बाद या फिर मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद छात्र एक अच्छा करियर विकल्प के लिए नौकरी की तलाश कर सकता है।

लिस्ट टॉप बीएससी सब्जेक्ट की

बीएससी में कई तरह के सब्जेक्ट होते हैं वह कोर्स नीचे निम्न है..

  • BSc Biology
  • BSc Mathematics 
  • BSc Chemistry
  • BSc Economics
  • BSc IT (Information Technology)
  • BSc Computer Science
  • BSc Geography
  • BSc Botany
  • BSc Zoology
  • BSc Nursing
  • BSc Physics 
  • BSc Agriculture
  • BSc Microbiology 
  • BSc Biochemistry
  • BSc Biotechnology 
  • BSc Fashion Designing

बीएससी की पढ़ाई क्यों करें?

आज के समय विज्ञान क्षेत्र में नई-नई खोज आविष्कार एवं अध्ययन किया जा रहे है। B.Sc अंडरग्रैजुएट स्तर का सबसे पसंदीदा कोर्स है। यह डिग्री पास करने के कई तरह के फायदे होते हैं जो नीचे दिए गए है।

  • विज्ञान छात्रों का थ्योरेटिकल और प्रेक्टिकल नॉलेज बढ़ती है जिससे छात्रों को कई तरह के रिसर्च करने में मदद मिलती है। 
  • जिन छात्रों के पास बीएससी डिग्री होती है चाहे वह प्रेशर क्यों ना हो उनको फिर भी एक अच्छा वेतन मिलता है।

बीएससी पैरामेडिकल सब्जेक्ट लिस्ट

टॉप बीएससी पैरामेडिकल सब्जेक्ट लिस्ट नीचे दी गई है-

  • BSc Radiology
  • BSc in Dialysis Therapy
  • BSc in Audiology and Speech Therapy
  • BSc (Respiratory Therapy Technology)
  • (Operation Theater Technology)
  • BSc Ophthalmic Technology
  • Bachelor/BSc in OTT
  • Bachelor of Physiotherapy

बीएससी मेडिकल सब्जेक्ट लिस्ट

टॉप बीएससी मेडिकल सब्जेक्ट लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Bachelor of Dental Surgery (BDS) 
  • Bachelor of Medicine and Bachelor of Sciences (MBBS) 
  • BSc in Psychology
  • Bachelor of Veterinary Science (B.V.Sc)
  • Bachelors in Physiotherapy

कितनी फीस होती है बीएससी में?

भारत में बीएससी करने की फीस अलग-अलग है, जैसे कि कॉलेज सरकारी या प्राइवेट , कॉलेज का स्थान और साथ चुने गए स्पेशलाइजेशन पर निर्भर करता है। यदि सरकारी कॉलेजों में BSc करते है तो इसकी वार्षिक फीस ₹5,000 से ₹30,000 के बीच हो सकती है।

जबकि BSc प्राइवेट कॉलेजों करते है तो यह फीस बढ़ जाती है और फीस प्रति वर्ष ₹50,000 से ₹2,00,000 या इससे अधिक हो सकती है। यदि छात्र प्राइवेट कॉलेजों से बीएससी नर्सिंग, कंप्यूटर साइंस या बायोटेक्नोलॉजी जैसे कोर्स कि पढ़ाई करता है तब फीस बढ़ जाती है।

BSc में कितने सब्जेक्ट होते हैं? नौकरी के शानदार अवसर, जानिए पूरी जानकारी (2025)

BSc में कितने सब्जेक्ट होते हैं? नौकरी के शानदार अवसर, जानिए पूरी जानकारी (2025)

कौन सी जॉब्स मिलेगी BSc करने के बाद?

बीएससी करने बाद कई तरह के जॉब्स के विकल्प पैदा होते है जो निम्न है।

1. BSc (कंप्यूटर साइंस)

  • नेटवर्क इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • डेटा एनालिस्ट
  • वेब डेवलपर
  • सिस्टम एनालिस्ट

2. BSc (एनवायरनमेंटल साइंस)

  • प्रदूषण कंट्रोल ऑफिसर
  • एनवायरनमेंटल कंसल्टेंट
  • पर्यावरण सलाहकार
  • वाइल्डलाइफ और कंजर्वेशन ऑफिसर
  • सस्टेनेबिलिटी स्पेशलिस्ट

3. BSc (नर्सिंग)

  • स्टाफ नर्स
  • नर्सिंग एजुकेटर
  • नर्सिंग सुपरवाइजर
  • क्लिनिकल रिसर्च नर्स
  • मेडिकल और हेल्थकेयर मैनेजर

4. BSc (एग्रीकल्चर)

  • एग्रीकल्चर ऑफिसर
  • फूड प्रोसेसिंग मैनेजर
  • फार्म एकाउंटेंट
  • फार्म मैनेजर
  • कृषि रिसर्च वैज्ञानिक

5. BSc (बायोटेक्नोलॉजी)

  • रिसर्च असिस्टेंट
  • बायोटेक्नोलॉजिस्ट
  • माइक्रोबायोलॉजिस्ट
  • क्वालिटी कंट्रोल विश्लेषक
  • क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट

6. BSc (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स – PCM)

  • शिक्षक
  • फिजिशियन
  • मैथेमेटिशियन
  • रिसर्च फेलो
  • केमिस्ट

निष्कर्ष

इस लेख में BSc में कितने सब्जेक्ट होते हैं के बारे में बताया है। हम उम्मीद करते है हमारे माध्यम से आपको दी गई जानकारी से BSc के बारे में समज आया होगा। यदि आपको किसी तरह की सलाह देनी है या कुछ पूछना है तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये। 

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *