Bajaj Chetak Electric Scooter: आज के समय भारतीय इलेक्ट्रिक बाज़ार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है, इसी बीच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बाज़ार में अच्छे स्तर पर डिमांड है। भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाज़ार में एक ऐसा स्कूटर है, जिसने चुपचाप तरीके से अपनी अलग ही पहचान बनाई और लाखों की संख्या में अपने स्कूटर बेच दिए। यह स्कूटर न तो ओला है, न एथर, न तो ओला है, न एथर और न विडा और न ही TVS iQube । यह हम बात कर रहे है, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) की।
कंपनी ने मात्र 69 महीनों में 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचने का आंकड़ा पर कर लिया। बजाज चेतक को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था, इसके बाद से अब तक 5,10,007 स्कूटर देशभर में बेचे जा चुके हैं। मतलब औसतन हर दिन 246 से अधिक चेतक स्कूटर्स भारतीय सड़कों पर चले हैं।
यह बिक्री आसान नहीं रही है क्योंकि, बिक्री में बढ़ोतरी ऐसे समय हुई है जब बजाज कंपनी को रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई में रुकावट होने के कारण कुछ समय के लिए उत्पादन बंद करना पड़ा था। इस समस्या होने के बावजूद Bajaj Chetak Electric Scooter ने भारतीय बाजार में अपने आपको मजबूत बनाये रखा और काफी महीनों के बाद ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक बिक्री वाला स्कूटर बना। चेतक बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, इस स्कूटर की कुल बिक्री में से 40% से अधिक यूनिट्स सिर्फ नवंबर 2024 से लेकर अगले 10 महीनों में बेचीं गई, जिससे यह साबित होता है कि, यह ब्रांड कि मजबूत लोकप्रियता का प्रमाण है।
बजाज देश में 3,800 से अधिक टचपॉइंट्स ने अपने हर तरफ फैले हुए सर्विस नेटवर्क से ग्राहकों को फायदा देता है। कंपनी की तरफ से बेचे गए 5,10,007 चेतक स्कूटर्स में से 3,48,251 यूनिट अप्रैल 2024 से लेकर अब तक के 20 महीनों में भेजी गईं। सबसे बड़ी बात ये है कि पिछली 2,00,000 यूनिट बजाज कंपनी ने देश के डीलर्स तक 10 महीने से भी कम समय में पहुंचाई है।
Bajaj Electric Scooter के बैटरी विकल्प और कीमत
चेतक स्कूटर में कंपनी ने वर्तमान में दो बैटरी विकल्प और चार वैरियंट्स दिए है। इस चेतक में 3001 में 3kWh की बैटरी दी गई है, जबकि 3501, 3502 और 3503 में 3.5kWh की बैटरी का उपयोग किया है।
इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है और 1.35 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमत बाजार में मौजूद अन्य मुख्य कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने लायक़ सही है।
Bajaj Chetak Electric Scooter में दिए जाने 4 ख़ास फीचर्स
1. TFT कंसोल
इस स्कूटर में TFT कंसोल दिया गया है। इसमें स्पीड, बैटरी लेवल, बैटरी लेवल और ओडोमीटर रीडआउट्स जैसी जानकारी मिलती है। इसमें टच सेंसिटिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन जैसा फीचर भी है। TFT कंसोल फीचर से स्कूटर प्रीमियम बन जाता है और ड्राइविंग एक्सपीरिएंस शानदार बन जाता है।
2. कॉल/SMS अलर्ट्स और अन्य फीचर्स
इस Bajaj Chetak Scooter में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी होने से ग्राहक कॉल और SMS अलर्ट्स जैसे फीचर्स भी मिल पाएंगे। साथ ही इसमें एक्सेप्ट और रिजेक्ट का विकल्प मौजूद है।
3. जियो-फेंसिंग
जियो-फेंसिंग देकर इस स्कूटर में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। Bajaj Chetak में आप एक जियो-फेंसिंग रेंज सेट कर सकते हैं और जैसे ही आपका स्कूटर उस रेंज से बहार जायेगा आपको अलर्ट मिल जायेगा। इस फीचर की वजह से आपका स्कूटर चोरी होने से बचेगा।
4. अंडरसीट स्टोरेज
इस बजाज चेतक स्कूटर में 35-लीटर अंडरसीट स्टोरेज मौजूद है। इसके नए डिज़ाइन के कारण इसमें अधिक स्टोरेज स्पेस मिलता है।
निष्कर्ष
उम्मीद की जा रही है की भारत में त्योहारी सीज़न की शुरुआत के साथ ही चेतक स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। कंपनी की सप्लाई सिस्टम सही होने से डीलर तक स्कूटर का स्टॉक समय पर पहुंच जायेगा और इससे ग्राहक की मांग में तेजी आएगी। इस तेजी से संकेत जाता है की आने वाले समय में Bajaj Chetak Electric Scooter एक वापस शीर्ष स्थान पर आ सकता है।


