Friday, 14 November 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

Best Bluetooth Helmet for Riders 2025: म्यूजिक, कॉलिंग और GPS सपोर्ट के साथ बना राइडर्स का फेवरेट गैजेट

Best Bluetooth Helmet for Riders 2025
Best Bluetooth Helmet for Riders 2025 (Photo: Freepik)

Best Bluetooth Helmet for Riders: बाजार में ऐसे हेलमेट उपलब्ध है जो ब्लूटूथ की सहायता से आपकी राइड को बिना रुके म्यूजिक के साथ शानदार बनाते है। इनमे हैंड्स-फ्री कॉलिंग होने से आपकी यात्रा में चार चाँद लग जाते है। यह हेलमेट आपकी लंबी यात्राओं के लिए शानदार और आरामदायक है।

यह भी पढ़ें : New Scorpio N Facelift: SUV लवर्स के लिए खुशखबरी! लॉन्च से पहले ही चर्चा में है ये शानदार कार (2025)

Smart Helmet with Bluetooth: देश और दुनिया में अभी के समय बाइक राइडर्स के बीच ब्लूटूथ हेलमेट काफी प्रसिद्ध हो रह है। इन हेलमेट में अच्छी सुरक्षा होने के साथ आपकी यात्रा को आसान और आरामदाय बनाते है। ये हेलमेट का इस्तेमाल करने से आप बिना रुके म्यूजिक सुन सकते है साथ फ्री-हैंड कालिंग फीचर के मजे ले सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह राइडर्स के लिए सबसे अच्छे ब्लूटूथ हेलमेट (Best Bluetooth Helmet for Riders) है, जिनके इस्तेमाल से आपकी राइड तकनीकी तौर आरामदायक हो जाती है। Bluetooth Helmet का एक्सपीरियंस कार के अंदर बैठे हो ऐसा महसूस होता है। इस हेलमेट की सबसे खास बात है कि यह फुल फेस ब्लूटूथ हेलमेट (Full Face Bluetooth Helmet) आपको सर्दी और गर्मी दोनों तरह के मौसम में सुरक्षा और आराम देता है। 

Best Bluetooth Helmet for Riders के विकल्प 

1. Steelbird SBH-32 एरोनॉटिक्स ब्लूटूथ हेलमेट

Steelbird Bluetooth Helmet एक एडवांस और आधुनिक सुरक्षा के साथ बाजार में आता है। इस ब्लूटूथ हेलमेट में 5.2 टेक्नोलॉजी मौजूद है, जिससे यह 48 घंटे तक टॉक टाइम और 110 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। इस हेलमेट में राइडर लम्बे समय तक सफर में कॉल, म्यूजिक ऑफ़ नेविगेशन का उपयोग कर सकता है।  इस हेलमेट की डिज़ाइन में मल्टीपल एयर वेंट्स, विंड डिफ्लेक्टर और रियर स्पॉइलर जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो हवा के दबाव और कंपन को कम करते है जिससे राइडर की राइडिंग पहले अधिक स्थिर और आरामदायक बन जाती है। इस हेलमेट की कीमत तक़रीबन 4,399 रुपये है।

2. Steelbird SBA-20 7 विंग्स ब्लूटूथ हेलमेट

इस Steelbird Helmet में Bluetooth 5.2 सपोर्ट दिया है जिसकी वजह से इसको 48 घंटे तक का टॉक टाइम तथा 110 घंटे तक का स्टैंडबाय बैकअप मिलता है। यह हेलमेट ISI सर्टिफाइड फ्लिप-अप हेलमेट हाई इम्पैक्ट थर्मोप्लास्टिक शेल से निर्मित है, जो सुरक्षा के लिहाज अधिक सुरक्षित है। इसमें LED लाइट इंडिकेटर और वॉइस कमांड फीचर होने से रत के समय राइडिंग करना आसान हो जाता है। साथ ही यह हेलमेट नेविगेशन सिस्टम से युक्त है।

यदि राइडर की लम्बी यात्रा होती है अच्छा कम्फर्ट के लिए इसमें मौजूद हवादार पैडिंग और नेक प्रोटेक्टर शामिल है। इस ब्लूटूथ हेलमेट का डिज़ाइन इटैलियन इंटीरियर पर आधारित है जो आपके लिए गर्म मौसम में अच्छा वेंटिलेशन बनाये रखेगा। इस हेलमेट की कीमत तक़रीबन 4,799 रुपये है।

Best Bluetooth Helmet में यह भी विकल्प

1. Headfox N2 एयर 7 मेट्रो ब्लूटूथ हेलमेट

Headfox Smart Helmet भी बाजार में आसानी से मिल जाता है। इस हेलमेट में 5.2 ब्लूटूथ स्मार्ट टेक्नोलॉजी मौजूद होती है जिससे राइडर आसानी से कॉल, म्यूजिक और नेविगेशन जैसे फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके फायदा उठा सकता है। इसमें हैंड्स-फ्री सिस्टम होने से आपका अनुभव बेहतर हो जाता है।

कंपनी के अनुसार उस Smart Helmet की बैटरी 48 घंटे का टॉक टाइम और 110 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसको सिर्फ 3 घंटे चेंज करने पर फुल हो जाता है। यह ISI सर्टिफाइड फ्लिप-अप मॉडल (ISI Certified Flip-up Model) के साथ आता है, जो राइडर को दमदार सुरक्षा देता है। इस स्मार्ट हेलमेट की कीमत तक़रीबन 4,799 रुपये है।

यह भी पढ़ें : रोज ऑफिस जाने वालों के लिए Top 5 125cc Bikes 2025, अब GST कट के बाद जबरदस्त बचत

2. Vega Smart Helmet, वॉयस कमांड और GPS सपोर्ट के साथ 

बाजार में Vega Helmet भी अच्छे माने जाते है। Vega Smart Helmet में राइडर को कॉल, म्यूजिक कमांड और GPS सपोर्ट जैसी सुविधा दी गई है। यह हेलमेट बाइक राइडर के अच्छा और दमदार रूप में एक बढ़िया विकल्प है । यह हेलमेट बाजार में तक़रीबन 4 से 5 हजार रूपये के आसपास आसानी से मिल जाता है।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *