Monday, 1 December 2025
Trending
टेक्नोलॉजी

India Smartphone Market Q3 2025: नंबर 1 पोजीशन पर ये ब्रांड, Apple ने प्रीमियम में रचा इतिहास

India Smartphone Market Q3 2025
India Smartphone Market Q3 2025

India Smartphone Market Q3 2025: हाल ही में काउंटरपॉइंट ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें सितंबर तिमाही 2025 में वीवो देश (भारत) की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी रही है। इसके साथ एप्पल कंपनी अपनी शानदार प्रीमियम परफॉर्मेंस के दम पर प्रीमियम सेगमेंट में दमदार बनी रही।

Smartphone Sales Report Q3 2025: भारत में जिस तरह स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ रही है इससे देश का स्मार्टफोन बाजार मजबूत होता जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार 2025 की सितंबर तिमाही (Q3 2025) में भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने वॉल्यूम के आधार पर 5% और वैल्यू के आधार पर 18% की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। यह बढ़ोतरी अभी तक की सबसे बड़ी तिमाही वैल्यू ग्रोथ मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Gmail New Feature 2025: अब झंझट खत्म, Gmail खुद डिलीट करेगा बेकार ईमेल

इस पूरी जानकारी की रिपोर्ट काउंटरपॉइंट रिसर्च ने दी है। रिपोर्ट में, इस बढ़ोतरी की वजह त्योहारी सीजन में जबरदस्त मांग के साथ स्मार्टफोन पर मिलने वाला भारी डिस्काउंट ऑफर, आसान EMI क़िस्त और देश में बढ़ती प्रीमियम स्मार्टफोन की लोकप्रियता है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ग्राहकों का ध्यान प्रीमियम स्मार्टफोन की तरफ बड़ा – India Smartphone Sales Q3 2025

इस बढ़ोतरी पर स्मार्टफोन एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले लोग अपनी जरूरत और बजट के अनुसार फ़ोन खरीदते थे लेकिन अब अधिकतर Users अपने पुराने स्मार्टफोन को प्रीमियम स्मार्टफोन में अपग्रेड कर रहे है। ग्राहकों के द्वारा इस अपग्रेड के चलते बाजार में अब वॉल्यूम से अधिक वैल्यू (कीमत और ब्रांड वैल्यू) पर ध्यान बढ़ गया है। प्रीमियम स्मार्टफोन पर आसान फाइनेंस और भारी ऑफर्स की वजह से खरीदना पहले की तुलना में आसान हो गया है। 

क्यों बढ़ी सितंबर तिमाही में बिक्री?

सीनियर एनालिस्ट प्राचीर सिंह (काउंटरपॉइंट रिसर्च के) ने बताया कि, इस समय बेहतर घरेलू लिक्विडिटी और त्योहारों के मौसम की वजह से ग्राहकों को खरीदारी के लिए आकर्षित किया। इसकी वजह से सितंबर तिमाही में बिक्री उम्मीद से कहीं अधिक रही है और जिससे Primium Smartphone की बिक्री में बढ़ोतरी हुई। 

रिकॉर्ड स्तर पर बड़ी 30 हजार से ऊपर के फोन की मांग

रिपोर्ट में बताया गया कि, देश में 30,000 रूपये से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन कि बिक्री में बढ़ोतरी हुई है, यह बढ़ोतरी इस सेगमेंट में 29% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। इसी वजह से प्रीमियम सेगमेंट का कुल बाजार कि वैल्यू ग्रोथ का सबसे बड़ा योगदान रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन की औसत बिक्री मूल्य में भी 13% की वृद्धि दर्ज हुई जिससे यह साबित होता है कि अब भारतीय ग्राहक भी महंगे और बेहतर फीचर्स वाले फोन की ओर बढ़ रहे हैं।

Q3 2025 में Apple और Samsung ने मचाया धमाल

इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि Apple ने अपने iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज की अच्छी मांग होने से इसके 28% वैल्यू की शेयर बढ़ोतरी हुई और इसी वजह से Apple देश में प्रीमियम बाजार का लीडर बना गया। इसके एप्पल का New Launch Iphone 17 सीरीज को बाजार में ग्राहकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

एप्पल के बाद दूसरे स्थान पर सैमसंग रही जिसने भारत स्मार्टफोन बाजार Q3 2025 (India Smartphone Market Q3 2025) में 23% वैल्यू शेयर की बढ़ोतरी हासिल की। इसके Galaxy S और A सीरीज के साथ-साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन ने Q3 2025 की बिक्री में मजबूती दिखाई है।

Vivo रहा नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड – India Smartphone Market Q3 2025

देश में फ़ोन की कुल डिलीवरी के मामले में Vivo ने नंबर 1 स्थान हासिल किया है। Vivo ने iQOO की पीछे करते हुए देश में 20% बाजार शेयर के साथ  टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बनने का खिताब प्राप्त किया है। वहीं दूसरे स्थान पर Samsung 13% शेयर के साथ रहा। 

Q3 2025 में Apple पहली बार शामिल हुआ टॉप 5 में 

इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि देश में पहली बार Apple Top-5 स्मार्टफोन की ब्रांड्स लिस्ट में शामिल हुआ है। इससे यह साबित होता है कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा iPhone बाजार बन चुका है।

यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर के साथ लॉन्च Renault Kwid EV आ रही है भारत में धमाल मचाने, रेंज और फीचर्स ने बढ़ाई उम्मीदें

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *