Monday, 1 December 2025
Trending
टेक्नोलॉजी

Made In India Ulaa Browser क्यों है खास? जानिए इसके 5 धांसू फीचर्स जो Chrome को पीछे छोड़ते हैं

Made In India Ulaa Browser
Made In India Ulaa Browser

Made In India Ulaa Browser: भारत में आज के समय डिजिटल तकनीक के जरिये दुनिया तेज़ी से बदल रही है। अभी के समय डिजिटल तकनीक केवल स्मार्टफोन और ऐप्स तक ही सीमित नहीं है बल्कि इंटरनेट ब्राउज़र्स के क्षेत्र में भारत और भारतीय कंपनियां अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवा रही है। इंटरनेट ब्राउज़र्स के क्षेत्र में Ulaa Browser भी नाम है जिसे भारतीय कंपनी Zoho Corporation ने बनाया है। यह ब्राउज़र “Made In India” होने के साथ पूरी तरह से सुरक्षित है।  आज के समय यह ब्राउज़र सुरक्षा, स्पीड और प्राइवेसी को लेकर दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय ब्राउज़र Google Chrome को अच्छी-खासी टक्कर दे रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आइये जानते है इस लेख में Made In India Ulaa Browser क्यों है खास? साथ ही इसके 5 धांसू फीचर्स जो Chrome को पीछे छोड़ते हैं।

विज्ञापन नहीं दिखेंगे Ulaa ब्राउजर में

Ulaa Browser की सबसे खास बाथ यह है की इसमें किसी तरह के कोई विज्ञापन नहीं दिखेगे। विज्ञापन नहीं होने से आप वेबसाइट को आराम देख और जरुरी कार्य कर सकते है। इस ब्राउज़र में इन-बिल्ट ऐड ब्लॉकर दिया है जिससे विज्ञापन दिखाई नहीं देते है। इस फीचर के दिए होने से ब्राउज़र में वेब पेज जल्दी खुलता है और ब्राउजिंग अनुभव पहले से अधिक स्मूद हो जाता है। एक तरह Chrome Browser से ऐड हटाने के लिए एक्सटेंशन इंस्टॉल करने पड़ते हैं लेकिन Ulaa में ऐड हटाने की सुविधा पहले से दी गई है। Ulaa Browser दूसरे अन्य ब्राउजरों की तुलना में 20 से 30% तेज गति से कार्य करता है।

यह भी पढ़ें : iPhone भी रह जाएगा पीछे! 2025 से BSNL Satellite Phone बिना सिग्नल के करेगा कॉल, कीमत हैरान कर देगी

ट्रैक नहीं करने के साथ Privacy का पूरा ध्यान 

Ulaa Browser में यूज़र की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है यह इसका एक तरह से अनोखा फीचर है। जहाँ Google Chrome यूजर की सर्च हिस्ट्री, वेबसाइट डेटा के साथ ब्राउज़िंग पैटर्न को भी ट्रैक करता है लेकिन Ulaa ऐसा बिलकुल भी नहीं करता है।  साथ ही आपकी Privacy का ध्यान रखते हुए किसी को भी डेटा शेयर नहीं करता है। Privacy का पूरा ध्यान रखने की वजह से यूजर की ऑनलाइन पहचान पूरी तरह सुरक्षित रहती है।

यह ब्राउज़र कुछ इस तरह डिज़ाइन किया है कि यह थर्ड पार्टी, ऐड ट्रैकर और फिंगरप्रिंटिंग टेक्नोलॉजी को ब्लॉक कर देता है। इससे यूजर को यह फायदा मिलता है कि अपने अन्तर ब्राउज़र करते समय तब आपकी जानकारी किसी विज्ञापन कंपनी या वेबसाइट तक नहीं पहुंच पाती है।  यूजर कि प्रवासी का ध्यान रखने के वजह से Ulaa को “Privacy Lovers का Browser” कहा जाता है।

यूजर के अनुसार Multiple Modes का धांसू फीचर 

Ulaa में यह एक शानदार और धांसू फीचर है, जिसमें कई तरह के Multiple Modes की सुविधा दी गई है। इसमें यूजर अपनी जरूरत के अनुसार ब्राउज़िंग का अनुभव आसानी से बदल देता है। 

  • Personal Mode: यह मोड्स उन सामान्य यूज़र्स के लिए, जो रोज़ाना की ब्राउज़िंग करते है। 
  • Kids Mode: यह मोड बच्चों को ध्यान में रखते हुए दिया है, जो की एक सुरक्षित मोड है। 
  • Developer Mode: यह मोड वेब डेवलपर्स के लिएदिया है, जिसमें डेवेलपर्स आसानी से टेस्टिंग और कोड एनालिसिस कर सकते है। 
  • Work Mode: ऑफिस या बिजनेस यूज़र्स के लिए दिया है, जिसमें यूजर के प्रोडक्टिविटी टूल्स और टास्क मैनेजमेंट करना आसान हो जाता है।

Made In India Ulaa Browser में है बेहतर परफॉर्मेंस

Made In India Ulaa Browser लाइटवेट है। लाइटवेट होने से यह यूजर के सिस्टम के बहुत कम CPU और RAM का इस्तेमाल करता है। इसका स्ट्रक्चर ऑप्टिमाइज्ड कोडिंग में होने से Ulaa को पुराने या कम स्पेसिफिकेशन वाले कंप्यूटरों में भी आसानी से चलाया जा सकता है। यदि यूजर Chrome का उपयोग करता है तो उसका सिस्टम RAM का अधिक उपयोग करेगा जिससे सिस्टम की स्पीड कम हो जाएगी। Ulaa Browser वेब पेज को ताज गति से लोड करवाने के साथ स्मूद चलना और ब्राउजिंग करते समय अपने सिस्टम को हैंग नहीं होने देता है। 

Ulaa Browser का साफ-सुथरा और आसान इंटरफेस

इस Made इन India Ulaa Browser का इंटरफेस काफी सुंदर और आकर्षित करने वाला है। कंपनी इसकी डिज़ाइन मिनिमल और यूजर फ्रेंडली रखी है। इसमें बुकमार्क मैनेज करना, हिस्ट्री देखना, टैब्स स्विच करना या वेबसाइट सेव करना ये सब कार्य एक डैम आसान और और व्यवस्थित तरीके से अपने हिसाब से किया जा सकता है। Google Chrome का उपयोग करने में बुकमार्क करना थोड़ा कठिन है वहीं इस भारतीय ब्राउज़र में सबकुछ क्लियर और सहज दिखाई देता है। यह ब्राउज़र सिंपल होने के साथ-साथ प्रोफेशनल्स है जो आम यूजर्स के उपयोग के लिए बिलकुल सही है।

यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन चार्जर ज्यादातर सफेद ही क्यों होते हैं? इसके पीछे का कारण 99% लोगों को नहीं पता, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

निष्कर्ष

इस Made In India Ulaa Browser के आने से Google Chrome पर निर्भरता कम होगी। Ulaa में कुछ नया करने को मिलेगा और यह भारतीय टेक्नोलॉजी का शानदार उदाहरण है। जो यूजर की जरूरत के अनुसार बनाया है जैसे सुरक्षा, प्राइवेसी और स्पीड।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *