Upcoming Cars in India November 2025: अभी 2025 की साल अपने आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में नवंबर महीना ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल पैदा कर सकता है। इस हलचल का कारण नवंबर महीने में होने देश में 3 बड़ी कंपनियों ने नई गाड़ियां लांच करने की तैयारी कर रही है। अगर अब भी इसी महीने नई कार खरीदने की सोच रहे है तो ये महीना आपके लिए शानदार हो सकता है। हुंडई, टाटा और महिंद्रा अपनी SUV कार लांच करने जा रही है, इनमें आपको शानदार डिज़ाइन और फीचर्स की भरमार मिलेगी। आइये जानते है इस लेख में नवंबर 2025 में भारत में आने वाली कारों (Upcoming Cars in India November 2025) के बारे में।
यह भी पढ़ें: Mega PSB Merger Plan: 20 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को होगा फायदा, बैंकिंग सिस्टम होगा और मजबूत, साथ ही बढ़ेगी स्थिरता
List of Upcoming Cars in India November 2025
1. New Hyundai Venue
Upcoming Cars in India November 2025 में Hyundai Venue Facelift 6 साल बाद नए अवतार और मॉडर्न फीचर्स के साथ आने वाली है। हुंडई ने इस कार में डिज़ाइन, फीचर्स और सेफ्टी में कई तरह के बदलाव किये है। Hyundai New Venue में अब Connected LED Light Setup, Dual 12.3 इंच का स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, और Level-2 ADAS फीचर्स दिए गए हैं।
हालाँकि New Venue में पहले वाला ही इंजन रहेगा साथ ही यह इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों में मिलेगा। इस New Updated Venue के डीजल वर्जन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी कस्टमर को मिलेगा। यह SUV पहले से अधिक प्रैक्टिकल और ड्राइविंग-कम्फर्ट में बेहतर होगी। New Hyundai Venue को 4 नवंबर 2025 को देश में लॉन्च किया जायेगा। इस कार की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 7.5 लाख रुपये से लेकर 14 रुपये तक हो सकती है।
2. Tata Sierra
भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एक और मोस्ट अवेटेड SUVs लॉन्च होने वाली जिसका नाम Tata Sierra है। टाटा ने इस कार के आइकॉनिक मॉडल Sierra को एक बार फिर से देश के बाजार में पेश करने जा रही है। कंपनी इस New Tata Sierra को ICE (पेट्रोल/डीजल) और EV (इलेक्ट्रिक) दोनों वर्जन को देश के बाजार में उतारा जायेगा, इसमें सबसे पहले ICE मॉडल बाजार में लॉन्च किया जायेगा। New Sierra की डिज़ाइन की बात करें तो इसमें पुराने मॉडल की डिज़ाइन साफ तौर पर झलक दिखती है। इसके आइकॉनिक डिज़ाइन में कर्व्ड रियर विंडोज, बॉक्सी व्हील आर्चेस और टॉल बोनट दिया हुआ है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल स्क्रीन लेआउट, कनेक्टेड LED लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेवल-2 ADAS और मल्टीपल एयरबैग्स शामिल हैं, जिससे कार की डिज़ाइन दमदार और प्रीमियम महसूस होती है।
कंपनी ने इसके इंजन विकल्प में 1.5L टर्बो पेट्रोल (170 bhp), 1.5L नेचुरल पेट्रोल और 1.5L या 2.0L टर्बो डीजल शामिल होने की उम्मीद है। New Tata Sierra की कीमत बाजार में 15 लाख से 25 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
3. Mahindra XEV 7e Electric SUV
महिंद्रा कंपनी देश में लगातार में इलेक्ट्रिक वर्जन की गाड़ियां लॉन्च कर रही है और कुछ गाड़ियां आने वाले समय में लॉन्च होने वाली है। इस कार की कुछ Photos सबसे पहले जनवरी 2025 में सामने आई थी। यह कार महिंद्रा की पॉपुलर कार SUV XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन XEV 7e के नाम से पेश होगा। हालाँकि उम्मीद की जा रही है कि Mahindra XEV 7e आधिकारिक पेश नवंबर में हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Education Loan Default: एजुकेशन लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है? जानिए पूरी डिटेल
New Electric XEV 7e Car में क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल, कनेक्टेड लाइटिंग सेटअप और ट्रिपल स्क्रीन इंटीरियर लेआउट दिया जाएगा। इस कार में कंपनी की तरफ से दो बैटरी पैक विकल्पों में लॉन्च हो सकती है, जो विकल्प 59 kWh की 542 km रेंज और 79 kWh की 656 km रेंज हो सकती है। इसकी लॉन्चिंग के साथ ही महिंद्रा कंपनी की EV बाजार में पकड़ मजबूत हो जाएगी। इसकी अनुमानित कीमत 21 लाख रुपये तक हो सकती है।


