Monday, 1 December 2025
Trending
टेक्नोलॉजी

Zepto Fastest Sale Ever 2025: Zepto भारत की एक क्विक-कॉमर्स कंपनी है, इसकी सेल में प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स सस्ते मिल रहे है जानिए शानदार डील्स

Zepto Fastest Sale 2025
Zepto Fastest Sale 2025 (Photo: cdn.dribbble)

Zepto Fastest Sale Ever: Zepto ने भारत में स्वयं के Fastest Sale Ever का दूसरा एडिशन पेश किया है जो 11 सितंबर से चालू हुआ है। Zepto की सेल में 90% तक की छूट मिल रही है ये छूट गैजेट्स फैशन होमवेयर ब्यूटी न्यूट्रिशन टॉयज और फेस्टिव एसेंशियल्स पर है। इसमें बैंक ऑफर्स भी मौजूद है, जिसमें यूजर्स को No-Cost EMI और इंस्टेंट डिस्काउंट जैसे फायदे दिए जा रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Zepto भारत की क्विक-कॉमर्स कंपनी है, जो Mobile App के माध्यम से हमारी रोजाना की जिंदगी में जरूरत वाले सामान जल्दी से डिलीवर करती है। इसकी सेल में प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स सस्ते मिल रहे है। Zepto भारत में अपने Fastest Sale Ever का दूसरा एडिशन की शुरुआत की गई है। इसकी शरुआत हाल ही में 11 सितम्बर 2025 से हुई है और इस सेल में छोटे उपकरण, फैशन, होमवेयर, ब्यूटी, न्यूट्रिशन, टॉयज और फेस्टिवल एसेंशियल्स में 90% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही दूसरे तरह के फ़ायदे भी दिए जा रहे है।

डिस्काउंट पाने के लिए योग्य बैंक कार्ड से खरीददारों को नो-कॉस्ट EMI और इंस्टैंट डिस्काउंट जैसे अतिरिक्त फ़ायदे भी मिल सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको बता दें कि Amazon और Flipkart अपनी-अपनी सेल इवेंट्स 23 सितंबर से शुरू करने वाले है। 

Zepto Fastest Sale Ever की शानदार लेन-देन

इस एडिशन की शुरुआत 11 सितम्बर से हुई है जो त्योहारों के सीजन से पहले ही इसकी शुरुआत की है। इस समय Zepto ने एक सेल पेश किया है, जिसके अंदर निजी उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत कई प्रोडक्ट्स में 90% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Zepto Fastest Sale Ever में ग्राहक Apple के AirPods 4 सिर्फ 9,999 रूपये में और BoAt के Airdrops Primo 699 रूपये में खरीद सकते है। कंपनी के एक रिप्रेजेंटेटिव ने Gadgets 360 को बताया कि, इस सेल में Apple, OnePlus, Oppo, Nothing, Boat, Noise, JBL और Philips जैसे बड़े ब्रांड्स के डिस्काउंटेड प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं।

जबकि भारत में AirPods 4 (Without ANC) सितंबर 2024 में ₹12,900 में लॉन्च हुए थे और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन वाले AirPods 4 की लॉन्च कीमत 17,900 रुपये रखी गई थी।

Zepto ने कौन-कौन से बैंको के साथ पार्टनरशीप की 

Zepto Fastest Sale में ICICI, IDFC, HDFC, Bank of Baroda और RBL जैसे बैंको के साथ पार्टनरशिप की है, जिसमें उपयोगकर्ता को 5,000 रूपये की अतिरिक्त छूट और No-Cast EMI का विकल्प भी मिलेंगे। Zepto Fastest Sale Ever में टॉप स्पेंडर्स को The Ordinary, Clinique और M.A.C. जैसे ब्यूटी हैम्पर्स, Zuck हैम्पर्स और Asian द्वारा स्पॉन्सर्ड MS धोनी-साइन्ड बेट्स देंगे। इसमें boAT स्पीकर्स skullCANDY हेंडफोन्स ये रिवार्ड्स भी शामिल किये गए है। 

निष्कर्ष

Zepto इंडिया की एक क्विक-कॉमर्स कंपनी है, जो Mobile Application के माध्यम से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी सामान को जल्दी से डिलीवर करता है। इसकी सेल में प्रोडक्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स सस्ते मिल रहे है । Zepto ने भारत में अपने Fastest Sale Ever का दूसरा एडिशन की शुरुआत की है, इसकी शुरआत 11 सितम्बर 2025 से हुई है।

Zepto ने अलग-अलग बैंको के साथ पार्टनरशिप करके अच्छे ऑफर्स दिए है। इस सेल में छोटे उपकरण, फैशन, होमवेयर, ब्यूटी, न्यूट्रिशन, टॉयज और फेस्टिवल एसेंशियल्स में 90% का डिस्काउंट मिल रहा है जो किसी भी e-Commerce कंपनी के लिए बड़ी बात है। ये सेल त्योहारों के सीजन शुरू होने से पहले ही अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट की शुरुआत की है।

इसमें Apple, Oppo, Nothing, OnePlus, Boat, JBL और Phillips जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स भी डिस्काउंट में शामिल किये गए है, जो लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के द्वारा आयोजित होगी।इसमें खरीदारों के लिए आकर्षक सौदे और लाइटनिंग-फ़ास्ट डिलीवर के वादे भी किये है और इसमें बैंक कार्ड्स का यूज़ करने पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI और instant Discount जैसे अतिरिक्त फायदे मिलते है। इस App से आपको आपकी हर जरूरत का सामान जल्दी से आपके घर या अन्य दूसरी जगह डिलीवर हो जाता है।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *