Sunday, 14 September 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

Alef Flying Car 2025 – अब दूर होगी जाम की झंझट, क्योंकि अब आ गई हवा में उड़ने वाली कार, जानिए हजारों प्री-ऑर्डर के साथ पूरी डिटेल

Alef Flying Car - अब दूर होगी जाम की झंझट, क्योंकि अब आ गई हवा में उड़ने वाली कार, जानिए हजारों प्री-ऑर्डर के साथ पूरी डिटेल
Alef Flying Car (Photo:alef.aero)

Alef Flying Car: एलेफ कंपनी बहुत समय से उड़ने वाली कार बनाने के लक्ष्य में काम कर रही है। कंपनी का प्रथम लक्ष्य मॉडल जीरो अल्ट्रालाइट की शुरुआत करना है। इसके बाद कंपनी धीरे-धीरे दूसरे नए मॉडल पेश करेगी। मॉडल A को व्यापारिक तौर में बाजार में लॉन्च किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पूरी दुनिया आज के समय टेक्नोलॉजी के अंतगर्त जिस तरह विकास का रही है, उसके अनुसार इंसान के लिए कोई भी कार्य करना असम्भव नहीं है। इंसान जो चीजें आज तक फिल्मो में देखता था, अब वो आँखों के सामने भी देखने को मिलेगा। जिसके बारे में सोचा ही होगा लेकिन वह अब हकीकत में होगा।

इस कपनी ने दुनिया पहली हवा में उड़ने वाली कर बनाई है यह कंपनी अमेरिका की है। जिसका नाम अलेफ है जब दुनिया में पता चला की हवा में उड़ने वाली कार बनाई गई है, जिसके बारे में सोचा है की ऐसी कार हो, वो अब हकीकत होने वाली है तो दुनिया में ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है। लोग इस उड़ने वाली कार को देखने को उत्सुक है। इसलिए कंपनी को पहले प्रीऑर्डर दे दिये गए। अगर जिस तरह बताया गया है ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में ये कार दूसरी अन्य कारों को पीछे छोड़ देगी साथ परिवहन की योजना बदल देगी।

क्या है कंपनी की तैयारी और योजना?

अलेफ कपनी लम्बे समय (एक दशक) से इस उड़ने वाली कार को बनाने में काम कर रही है। इतने समय बाद कंपनी लक्ष्य को प्राप्त करने की में मजबूत कदम रखा है। Alef सबसे पहले मॉडल जीरो लॉन्च करेगी और उसके बाद दूसरे अन्य मॉडल धीरे-धीरे लॉन्च किये जाएंगे। कंपनी मॉडल A को व्यापर के लिए बाजार में उतारेगी। Alef Flying Car के परीक्षण के लिए कम्पनी ने सिलिकॉन वैली के दो प्रमुख हवाई अड्डों – होलिस्टर और हाफ मन बे के साथ सुलाह की है। यहां पर कार के टेस्ट किये जायेंगे, साथ ही वास्तिवक उड़ानों के बीच इसका परीक्षण किया जायेगा ताकि इसकी सुरक्षा और ताकत को देखा व समझा जा सके।

सड़क और हवा में उड़ान भरेगी Alef Flying Car

कम्पनी ने इस कार की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। इसके अनुसार कंपनी सबसे पहले अपनी ‘मॉडल ए’ कार को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस कार की सबसे अच्छी बात यह है की ये अल्ट्रालाइट के श्रेणी में आती है अर्थात इसे उड़ने के लिए किसी विशेष तौर से क़ानूनी की जरूरत नहीं होती है। हालाँकि शर्ते भी लागु की गई है, जिसके अनुसार इसे दिन में नहीं उड़ाया जा सकता और जिस एरिया में घनी आबादी है उस स्थान पर इसे उड़ाया नहीं जायेगा।

टेस्ला से मुकाबला करेगी अलेफ (Alef)

इस कार में फीचर्स पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक है और इसमें नवीन तकनीक की बैटरी उपयोग किया है। इस कार की ड्राइविंग रेंज 320 किलोमीटर तक की है और इसके उड़ने की क्षमता 177 किलोमीटर की है। कंपनी का कहना है की ये पूरी तरह पारंपरिक इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह है साथ ही टेस्ला से भी कम ऊर्जा खर्च करती है।

कीमत और प्रीऑर्डर

इस Alef Flying Car को लॉन्च करने से पहले ही 3,300 से अधिक प्रीऑर्डर आ चुके है, इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की लोग इस कार कितना पसंद कर रहे है। हम अगर इस कार की कीमत की बात करते है तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख डॉलर अर्थात लगभग 2..5 करोड़ रूपये होगी और इसे कंपनी की वेबसाइट में जाकर मात्र 150 डॉलर (12500 रूपये ) का टोकन जमा कराकर इसे प्रीऑर्डर कर सकते है। वही कस्टमर जो मौलिकता सूचि में अपनी जगह बुक करना चाहता है उन्हें 1500 डॉलर लगभग 1.25 करोड़ होंगे।

निष्कर्ष

Alef Flying Car दुनिया की पहली उड़ने वाली कार होगी। इस कार से आप लोगो को बहुत सारी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। ट्रेफिक के जाम से अब आपको नहीं होने पड़ेगा परेशान क्योकि की अब आ गई है हवा में उड़ने वाली कार। लाखो लोगों की पसंदीदा कार जल्दी ही लॉन्च होने वाली है।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *