
iPhone Engineer in 2025: Apple का iPhone दुनिया में लाखों लोगो की पहली पसंद है। लेकिन कभी आप लोगो ने सोचा है कि iPhone बनाने वाले जो इंजीनियर होते है, उनके पास कौनसी इंजीनियरिंग की डिग्री होती है और किस ब्रांच की होती है। आइये जानते है Apple को वर्ल्ड की सबसे बड़ी कंपनी माना गया है।
दुनिया भर में Apple के iPhone को सबसे बेहतर स्मार्ट फ़ोन माना जाता है जिसका सबसे बड़ा कारण iPhone के फीचर्स है। दुनिया में सबसे फेमस ब्रांड बनाने में इंजीनियरों का बहुत बड़ा हाथ है लेकिन आपको पता है की iPhone कौन बनता है?
जॉब कि जानकारी
Apple ने पोस्ट के माध्यम से भर्ती निकली है, जिसमे यह पता चला कि iPhone बनाने के लिए कौनसी इंजीनियरिंग डिर्ग्री कि जरूरत होती है। इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते है।
मेकेनिकल इंजीनियरों की सबसे ज्यादा जरूरत
Apple Post के अनुसार यहाँ जॉब करने के लिए उमीदवार को मेकेनिकल इंजीनियर अच्छी जानकारी होनी चाहिए है। जैसे iPhone को बनाने के लिए इंजीनियरों को सिर्फ डिजाइन ही नहीं ,इसके साथ-साथ प्रोटोटाइप बनाने, खामियां ढूंढ़ना और फिर उनको सही करना ये सब काम उनका ही होता है। कुछ इस तरह के कार्य करने वालो को Apple में जॉब मिल सकती है।
B.Tech. कौनसी ब्रांच से करे?
यदि आप एप्पल में iPhone Engineer की जॉब करना चाहते है तो आपके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग या मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग कि डिग्री होने चाहिए। साथ ही ये डिग्री बीटेक, एमटेक या पीएचडी कि होनी चाहिए। इसके साथ कम से कम 3 साल का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
क्या काम करना होगा iPhone Engineer?
एप्पल के iPhone Engineer के लिए बहुत प्रकार के काम होते है। जैसे: प्लास्टिक और मेटल के पार्ट्स में डिजाइन करना और यह भी पता किया जाता है की कौनसा मेटेरियल काम में लिया जायेगा और ये भी ध्यान में रखा जाता है कि फ़ोन का डिजाइन ऐसा हो आसानी से उपयोग करने लायक बनाया जा सके। यदि आप 3D CAD (three-dimensional computer-aided design) मॉडलिंग और FEA (स्ट्रेस एनालिसिस) सॉफ्टवेर की जानकारी रखते है तो यह आपके लिए एप्पल में जॉब करने के लिए प्लस पॉइंट है।
एप्पल में मिलने वाली सैलेरी और सुविधाएं
एप्पल कंपनी अपने कर्मचारियों को अच्छी-खासी सैलेरी का पैकेज देती है। एप्पल कि जॉब पोस्ट के अनुसार चयनित कर्मचारी को प्रत्येक महीने 147,400 डॉलर से लेकर 272,100 डॉलर तक निर्धारित कि थी। सैलरी अलावा कंपनी कई तरह सुविधाएं भी देती है जैसे – मेडिकल एवं डेंटल कवरेज, रिटायरमेंट बेनिफिट और एप्पल के जो प्रोडक्ट्स पर छूट मिलती है। साथ ही कंपनी अपने कर्मचारियों को एप्पल के शेयर खरीदने का मौका भी देते है, जिससे वह कंपनी के फायदे में हिस्सेदार बन सकते है। यदि कोई कर्मचारी अपनी स्किल बढ़ाना चाहता है तो कंपनी उसको टियूशन फ़ीस भी देगी।
कंपनी अपने कर्मचारियों को अलग-अलग प्रकार फायदे देती है जैसे – जीवन बीमा, मेडिकल कवर, आगे बढ़ने के लिए शेयर में हिस्सेदारी जिससे कर्मचारी अपनी कंपनी समझ के कार्य कर सके और कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर भारी छूट भी देती है। इतनी बड़ी कंपनी में कार्य करने से जीन लोगों का एप्पल में जॉब करने का सपना होता है वह भी पूरा है।
निष्कर्ष
एप्पल कंपनी से आप लोगों ब्रांडेड स्मार्ट फ़ोन के साथ अच्छी जॉब मिल रही है। किस तरीके से काम किया जायेगा आदि बताया जायेगा। सालाना पैकेज भी अच्छा खासा पैकेज मिलेगा है। कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले फ़ायदे, जो काम करने के साथ आप ले सकेंगे। इंजीनियरिंग डिग्री और 3 साल का अनुभव लेने के बाद एप्पल में काम करने के दरवाजे खुल जाते है। कंपनी के शेयर मिलने कर्मचारी की कंपनी में हिस्सेदारी बन जाती है। साथ ही कोई कर्मचारी आगे बढ़ने के लिए अपनी स्किल बढ़ाना चाहता है तो कंपनी की तरफ से उसको सभी तरह की सुविधाएं दी जाएगी। इसके अलावा देश-विदेश में घुमने का मौका मिलेगा।