MBBS Education Cost in Canada: वर्तमान में देश और दुनिया में मेडिकल एजुकेशन की पढ़ाई करना बहुत मंहगा हो गया है इसी वजह से बहुत से लोगों का डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह जाता है। मेडिकल एजुकेशन खर्च के मामले में कनाडा भी बहुत महंगा है। देश और दुनिया में हायर एजुकेशन की बात आती है तो मेडिकल एजुकेशन का जिक्र हमेशा होता है। साथ ही हायर एजुकेशन देने वाले देशों में कनाडा भी आता है। कनाडा में तक़रीबन 4 लाख से अधिक भारतीय स्टूडेंट्स डिग्री ले रहे है इसमें से अधिकतर इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और कंप्यूटर साइंस से जुड़े कोर्सेज की डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहे है।
दुनिया में कुछ चुनिंदा जगह है जो मेडिकल पढ़ाई के लिए पॉपुलर है उन्हीं में से कनाडा एक मेडिकल एजुकेशन के लिए पॉपुलर जगह है। यह पर कई टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी है।
भारत में भी मेडिकल एजुकेशन भी बहुत अधिक प्रसिद्ध है। यहां से हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स हर साल विदेश में MBBS की पढ़ाई करने जाते है। लेकिन लोगों मन में सवाल आता है कि मेडिकल कि पढ़ाई का खर्चा कितना लगेगा। यह खर्चा कनाडा की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी और भारत के टॉप मेडिकल संस्थान से पढ़ाई करने पर किसमें कितना खर्चा आता है और किस देश की पढ़ाई मंहगी है? साथ ही दोने देशों की फीस में कितना अंतर है? भारत और कनाडा के डॉक्टर को मिलने वाली सैलरी में कितना अंतर है। आईए जानते है इन प्रश्नों के जवाब इस लेख में जानते है।
यह भी पढ़ें : रोज ऑफिस जाने वालों के लिए Top 5 125cc Bikes 2025, अब GST कट के बाद जबरदस्त बचत
क्या अंतर है कनाडा और भारत के मेडिकल एजुकेशन?
भारत और कनाडा की मेडिकल एजुकेशन एक जैसी होती है। भारत में 12वीं के बाद NEET पास किया जाता है फिर सीधे ‘बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी’ (MBBS) में एडमिशन ले सकते है। यहाँ पर डॉक्टर बनने के लिए 5.5 साल में डिग्री पूरी की जाती है, डिग्री के बाद एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप करना भी शामिल है।
वहीं बात करे कनाडा के मेडिकल एजुकेशन कि यहाँ डॉक्टर बनने के लिए पहले 12वीं के बाद चार साल की ग्रेजुएशन करना जरुरी है, इसके बाद MCAT नाम से एक परीक्षा होती है जिससे पास करना जरूरी होता है। इसके बाद आपको ‘डॉक्टर ऑफ मेडिसिन’ (MD) कोर्स में एडमिशन मिल जायेगा। इस MD की डिग्री लेने में आपको 4 साल का समय लगता है। इन सब अंतर से पता चलता है कि भारत और कनाडा की मेडिकल एजुकेशन तक़रीबन एक जैसी है।
टॉप मेडिकल संस्थान कनाडा और भारत के
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट (Quacquarelli Symonds World University Rankings by Subject) के अनुसार मेडिकल की पढ़ाई के लिए टोरंटो यूनिवर्सिटी को कनाडा की नंबर वन संस्थान मन गया है। इस यूनिवर्सिटी का टेमर्टी फैकल्टी ऑफ मेडिसिन रिसर्च और इनोवेशन में आगे रही है।
भारत की ‘ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ (AIIMS-दिल्ली) को क्यूएस रैंकिंग में देश की नंबर वन मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिला है। दिल्ली AIIMS की स्थापना 1956 में हुई थी और स्थापना से लेकर अब तक यहां पर MBBS की पढ़ाई करवाई जाती है।
टोरंटो यूनिवर्सिटी में मेडिकल कोर्स की फीस?
कनाडा की टोरंटो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के अनुसार, यहां पर अकेडमिक ईयर 2025-26 में टेमर्टी फैकल्टी ऑफ मेडिसिन से MD कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को एक साल की फीस के रूप में 1 लाख कनाडाई डॉलर (लगभग 63.50 लाख रुपये) का देने होंगे। इसी फीस में हेल्थ इंश्योरेंस भी शामिल होता है। साथ ही इसमें छात्रों को किताबों और किसी रिसोर्स के लिए सालाना 1,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 6.30 लाख रुपये) और रहने-खाने के लिए 17, 577 डॉलर (लगभग 11 लाख रुपये) खर्च करने होंगे।
ऐसे में कनाडा में मेडिकल एजुकेशन पर एक साल की पढ़ाई पर करीब 81 लाख रुपये खर्च होंगे। यहां पर MD Course 4 साल की अवधि है, इस हिसाब से एक स्टूडेंट को कनाडा में डॉक्टर की डिग्री लेने में करीब 3.24 करोड़ रूपये खर्च होंगे।
क्या है एम्स दिल्ली में MBBS की फीस?
भारत में मेडिकल एजुकेशन की फीस की बात करें तो, यदि आप दिल्ली से MBBS करते है तो आपका कितना खर्चा आएगा। दिल्ली एम्स की वेबसाइट अनुसार, यदि आप अकेडमिक फीस की बात करें तो इसमें रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपये है साथ ही कॉशन मनी 100 रुपये, ट्यूशन फीस 1350 रुपये, लैब चार्ज 90 रुपये और स्टूडेंट यूनियन फीस 63 रुपये है। इस तरह टोटल अकेडमिक फीस भारत में 1628 रुपये होते हैं।
यदि एक स्टूडेंट केलिए हॉस्टल और अन्य दूसरी फीस की बात करें तो इसमें हॉस्टल फीस 990 रुपये, जिमखाना फीस 220 रुपये, पॉट फंड 1,320 रुपये, इलेक्ट्रिसिटी चार्ज 198 रुपये, मेस सिक्योरिटी (रिफंडेबल) 500 रुपये और हॉस्टल सिक्योरिटी (रिफंडेबल) 1,000 रुपये है। कुल मिलाकर आप पूरा खर्चा 4,228 रूपये का आएगा। जो की कनाडा की फीस के मुकाबले भारत में मेडिकल एजुकेशन बहुत कम है।
यह भी पढ़ें : इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए Top 5 Highest Paying Jobs करियर, सैलरी पैकेज जानकर चौंक जाएंगे
कितनी सैलेरी मिलती है भारत और कनाडा के डॉक्टर को?
भारत और कनाडा की औसतन सालना सैलरी की देखा जाये तो इसमें बहुत अंतर है। जॉब बैंक के मुताबिक, कनाडा में जहाँ डॉक्टर्स को तकरीबन सालाना सैलरी 1.43 करोड़ रुपये मिलती है और प्रेशर डॉक्टर्स की सैलेरी प्रतिवर्ष 54 लाख रुपये मिलते है। जब डॉक्टर्स को अच्छा अनुभव हो जाता है तब 2.77 करोड़ रुपये सालाना पैकेज मिलता है।
इसके दूसरी तरफ भारत की बात करें यह प्रेशर MBBS ग्रेजुएट्स को हर महीने 25 हजार से 70 हजार रुपये सैलेरी मिलती है साथ अनुभव डॉक्टर्स को हर महीने 15 लाख रूपये मिलती है। ऐसे में भारत में सीनियर डॉक्टर्स की सैलरी 3 लाख रुपये महीने तक मिलती है।




