
Amazon and Flipkart Jobs 2025: अभी भारत में त्योहारों का समय चल रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए E-Commerce कंपनी Amazon and Flipkart ने 37 लाख जॉब्स का ऑफर दिया है। इसमें युवाओं को डिलीवर, कस्टमर हेल्प, पैकेजिंग, मालगोदाम आदि अलग-अलग तरह की नौकरियाँ मिलेगी।
Amazon and Flipkart Jobs in Festival Season: भारत एक त्योहारों का देश है, यह पुरे सालभर फेस्टिवल चलते रहते है। इसी कड़ी में अभी का फेस्टिवल सीजन कस्टमरों के साथ-साथ रोजगार की तलाश में युवाओं और महिलाओं के लिए भी खास है। आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है और शॉपिंग के साथ डिस्काउंट का फायदा उठाते है। ऑनलाइन शॉपिंग की मांग पिछले कुछ वर्षो में तेजी से बड़ी है। इस को देखते हुए देश की दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon and Flipkart ने इस Festival Season में 37 लाख जॉब्स का ऑफर दे रही है। यह एक लाखो युवाओं के लिए शानदार मौका है।
FIipkart ने ऑफर की 2.2 लाख का नौकरियां
इस फेस्टिवल समय में फ्लिपकार्ट ने 2.2 लाख नौकरियों शानदार ऑफर दिया है। कंपनी के अनुसार इस ऑफर में बड़ी संख्या में महिलाओं और दिव्यांगजन को शामिल किया जायेगा। इस बार कंपनी ज्यादा डिस्काउंट देकर बिग बिलियन सेल की रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। कंपनी ने बताया इस बार 2.2 लाख से अधिक सहयोगी Flipkart में शामिल होंगे और 1.6 बिलियन से अधिक डीलर होंगे। इन लोगों का कार्य सहायता करना और सामान की डिलीवरी क्षमता को मजबूत बनाना। कंपनी के अनुसार इस बार का फेस्टिवल समय उनके लिए हमेशा की तरह खास होगा क्योकिं इस समय अच्छे डिस्काउंट देने से लाखो के पैकेज करोड़ों लोगों खुशियाँ देंगे।
Amazon की घोषणा उनके पास 1.5 लाख से ज्यादा सीजनल जॉब्स
Amazon India ने इन त्योहारों से पहले बड़ी घोषणा की, उनके पास 1.5 लाख से ज्यादा सीजनल नौकरियां है। कंपनी यह जॉब्स फुलफिलमेंट सेंटर्स (FCs), सॉर्ट सेंटर्स और डिलीवरी नेटवर्क में देगी। हालाँकि कंपनी ने पहले से अधिकतर लोगों को ऑनबोर्ड कर लिया है। Amazon ने Flipkart की तरह ही महिलाओं और 2,000 से ज्यादा PWDs (Persons with Disabilities) लोगों जॉब्स के लिए ऑनबोर्ड किया जायेगा।
विशाल नेटवर्क और नई भर्तियां के साथ Amazon
Amazon India का देश में विशाल नेटवर्क है। उनका यह नेटवर्क 15 राज्यों में फैले फुलफिलमेंट सेंटर्स और तक़रीबन 2,000 डिलीवरी स्टेशनों से ऑपरेट होता है। साथ ही कंपनी के पास 28,000 ‘I Have Space’ पार्टनर्स और हजारों Amazon Flex पार्टनर्स भी उपलब्ध हैं। त्योहारी सीजन में नई भर्तियों के माध्यम से ग्राहकों तक सामान पहुंचाना और आसान हो जाएगा।
क्या यह खास मौका है युवाओं को नौकरी पाने का?
Amazon and Flipkart Jobs दोनों ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल बनाया है। साथ Amazon अपने कर्मचारियों को कुछ तरह के फायदे देती है जो निम्न है..
- कर्मचारियों को सुरक्षित और आरामदायक मोहोल देना।
- स्वच्छ वॉशरूम और कैफेटेरिया।
- हेल्थ चेकउप और ऑनसाइट मेडिकल सुविधाएं।
- Amazon की Early Access to Pay स्कीम।
- मौसम से संबंधित जानकारी देना ताकि पहले से अलर्ट और सेफ वर्क कल्चर।
- पीएफ, ईएसआईसी, ग्रेच्युटी जैसे सोशल सिक्योरिटी फायदे।
- इंश्योरेंस कवर और एक्सीडेंट प्रोटेक्शन।
- समावेशी कार्यस्थल, जहां पर महिलाएं और दिव्यांगजन भी बराबरी के साथ काम कर सके।
- सप्ताह में 5 दिन कार्य करना।
Flipkart and Amazon Jobs 2025 में कहां से अप्लाई करें
Flipkart and Amazon Jobs त्योहारी सीजन होने से जॉब्स देकर युवाओं को काम करने का मौका मिलेगा साथ उन्हें बड़े इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव मिलेगा। सबसे जरूरी बात यह है कि ये नौकरी सीजनल होने के बावजूद भी कई बार परमानेंट नौकरी में बदल जाती है। भारत में बहुत से लोग नौकरी की तलाश कर रहे है, उनके लिए Flipkart और Amazon जैसी बड़ी इ-कॉमर्स कंपनियों में काम करने का मौका आपके लिए शानदार मौका हो सकता है जिससे आप अपना करियर शुरू कर सकते हो। Flipkart and Amazon Jobs 2025 की ताजा जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट के करियर सेक्शन में जाकर डिटेल चेक करें।
निष्कर्ष
Flipkart and Amazon Jobs 2025 के माध्यम से बेरोजगारों लोगो को एक बड़े प्लेटफॉर्म पर नौकरी करने करने का शानदार मौका मिलेगा। इन कंपनी में बहुत प्रकार की अच्छी सुविधाएं भी मिलेगी। युवाओं को अपने करियर को ग्रोथ करने का अच्छा मौका मिला है।